राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। नए बस स्टैंड राजनांदगांव में मारपीट की गंभीर घटना पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। वहीं घटनास्थल से पेट्रोलिंग गाड़ी में प्रार्थी को गाड़ी में हास्पिटल पहुंचाकर इलाज कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय ब्राह्मणपारा निवासी प्रार्थी मनीष तिवारी के साथ आरोपी टुकेश नेताम उर्फ बाबू 19 वर्ष निवासी पेंड्री अटल आवास द्वारा बस से हटने की बात पर बेवजह गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी दी गई तथा नीचे रखे लोहे के टंगिया से 6-7 बार जानलेवा हमला किया गया। हमले में प्रार्थी के सिर एवं दाहिने हाथ की कलाई में चोंट आई।
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आहत को हास्पिटल पहुंचाया गया। इसके बाद थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते एवं आरोपी के आपराधिक प्रवृत्ति को दृष्टिगत रखते टीम बनाकर आरोपी के सभी ठिकानों पर दबिश दिया गया। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया (बांस का बेट लगा हुआ) समक्ष गवाहों की उपस्थिति में जब्त कराया। आरोपी का कृत्य गंभीर एवं अजमानतीय होने से आरोपी को 7 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में मारपीट के आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं।


