राजनांदगांव
राजनांदगांव, 8 जनवरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 19 पौवा देशी शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई करते एक आरोपी को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखने एवं बिक्री के लिए रखने के आरोप में पकड़ा गया। 6 जनवरी को रात्रि लगभग 11 बजे कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजीव मालेकर को मुखबीर से सूचना मिली कि मठपारा तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब बिक्री के लिए रखे हुए हैं। सूचना की तस्दीक के लिए पेट्रोलिंग पार्टी एवं गवाहों के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम योगेश मंडावी 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 25 मठपारा राजनांदगांव बताया। उसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखी 19 पौवा शोले देशी मदिरा कुल कीमती लगभग 1520 रुपए की अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर अपराध क्रमांक 26/2026 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।


