राजनांदगांव

अद्र्धवार्षिक परीक्षा में कम परिणाम वाले बोरी और भेड़ीकला स्कूलों का कलेक्टर ने किया दौरा
09-Jan-2026 5:51 PM
अद्र्धवार्षिक परीक्षा में कम परिणाम वाले बोरी और भेड़ीकला स्कूलों का कलेक्टर ने किया दौरा

शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
कलेक्टर जितेन्द्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता को परखने तथा अद्र्धवार्षिक परीक्षा में कम परिणाम वाले राजनांदगांव विकासखंड के हायर सेकंडरी स्कूल बोरी और भेड़ीकला का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते  कहा कि पढ़ाई का कार्य बहुत आसान कार्य है। पढ़ाई करने के लिए बहुत विकल्प है। कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। दृढ़ इच्छा शक्ति से ध्यान केन्द्रित करने पर कठिन लगने वाले विषय भी आसान हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने जीवन को सही दिशा देने और समाज में परिवर्तन लाने पढ़ाई बहुत जरूरी है। पाठ्यक्रम पूर्ण होने पर उसके प्रश्नों को बार-बार अभ्यास करने से सफलता जरूर मिलेगी। गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी जैसे विषयों पर विशेष तौर पर ध्यान देते मेहनत करें।

उन्होंने कहा कि असफलता से ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई करने के लिए विकल्प बहुत सारे हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रश्न समझ में नहीं आ रहे उसे शिक्षकों और ऑनलाईन के माध्यम से हल कर सकते हैं। स्कूल से घर जाने के बाद पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के लिए अभ्यास एवं निरंतरता जरूरी है। उन्होंने शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को नियमित रूप से पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्रों को अभ्यास कराने निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी बच्चों को कड़ी मेहनत करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व वर्षो के सभी प्रश्नों को लगातार अभ्यास करें जिसके अच्छा परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में डरना नहीं है। मोबाईल फोन से दूर रहने कहा। इस अवसर पर डीएमसी सतीश ब्यौहारे, सीईओ जनपद पंचायत  मनीष साहू, फैज मेमन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट