राजनांदगांव

जिले में 9 लोक सेवा केन्द्र का संचालन
09-Jan-2026 5:54 PM
जिले में 9 लोक सेवा  केन्द्र का संचालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जनवरी।
 राज्य शासन द्वारा नागरिकों को शासकीय दस्तावेजों उपलब्ध कराने तथा दस्तावेजों में आवश्यक सुधार कार्य करवाने छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (लोक सेवा केन्द्र) की स्थापना की गई है। जिले में 9 लोक सेवा केन्द्र का संचालन हो रहा है। इसके अंतर्गत जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट), नगर निगम राजनांदगांव, तहसील कार्यालय राजनांदगांव, तहसील कार्यालय डोंगरगांव, जनपद पंचायत डोंगरगांव, तहसील कार्यालय छुरिया, तहसील कार्यालय डोंगरगढ़, तहसील कार्यालय घुमका, तहसील कार्यालय लालबहादुर नगर में लोक सेवा केन्द्र संचालित हो रही है।
लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, व्यापार लाईसेंस, सभी प्रकार पेंशन सेवायें, संपत्ति नामांतरण (नगरीय क्षेत्र), नल कनेक्शन, सुचना का अधिकार, भूमि उपयोग की जानकारी सहित 76 प्रकार की सेवायें लोक सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्रदान की जा रही है। जिसमें सभी सेवाओं के लिए अलग अलग समय सीमा निर्धारित है। जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में माह अप्रैल 2025 से अब तक 137080 आवेदनों में से 123064 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जिसमें डोंगरगांव से 21053, डोंगरगढ़ से 18419, कुमरदा से 12456, घुमका से 9790, लाल बहादुर नगर से 9826 एवं राजनांदगांव से 30422 नागरिक लाभान्वित हो चुके है।
----------


अन्य पोस्ट