राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। मोहला-मानपुर जिला के अं. चौकी स्थित एकलव्य छात्रावास में एक छात्रा ने फिनाइल पीकर जान देने की असफल कोशिश की है। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि छात्रा ने सहपाठियों के चिढ़ाने से क्षुब्ध होकर फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास करने कदम उठाया था। इधर छात्रा के फिनाइल पीने की घटना के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की है। छात्रा की स्थिति खतरे से बाहर है। अं. चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने छात्रा के फिनाइल पीने की अस्पताल से जानकारी मिलने की पुष्टि की है। पुलिस मेमो के आधार पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की उम्र 16 साल है, जो एकलव्य आवासीय स्कूल में पढ़ती है। मिली जानकारी के अनुसार उसे कुछ सहपाठी ही चिढ़ा रहे थे, जिससे हतोत्साहित होकर उसने परिसर में रखे फिनाइल को पी लिया। कुछ देर में छात्रा को उल्टी हुई और वह बेसुध होने लगी, जिसे देखते उसे चौकी अस्पताल ले जया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव रिफर किया गया। छात्रा की स्थिति को खतरे से बाहर बताई गई है। इधर एकलव्य स्कूल में छात्राओं को हो रही दिक्कतों को लेकर भी कई शिकायतें सामने आ चुकी है, लेकिन स्कूल प्रबंधन व प्रशासन गंभीर नहीं है।


