राजनांदगांव

11 से राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा 17 वर्ष के 1006 प्रतिभागी होंगे शामिल
10-Jan-2026 4:27 PM
11 से राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा  17 वर्ष के 1006 प्रतिभागी होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 जनवरी। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कल 11  से 15 जनवरी तक दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित किया गया है। प्रतियोगिता में देश के 36 राज्यों एवं संस्थाओं की बास्केटबॉल (बालक-बालिका 17 वर्ष) टीमों द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जाएगा।

69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का 11 जनवरी को सुबह 10 बजे दिग्विजय स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि महापौर  मधुसूदन यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष  नीलू शर्मा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अध्यक्ष सचिन बघेल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख, कृषि ऊपज मंडी समिति पूर्व उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, सभापति शिक्षा समिति नगर पालिक निगम आलोक श्रोती उपस्थित रहेंगे।

 

69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का 15 जनवरी को सुबह 11 बजे दिग्विजय स्टेडियम में समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय व अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत किरण रविन्द्र वैष्णव द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगेशदत्त मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  किरण साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिमा चन्द्राकर, राजगामी संपदा न्यास पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, राजगामी संपदा न्यास पूर्व अध्यक्ष रमेश पटेल उपस्थित रहेंगे।

इन राज्यों के प्रतिभागी होंगे शामिल-प्रतियोगिता में देश के आंध्रप्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, उडि़सा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, मेजबान छत्तीसगढ़ राज्यों के अलावा सीबीएसई डब्ल्यूएसओ, सीबीएसई, सीआईएससीई, डीएवी, आईबीएसएसओ, आईपीएससी, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति, विद्याभारती के बास्केटबॉल 17 वर्ष में 429 बालक एवं बास्केटबॉल बालिका 17 वर्ष में 402 सहित कुल 1006 प्रतिभागी शामिल होंगे। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


अन्य पोस्ट