राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। भिलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव ने बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे। उनके आगमन पर नेशनल हाईवे स्थित ग्राम टेडेसरा में विशु अजमानी के साथ शुभम कसार, सागर ताम्रकार, तौसीफ गोरी, हर्षिल हनी, अभि गुप्ता, अंशल श्रीवास्तव, रोशन परिहार एवं जीवेश सिन्हा सहित स्थानीय युवाओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। युवाओं ने विधायक देवेंद्र यादव का अभिनंदन किया तथा उनसे संक्षिप्त भेंट की।
स्वागत के पश्चात विधायक देवेंद्र यादव का काफिला ग्राम पदुमतरा के लिए रवाना हुआ। उनके साथ प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस मानव देशमुख तथा स्वागत में शामिल सभी कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहे। पदुमतरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में विधायक देवेंद्र यादव ने सहभागिता की और कथा स्थल पहुंचने पर आयोजक समिति एवं श्रद्धालुओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। विधायक देवेंद्र यादव ने कथा व्यास आचार्य पं. युवराज पांडेय महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने आयोजन की सराहना करते कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को जोडऩे का कार्य करते हैं और आपसी सद्भाव को मजबूत करते हैं। कथा आयोजन में पदुमतरा सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।


