बलौदा बाजार

बलौदाबाजार आगजनी: छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री हिरासत में
11-Jan-2026 2:52 PM
 बलौदाबाजार आगजनी: छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 जनवरी।
बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में पुलिस ने छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव और प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश वर्मा को हिरासत में लिया है। पुलिस की ओर से इस संबंध में अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पदाधिकारियों को शनिवार रात हिरासत में लिया गया। बताया गया है कि अजय यादव छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जबकि दिनेश वर्मा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हैं।

पुलिस लाइन स्थित आजाक थाना और सिटी कोतवाली थाना के आसपास पुलिस बल की तैनाती देखी गई। कोतवाली थाना के सामने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना के कार्यकर्ता भी एकत्रित हुए।

उल्लेखनीय है कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में प्रदर्शन के दौरान तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। यह प्रदर्शन गिरौदपुरी से लगे महकोनी स्थित अमर गुफा में जोड़ा जैतखाम काटे जाने की घटना और उससे संबंधित पुलिस कार्रवाई के विरोध में किया गया था। प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय, संयुक्त कार्यालय और तहसील कार्यालय को नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा कई सरकारी और निजी वाहनों में भी आग लगाई गई थी।

इस मामले में सिटी कोतवाली थाना बलौदाबाजार में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई थीं। पुलिस के अनुसार, अब तक 200 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। कई मामलों में चालान पेश किए जा चुके हैं और कुछ मामलों में न्यायालयीन प्रक्रिया जारी है।

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चंद्रकांत यदु ने कहा कि अजय यादव और दिनेश वर्मा को हिरासत में लेने की सूचना उन्हें बाद में मिली। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के संबंध में संगठन को पूर्व में कोई जानकारी नहीं दी गई।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई और स्थिति को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट