बलौदा बाजार

डॉ. जे के आडिल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ
12-Jan-2026 10:29 PM
डॉ. जे के आडिल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 12 जनवरी। डॉ. जे. के. आडिल चैंपियंस ट्रॉफी, पावर्ड बाय चैंबर ऑफ कॉमर्स भाटापारा के अंतर्गत मिलन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ भाटापारा के कल्याण क्लब मैदान में हुआ। यह आयोजन शहर में खेल भावना को बढ़ावा देने एवं युवा खिलाडिय़ों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर किया गया, जिसके पश्चात उद्घाटन सद्भावना मैच खेला गया।

 उद्घाटन अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर से प्रदेश कोषाध्यक्ष निकेश बरडिय़ा, मंत्री प्रशांत गुप्ता, मंत्री राजेंद्र पारेख विशेष रूप से उपस्थित रहे। वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीचंद छाबडिय़ा, भाटापारा इकाई अध्यक्ष गुरमुख गंगवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविंदानी,अमरजीत सिंह सलूजा उपाध्यक्ष भाटापारा इकाई, मुकेश थारानी, प्रह्लाद लछवानी, बलवंत सिंह सलूजा, सुरेश गोडवाणी, मुकेश सोनी, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रदेशाध्यक्ष एच.आर. ज्वैलर्स संचालक लक्ष्मी नारायण सोनी, अभिषेक मोदी, वरिष्ठ समाजसेवी अरुण बंटी छाबड़ा, डॉ. विकास आडील एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उद्घाटन सद्भावना मैच छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं भाटापारा समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों के टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। चांदी के सिक्के से टॉस हुआ। टॉस जीतकर भाटापारा चैंबर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन टीम मात्र 55 रनों पर सिमट गई। जवाब में प्रदेश टीम के खिलाड़ी राजू कंचवानी, निकेश बरडिय़ा एवं टीम ने मात्र दो ओवर में 56 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

उन्होंने कहा कि इस क्लब और आयोजन के माध्यम से उन्हें अपने बचपन की यादें ताज़ा हो गईं और यह पल उनके लिए सदैव स्मरणीय रहेगा। आयोजन समिति की ओर से मिलन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सलूजा ने उपस्थित सभी अतिथियों, खिलाडिय़ों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

अमरजीत सलूजा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 71,000 एवं द्वितीय पुरस्कार 31,000 रखा गया है। साथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन सहित कई अन्य विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।

 यह रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी दिनों में रोमांचक मुकाबलों के साथ आगे बढ़ेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की कई टीमें भाग लेंगी। आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। रोजाना मैच देखने रोज 7.00बजे जुट रही हजारों की संख्या में भीड़ ।

 

 

 

 

 


अन्य पोस्ट