बलौदा बाजार

बलौदाबाजार विस प्रीमियम लीग के दूसरे दिन 6 मैच खेले गए
12-Jan-2026 3:46 PM
 बलौदाबाजार विस प्रीमियम लीग के दूसरे दिन 6 मैच खेले गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 12 जनवरी। बलौदाबाजार विधानसभा प्रीमियम लीग के दूसरे दिन बलौदाबाजार ग्रामीण मंडल का पौसरी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के खेल के दिवस कुल 6 मैच खेले गए।

में पहला मैच लटुआ व धवई ,दूसरा मैच ढनढनी व भद्रापाली, तीसरा लटुआ व भद्रापाली जिसमें लटुआ की टीम ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया दिन का चौथा मैच करमदा व अर्जुनी पांचवा मैच ढाबाडीह व सोनाडीह के बीच खेला गया जो मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।

 सुपर ओवर में सोनाडीह की टीम ने जीत एवं सोनाडीह का दूसरा मैच जो दिन का छठवां मुकाबला था करमदा के साथ बराबरी पर समाप्त हुआ।

इन मैच के सुपर ओवर में भी सोनडीह की टीम विजेता बनी एवं क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका अगला मुकाबला लटुआ के साथ होगा। आज के दिन में बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट