मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल हुए विधायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 5 मई। एक कहावत है कि मकान बना कर देख लो या शादी करा कर देख लो। आज महंगाई की बढ़ती मार ने लोगों की कमर ढीली कर दी है। वहीं अब सामूहिक विवाह की ओर लोगों का बढ़ता झुकाव को देखते हुए इस ओर अब सभी समाज को आगे आने की जरूरत है। विधायक इंद्र साव ने सिंगारपुर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होते हुए उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि आज की बढ़ती महंगाई को देख इस योजना का लाभ प्रत्येक समाज को उठाने की आवश्यकता है,जिसके लिए समाज प्रमुखों को सामने आने की जरूरत है। विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमें प्रत्येक माता-पिता अपनी हैसियत के अनुसार अपने बच्चों को इस बंधन में बांधकर अपना फर्ज और दायित्व पूरा करते है,वही अब इस दिखावटी दुनिया के विकराल स्वरूप ने विवाह को इतना खर्चीला बना दिया है,जिससे माता-पिता के सामने आर्थिक संकट आड़े आ जाता है, ऐसे दिखावे की दुनिया से हमें हटकर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है जिससे कि प्रत्येक माता-पिता आर्थिक बोझ से बचकर अपने बच्चों को विवाह हंसते हुए बिना किसी ऋण के कर सके।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में श्री साव ने ग्राम सिंगारपुर में नव दाम्पत्य में प्रवेश करने वाले 14 जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया तथा उन्हें भेट देते हुए नव दाम्पत्य जीवन प्रवेश पर बधाई और शुभकामना दी। इस योजना में शामिल जोड़ों को शासन की ओर से नकद राशि सहित अन्य सामग्री प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर जनपद सदस्य सुन्दर साहू, मीना वर्मा, मावली मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी संजय अग्रवाल, दीनदयाल साहू, हरिनारायण दुबे, प्रदीप अग्रवाल, पन्नालाल साहू, किशोर गुप्ता, सरोज अग्रवाल,रवि वैष्णव, महिला बाल विकास अधिकारी बीना राय, विभाग के अधिकारी,कर्मचारी, नितीश साहू, सत्यजीत शेंडे, जीत साव, सहित विवाह में शामिल होने आए घराती बराती तथा ग्राम सिंगारपुर के प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित थे।