बलौदा बाजार
बलौदाबाजार वनमण्डल के सभी परिक्षेत्रों में 21 तक सर्वे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 जनवरी। वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशानुसार एवं अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य कृषानू चन्द्राकार के नेतृत्व में अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2026 सर्वे कार्य मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया है। यह सर्वे 13 से 21 जनवरी तक बलौदाबाजार वनमण्डल अंतर्गत सभी परिक्षेत्रों में निर्धारित वैज्ञानिक पद्धतियों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य बाघ एवं अन्य प्रमुख वन्यजीव प्रजातियों की उपस्थिति, उनके आवासीय संकेतों तथा जैव विविधता से संबंधित आंकड़ों का व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक रूप से दस्तावेजीकरण करना है, ताकि भविष्य में वन्यजीव संरक्षण, प्रबंधन रणनीतियों एवं दीर्घकालिक संरक्षण योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
सर्वे कार्य में बलौदाबाजार वनमण्डल के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी, प्रशिक्षु ए.सी.एफ., प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल, वनकर्मी एवं फील्ड स्टाफ सक्रिय रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही सर्वे की गुणवत्ता और व्यापकता को मजबूत करने हेतु गुरुघासी दास विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा शासकीय महाविद्यालय, लवन से जुड़े वॉलंटियर्स भी सहभागिता कर रहे हैं। सर्वेक्षण के दौरान निर्धारित ट्रांजैक्ट रूट, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष संकेतों के आधार पर रिकॉर्डिंग, डेटा संग्रहण, मैपिंग एवं रिपोर्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जिससे क्षेत्रवार सटीक एवं विश्वसनीय आंकड़े प्राप्त हो सकें। यह पहल न केवल वन्यजीव संरक्षण को मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि अभ्यारण्य एवं वन क्षेत्रों के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन उपलब्ध कराएगी।


