छत्तीसगढ़ » सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 नवंबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बिना कोई केक काटे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वच्छता दीदीयों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वच्छता दीदीयों के पैर धोकर उनका सम्मान किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में अम्बिकापुर शहर की स्वच्छता दीदीयां मौजूद रहीं। लक्ष्मी राजवाड़े को शुभकामना देने सैकड़ों की संख्या में लोग पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में पहुंचे हुए थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 नवंबर। सरगुजा पुलिस ने सुभाषनगर स्थित किराये के 2 मकानों में चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों मे चोरी किया गया 2 गैस सिलेंडर, एक सिलाई मशीन, घरेलू सामान एवं एक ट्रॉली बैग कपड़े सहित बरामद किये गए।
गांधीनगर अंतर्गत चोरी के दो प्रकरणों में प्रार्थिया दीपमाला तिर्की एवं अनुकम्पा एक्का साकिन सुभाषनगर गांधीनगर ने 7 नवंबर को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 5 एवं 6 नवंबर को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थियों के किराये के मकान मे अंदर घुसकर गैस सिलेंडर कुल 2 नग, सिलाई मशीन 01 नग एवं घरेलू सामान एवं 01 ट्रॉली बैग कपडे सहित कुल किमती लगभग 25000/- रुपये की चोरी कर ले गया हैं। प्रार्थियों के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर मामले के संदेहियों की धरपकड़ कर पूछताछ की। आरोपियों द्वारा अपना नाम रमेश सिदार सुभाषनगर गांधीनगर,अक्षय पटेल सिलसिला चौकी रघुनाथपुर हाल मुकाम गांधीनगर सब्जी बाजार के पास थाना गांधीनगर का होना बताया।
पूछताछ में दोनों किराये के मकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपियों की निशानदेही पर 2 गैस सिलेंडर, एक सिलाई मशीन, घरेलू सामान एवं एक ट्रॉली बैग कपड़े कीमती लगभग 25000/-बरामद किये गए हंै। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
लखनपुर, 10 नवंबर। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला बगडेवा की सहायक शिक्षक एलबी फऱीदा अख्तर एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेतरा के पुष्पा सिंह, उमेश कुमार कुशवाहा को सत्र 2024 का शिक्षा दूत सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
यह सम्मान अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्थापना दिवस पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और अन्य विशिष्ट अतिथियो की उपस्थिति में कृषि मंत्री रामविचार नेताम के हाथों प्रदान किया गया। पुरस्कार के सम्मान पत्र सहित 5000 रुपये का चेक भी प्रदान किया गया।
फरीदा अख्तर एवं पुष्पा सिंह विकासखंड स्तरीय नवाचारी शिक्षिका है,जो पूर्व में भी वे बहुत ही अच्छे काम कर चुके हैं। वे बच्चों को नवाचार शिक्षा गीत ,संगीत ,कला और अन्य सामाजिक गतिविधियों से जोडक़र शिक्षा देती हैं उनके स्कूल में टीएम मॉडल के कई प्रकार के संकुल स्तरीय प्रदर्शनी हुआ है। यह पुरस्कार पाने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी,बीआरसी दीपेश पांडे ने शुभकामनाएं दी हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी से विधायक अग्रवाल ने की मुलाकात, जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 नवंबर। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के अथक प्रयास से कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 फोरलेन को सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के साथ जल्द ही फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सडक़ कांग्रेस के 83वें अधिवेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए थे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से 20000 करोड़ रुपए की सडक़ परियोजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में सडक़ बनाने की घोषणा की है। इस इस घोषणा में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोरलेन की शामिल था। कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 को फोर लेन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित भारतीय सडक़ कांग्रेस आई आर सी के 83वें अधिवेशन कार्यक्रम में सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से मुलाकात की है।
फोरलेन की स्वीकृति प्रदान होने उपरांत विधायक राजेश अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए उनका आभार जताया है।
गौरतलब है कि पूर्व में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा कटघोरा से शिव नगर और अंबिकापुर तक फोरलेन बनाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।
पत्र को संज्ञान में लेते हुए नितिन गडकरी ने पहले नेशनल हाईवे 130 का सर्वे कराया और रायपुर के आयोजित कार्यक्रम में फोरलेन सडक़ निर्माण कराया जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण कराए जाने घोषणा की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,9 नवंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव परवेज आलम गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की 7 सदस्यों वाली पीठ ने 4-3 से जो फैसला दिया है, वो पूरी तरह से एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को बरकरार रखने के पक्ष को मज़बूत करता है। आज के फैसले ने सुप्रीम कोर्ट के 1967 वाले फैसले को पूरी तरह से नकार दिया है,यह फैसला एएमयू के खिलाफ़ था। आज का दिन हिन्दुस्तान के मुसलमानों और सभी अल्पसंख्यकों के लिए उम्मीद का दिन है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 नवंबर। अंबिकापुर नगर के समीप ग्राम चठिरमा में श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन द्वारा गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 9 बजे से आरंभ हुए इस आयोजन में सरगुजा संभाग से हजारों श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और गौ माता को गुड़, हरा चारा, केला, खीरा आदि खिलाकर सेवा की। परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने उत्सव में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कई दानदाताओं ने गौशाला में दो नए शेड के निर्माण और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए दान देने की घोषणा की।
आयोजन में सरगुजा के सांसद चिंतामणि महाराज भी उपस्थित रहे और उन्होंने गौशाला का भ्रमण किया। श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन के अध्यक्ष हीरालाल गर्ग, उपाध्यक्ष रामनिवास मित्तल,सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल,संरक्षक, संस्थापक और सभी आजीवन सदस्य तथा गौ भक्त इस अवसर पर उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 9 नवंबर। नशीली दवा तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने नशीली टेबलेट कीमती 96 हजार रुपये बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक़ थाना कोतवाली पुलिस टीम को 8 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि विनोद एवं हिमांशु नामक दो संदिग्ध युवक नशीली टेबलेट बिक्री करने के लिए बस स्टैंड भवन के पीछे नीले रंग के ठेला के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौक़े पर पहुंचकर उक्त संदेहियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। संदेहियों द्वारा अपना नाम विनोद, हिमांशु ईमालया दोनों निवासी अम्बिकापुर का होना बताये। दोनों संदेहियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक पन्नी की तलाशी लेने पर कुल 960 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल किमती लगभग 96000/- रुपये जब्त किया गया।
आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखकर ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
अंबिकापुर, 9 नवंबर। कोतवाली पुलिस ने हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कब्जे से नगद 57000/- रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये है।
रानी सती तालाब के पास मेड़ में सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों द्वारा जुआ खेला जा रहा था। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम महेन्द्र गुप्ता उफऱ् सोनू, विकास सोनकर, अर्जुन सिंह, गोपाल नामदेव, प्रशांत सिंह, विजय दास , अर्जुन सोनकर सभी निवासी अम्बिकापुर का होना बताये।
आरोपियों के कब्जे से कुल 57000/- रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते जब्त किये है। आरोपियों का कृत्य सदर धारा का होना पाये जाने से थाना कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ्तार कर मामले मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
कई राज्यों से पहुंचे विषय विशेषज्ञ, ‘सरगुजा क्षेत्र में पर्यटन का वर्तमान परिदृश्य’ पर व्याख्यान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 9 नवंबर। सरगुजा जि़ला मुख्यालय अम्बिकापुर में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के द्वारा पर्यटन के माध्यम से आर्थिक उन्नयन, बलरामपुर जिले के विशेष सन्दर्भ विषय पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन सरगवाँ पैलेस रिसॉर्ट्स में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में 6 नवम्बर को मुख्य अतिथि के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेना जमील सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर, डॉ. पुनीत कुमार राय प्राचार्य शंकरगढ़ महाविद्यालय,एन के सिंह प्रभारी प्राचार्य बलरामपुर, शासकीय महाविद्यालय एवं मनीष यादव प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय राजपुर रहे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रो.राजीव प्रकाश डायरेक्टर आई.आई.टी. भिलाई के द्वारा की गई। इस समस्त कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नितेश कुमार मिश्र हैं, जो पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक हैं ।
इस कार्यक्रम में कई प्रदेशों से विषय विशेषज्ञ आये हैं, इनमें डॉ. प्रशांत सिंह, अमरकंटक विश्वविद्यालय, डॉ अनिल टमटा, अम्बिकापुर के जयेश वर्मा, डॉ. मुकेश सिंह अहिरवार, डॉ. एस बी ओट आदि सम्मिलित हैं ।
इस कार्यशाला में पर्यटन से परिचय, पर्यटन के मूल घटक, विरासत पर्यटन, पर्यटन व्यवसाय, साहसिक पर्यटन, आदिवासी पर्यटन आदि विषयों पर पांच दिनों तक व्याख्यान हो रहे हैं ।
6 नवंबर को पर्यटन से परिचय विषय पर डॉ. श्यामनारायण सिंह, पर्यटन के मूल घटक पर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह,7 नवंबर को पर्यटन व्यवसाय विषय पर डॉ दीपक त्रिपाठी, विरासत पर्यटन पर डॉ. पुनीत राय, साहसिक पर्यटन पर डॉ मुकेश सिंह अहीरवार, आदिवासी पर्यटन विषय पर डॉ. दिनेश कुमार परस्ते का एवं 9 नवंबर को अम्बिकापुर के जयेश वर्मा द्वारा ‘सरगुजा क्षेत्र में पर्यटन का वर्तमान परिदृश्य’ विषय पर व्याख्यान दिया गया।
उत्तराखण्ड से आये डॉ. अनिल कुमार तामता द्वारा आतिथ्य व्यवसाय विषय पर हिमांशु शेखर द्वारा टूर गाइडिंग और एस्कोर्टिंग पर डॉ. प्रशांत कुमार सिंह द्वारा पर्यटन उद्योग में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान दिया गया।
इस कार्यशाला में देश के विभिन्न भागों से विषय विशेषज्ञ आए हैं उनके साथ साथ बलरामपुर, शंकरगढ़ और राजपुर महाविद्यालय के 45 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं, सभी को बलरामपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया गया। यह कार्यशाला विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित है तथा आईआईटी भिलाई से सहयोग प्राप्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,9 नवंबर। ठेका श्रमिकों के एरियर एवं बोनस पर 30 नवम्बर तक भुगतान किये जाने की सहमति बनी। इसके बाद हड़ताल स्थगित कर दिया गया।
ज्ञात हो कि संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) यूनियन के द्वारा गायत्री भूमिगत खदान के ठेका श्रमिकों के एरियर, बोनस सहित 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 14, 15 एवं 16 नवंबर को तीन दिवसीय काम बंद एवं कोयला परिवहन बंद हड़ताल का आह्वान किया था, जिसके परिपेक्ष्य में प्रबंधन द्वारा 7 नवम्बर को संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) के साथ बैठक कर ठेका श्रमिकों की सभी समस्याओं पर चर्चा कर जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन दिया।
बैठक में ठेका श्रमिकों के एरियर एवं बोनस पर 30 नवम्बर तक भुगतान किये जाने की सहमति बनी। इसके पश्चात श्रम संघ के द्वारा प्रबंधन को आंदोलन स्थगित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय महाप्रबंधक अजय कुमार तिवारी, महाप्रबंधक (संचालन) संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसकेपी शिंदे, सहक्षेत्र प्रबंधक (आरजीके) यूएन झा के साथ अनुपम दास कार्मिक प्रबंधक एवं विजय माहकूल सहायक कार्मिक प्रबंधक उपस्थित थे।
श्रम संघ की ओर से बैठक में क्षेत्रीय सचिव का. पंकज गर्ग, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का. आरके द्विवेदी, का. मनोज कुमार, का. सलमान खान के साथ ठेका श्रमिक का. धर्मजीत, का. सोमार साय, का. झमन सिंह, का. राम पुकार देवांगन, का. मुरली धर सिंह, का. बालेश्वर राजवाड़े, का. राजेश यादव, का. श्यामलाल सिंह उपस्थित थे।
कार्रवाई व मांगें पूरी नहीं होने पर 19 को फिर उग्र आंदोलन की चेतावनी
पुलिस से झूमाझटकी, निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद शांत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 9 नवंबर। शुक्रवार को 13 करोड़ की लागत से बन रही प्रतापपुर थाना से चंदौरा सडक़ मार्ग में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने गुणवत्ताविहीन सडक़ निर्माण में पीडब्ल्यूडी ठेकेदार और अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े रहे कि सडक़ निर्माण में अनियमितताओं के कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार की दोपहर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंदौरा हाईवे रोड के किनारे एक आम सभा आयोजित की। इस सभा के बाद रैली निकालकर प्रदर्शनकारी सडक़ निर्माण में गड़बड़ी और घटिया सामग्री के उपयोग का विरोध करते हुए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके साथ ही स्थानीय विधायक पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया गया और सडक़ निर्माण में अनियमितताओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए गए।
चक्काजाम के प्रयास में पुलिस से टकराव
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता चक्काजाम करने के लिए करीब 300 की संख्या में बनारस हाईवे पर निकल पड़े। जैसे ही वे सडक़ पर पहुंचे, पुलिस और प्रशासन ने उन्हें रोकने के लिए कड़ी मेहनत की। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया।
हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बातों को नजरअंदाज करते हुए अपनी मांगों को लेकर सडक़ जाम करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान कई प्रदर्शनकारी गिरते-पड़ते नजर आए।
पुलिस प्रशासन और तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से बार-बार समझाया, लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई तो स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, इंजीनियर और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वे अपना प्रदर्शन समाप्त करें। प्रदर्शनकारी सडक़ की गुणवत्ता की जांच और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
प्रदर्शनकारी मांगों पर अड़े रहे
लगभग दो घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी सडक़ निर्माण के भ्रष्टाचार और गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन ने काफी प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को शांत नहीं किया जा सका। इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला और संभागीय नेताओं ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
अंतत: प्रदर्शनकारियों ने अपनी 5 बिंदुओं पर आधारित मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा और आश्वासन मिलने के बाद अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि सडक़ की गुणवत्ता की जांच की जाए और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेताओं ने इस बात की चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की, तो वे 19 नवंबर को पुन: उग्र आंदोलन और चक्काजाम करेंगे।
प्रदर्शन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय सचिव राजकुमार पोया, जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो, संभागीय प्रवक्ता दीपक मरकाम, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष देवसाय पोया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कवलसाय सरूता, ब्लॉक अध्यक्ष छोटलाल, धर्मजीत पोया ब्लॉक सचिव, कमान सिंह मराबी, देवदास, ममता, कुंती मराबी, चंद्रमिला आयाम, रामसिंह, मेघनाथ आयाम, रामभवन जगते सहित सैकड़ों ग्रामीण भी शामिल हुए।
छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 नवंबर। उदयगामी सूर्य को अघ्र्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। छठघाटों में तडक़े से व्रती महिलाएं पहुंचीं। व्रतियों ने उगते सूर्य को अघ्र्य देकर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। एक दूसरे को छठी मैया का प्रसाद खिलाकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया। पैलेस घाट एवं श्याम घुनघुट्टा घाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया।
अंबिकापुर के सभी छठ घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एक साथ सूर्योपासना की। महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को व्रती महिलाओं ने अघ्र्य दिया। शुक्रवार सुबह उदयगामी सूर्य को अघ्र्य देकर महिलाओं ने निर्जला उपवास का पारण किया।
अंबिकापुर में शंकरघाट, श्याम घुनघुट्टा छठ घाट खर्रा, श्याम घुनघुट्टा छठ घाट उदयपुर ढाब,श्री रामघाट छठ पूजा सेवा समिति, पैलेस तालाब छठ घाट सत्तीपारा, बिशुनपुर तालाब में बड़े स्तर पर छठ पूजन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही नगर के अन्य तालाबों में छठ पूजा का आयोजन किया गया।
छठ घाटों पर जगराता एवं भजन का आयोजन किया गया। पूरी रात घाटों में भक्तिगीत गूंजते रहे। घाटों में रूकने वाले श्रद्धालुओं ने जगराता कर सुबह होने का इंतजार किया एवं उदयगामी सूर्य को अघ्र्य दिया।
श्याम घुनघुट्टा छठ घाट में इस वर्ष भी गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। यहां हजारों की संख्या में व्रतियों ने सूर्योपासना की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट में आयोजित गंगा आरती में शामिल हुए।
छठ महापर्व पर सूर्य मंदिर शंकरघाट, मां महामाया मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दीप जलाए गए एवं सुख, समृद्धि की कामना की गई। सरगुजा अंचल में छठ महापर्व सबसे बड़ा लोकपर्व बन गया है।
संभाग के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज नदी तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने एक साथ सूर्योपासना की।
सूरजपुर में रेण नदी के तट पर सूर्योपासना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। अन्य स्थानों पर भी छठ पूजन के वृहद आयोजन किए गए।
अंबिकापुर, 8 नवंबर। श्री अग्रसेन गौ सेवा सदन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी के अवसर पर गौ-माता के पूजन पर्व के रूप में गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। उत्सव में गौ माता का पूजन, गौ दान,गौ चारा द्वारा तुला दान की व्यवस्था की गई है, साथ ही समस्त गौ माता प्रेमियों के लिए भोजन ( प्रसाद) की उत्तम व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम 9 नवम्बर को प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक गौशाला परिसर, बनारस रोड, चठिरमा,अम्बिकापुर में होगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 नवंबर। नगर में छठ पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। व्रतियों ने शुक्रवार को उगते सूरज को अघ्र्य देकर छठ पूजा सम्पन्न की।
छठ पूजा को सम्पन्न कराने हेतु छठ पूजा समिति के सदस्यों ने अथक मेहनत कर छठ व्रतियों के लिए टेंट पंडाल लगाया गया है। इस बार छठ घाट में पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा लोग छठ पूजा करने छठ घाट पर पहुँचे, वहीं इस वर्ष समिति द्वारा सूर्य पूजा के साथ-साथ गंगा आरती की भी व्यवस्था की गई थी। छठ व्रतियों ने गुरुवार को डूबते सूरज को अघ्र्य दिया एवं शुक्रवार को उगते सूरज को अघ्र्य देकर पूजा सम्पन्न की।
छठ व्रतियाँ चार दिवसीय छठ पूजा में नहाय खाय के साथ इस पूजा में लग जाती हैं। दूसरे दिन खरना पूजा के साथ छठ व्रतियाँ नदी के तट पर जाकर शाम को नहाने के बाद नदी के तट पर घाट बंधन कर गुड़ की खीर बनाकर प्रसाद ग्रहण करती हैं, जिसके बाद वे निर्जला व्रत रहकर गुरुवार छठ पूजा के दिन नदी के तट पर डूबते सूरज को अघ्र्य देकर पूरी रात छठ घाट पर रहने के पश्चात शुक्रवार को उगते सूरज को अघ्र्य देकर अपनी पूजा सम्पन्न की।
इस वर्ष राजपुर में छठ पूजा समिति द्वारा छठ व्रतियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सभी के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया था। छठ घाट पर छठ व्रतियों एवं उनके परिजनों के रुकने के लिए पंडालों की व्यवस्था की गई थी। छठ घाट में सूर्य पूजा के साथ शाम सात बजे गँगा आरती की गई, जहाँ हजारों के संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस वर्ष छठ घाट पर आकर्षक लाइटिंग सहित साउंड सिस्टम की विशेष व्यवस्था की गई थी।
छठ पूजा सम्पन्न कराने हेतु छठ समिति के महेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंह, नीरज तिवारी, नरेश अग्रवाल, आनंद मेहता, भानु प्रजापति, विश्वास गुप्ता, विद्यानंद दुबे, विकाश बंसल, प्रवीण गुप्ता, दीपक सोनी, दुर्गेश जयसवाल, संजीव गुप्ता, सोनू सिंह, रवि सोनी, राजीव गोस्वामी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 8 नवंबर। उदयपुर नगर में छठ महापर्व की भव्यता ने नगरवासियों के दिलों को छू लिया। चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने नदी और तालाब में स्नान कर शुद्ध आहार का सेवन किया। इसके बाद व्रतधारियों ने खरना किया। गुरुवार को डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर पूजा की गई और शुक्रवार को सुबह 6.32 बजे उगते सूर्य को अघ्र्य देकर छठ पूजा का समापन किया गया।
नगर में लगभग 50 से अधिक परिवारों ने पूरे विधि-विधान से छठ पूजा संपन्न की। श्रद्धालुओं ने नदियों और तालाबों के घाटों पर इक_ा होकर सूर्य देवता को अघ्र्य अर्पित किया। घाटों पर व्रतधारियों ने पूजा-अर्चना की, वहीं उनके परिजनों ने ढोल-नगाड़ों के साथ हर्ष और उल्लास मनाया।
रंग-बिरंगी पोशाकों में सजी महिलाओं ने पूजा के पारंपरिक गीत गाए, जिससे घाटों का वातावरण भक्ति से भर उठा। व्रतियों ने पूरी श्रद्धा से पूजा की और व्रत का समापन किया, जिसके बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया।
व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजाम
ग्राम पंचायत उदयपुर ने श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था की थी। घाटों पर टेंट, पंडाल और साउंड सिस्टम की सुविधा की गई थी ताकि भक्तगण आराम से पूजा में शामिल हो सकें। छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उप सरपंच शेखर सिंह देव और प्रताप सिंह के नेतृत्व में जलपान का आयोजन किया गया, जिसमें पेयजल और ताजे फलों की व्यवस्था की गई थी। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई। उप निरीक्षक आभाष मिंज के नेतृत्व में पुलिस बल ने घाटों पर तीनों दिन सक्रियता से निगरानी रखी। पुलिस टीम ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा, जिससे पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सका।
छठ पूजा का महत्व और परंपराएं
छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया की आराधना का पर्व है, जो पूर्वांचल, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के लोगों में विशेष रूप से लोकप्रिय है। यह पर्व चार दिन तक चलता है, जिसमें नहाय-खाय, खरना, डूबते सूर्य को अघ्र्य और उगते सूर्य को अघ्र्य देने की परंपराएं शामिल हैं। श्रद्धालु यह मानते हैं कि सूर्य देव उनके दुखों का निवारण करते हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। छठी मैया को संतान, स्वास्थ्य और जीवन में उन्नति का प्रतीक माना जाता है।
यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था को दर्शाता है, बल्कि प्रकृति के प्रति श्रद्धा का संदेश भी देता है। छठ पूजा का उद्देश्य प्रकृति की ओर लौटने, जल, वायु और सूर्य की महत्ता को समझने और समाज में एकता को बढ़ावा देने का प्रतीक है।
धरना-प्रदर्शन, रैली निकालकर कलेक्टोरेट घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 नवंबर। शुक्रवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में हल्ला बोलते हुए धरना प्रदर्शन किया एवं हुंकार रैली निकाल कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारी मांगे जायज है,सरकार हमारी मांग को पूरी करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित महिला बाल विकास मंत्री एवं सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हमें शासकीय कर्मचारी घोषित करते तक 21000/- मानदेय दिया जाऐ या प्रति वर्ष 10 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए। तत्काल पर्यवेक्षक भर्ती निकाली जाए, कार्यकर्ताओं को 50 प्रतिशत में योग्यता के आधार पर शतप्रतिशत पर्यवेक्षक पद पर पदोन्नत किया जाऐ या 50 प्रतिशत में आयुसीमा की छूट देते हुऐ 45+ वालों को विशेष अंक दिया जाये एवं हमारे विभाग द्वारा परिक्षा ली जाए।सहायिकाओं के मानदेय में कार्यकर्ताओं के मानदेय से 80 प्रतिशत वृद्धि कर दी जाऐ कार्यकर्ता पद पर सहायिकाओं को शतप्रतिशत पदोन्नत दिया जाएँ आयु सीमा का बंधन हटाया जाऐ एवं भर्ती नियम में संशोधन किया जाए। कार्यकर्ता सहायिकाओं को सेवा समाप्ति के बाद 10 लाख एकमुस्त राशि दी जाए।
नियमितीकरण-पंचायती राज के अधीन छत्तीसगढऱाज्य में पंचायत कर्मी, शिक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, पंचायत सचिवों जैसे मानसेवियों को सरकार नीति बनाकर उन्हें नियमित (शासकीय कर्मचारी) कर चुकी है, लेकिन हम आंगनबाडी कार्यकर्ता विगत 50 सालो से कार्यरत है लेकिन हम आज भी मानसेवी नहीं है। आपसे हमारी अनुरोध है कि सभी आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुये शासकीय कर्मचारी घोषित किया जावे।
जीने लायक वेतन-शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 21000/- और सहायिका को 17850/- जीने लायक वेतन स्वीकृत किया जावे। साथ ही वर्तमान में कार्यकर्ताओं को प्राप्त मानदेय 10000/- रूपये का 85 प्रतिशत राशि सहायिकाओं के लिये स्वीकत किया जावे।
3. सेवानिवृत्ति पश्चात पेंशन ग्रेज्युटी- 35-40 वर्ष विभाग की सेवा करने के बाद भी बुढ़ापे के समय जीवन यापन हेतु ना तो कोई पेंशन गिल रहा है और ना ही एकमुश्त राशि। कार्यकर्ता को 10000/- और सहायिका को 8000/- मासिक पेंशन और बुढ़ापे के शेष जीवन यापन के कार्यकर्ता को 05 लाख रूपये और सहायिका को 04 लाख रूपये एक मुश्त ग्रेच्युटी राशि प्रदान किया जाए।
समूह बीमा योजना लागू करना- भविष्य की सुरक्षा के लिये आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को समूह बीमा योजना में जोड़ा जाये। इस हेतु नीति निर्धारण किया जाए।
अनुकम्पा नियुक्ति-कार्यकर्ता सहायिका के आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दिया जाए।
महंगाई भत्ता- मानदेय को मंहगाई भत्ता के साथ जोड़ा जाए मंहगाई भत्ता स्वीकृत किया जाए।
पदोन्नति बाबत वर्षों से अल्प मानदेय में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को पदोन्नति के पद रिक्त होने के बाद भी 50 प्रतिशत का प्रतिबंध होने के कारण इन्हें इसका लाम नहीं मिल रहा है। 50 प्रतिशत का बंधन को समाप्त किया जाए और कार्यकर्ता को बिना उम्र बंधन के वरिष्टता क्रम में बिना परीक्षा के सुपरवाइजर के रिक्त शत प्रतिशत पद पर लिया जावे। इसी तरह सहायिकाओं को भी 50 प्रतिशत के बंधन को समाप्त कर कार्यकर्ता के पद रिक्त होने पर शत प्रतिशत वरिष्टता क्रम में कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति किया जाए।
सभी केन्द्रों में गैस सिलेण्डर और चूल्हा प्रदान किया जाए और इसकी नियमित रिफिलिंग की व्यवस्था सुगम बनाया जाए।
ड्रेस कोड की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने संचालक एवं महिला बाल विकास मंत्री से मांग करते हुए बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मानसेवी है और वह स्वयं जिस गांव में केन्द्र में पदस्थ होते है, वहीं के मतदाता, नागरिक, बहु बेटी है, इनको उस गांव के सभी जनता और हितग्राही पहचानते है इसलिये इनकी पहचान के नाम से उनके लिये ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाना व्यवहारिक नहीं है। इसके साथ ही ड्रेस के नाम से जिस दिन किसी कारण वश पहन के नहीं आ पाते है तो उस दिन का मानदेय काटना और बैठकों में ताना भी दिया जाता है, ड्रेस कोड की अनिवार्यता को समाप्त किया जावे ।
रिसर्च पेपर के प्रकाशन को बढ़ावा देने, 30 नवंबर तक ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों को पूरा करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,8 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर शुक्रवार को सरगुजा पहुंचे। यहां उन्होंने सरगुजा संभाग के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों साथ बैठक कर महाविद्यालयों में शिक्षण, संचालन और छात्रों के हित में सुविधाओं के विस्तार पर समीक्षा एवं चर्चा की।
बैठक में सचिव प्रसन्ना ने कहा कि कॉलेजों में शिक्षण कार्य गंभीरता से कैरिकुलम के अनुसार हो, आने वाले समय में परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की रैंडमली समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही प्राचार्यों के परफॉर्मेंस की भी समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि रिसर्च कार्य को बढ़ावा दें, आगामी समय में रिसर्च कार्य प्रकाशन की भी मॉनिटरिंग भी उच्च स्तर पर की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना तैयार की जा रही है जिसके तहत पहले चरण में 36 महाविद्यालयों का चयन किया जाएगा। इसमें हर जिले से एक कॉलेज शामिल होगा। विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने में उच्च शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसके तहत शासन की मंशा है कि छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों से फीडबैक और शिक्षकों के कार्य के आकलन के लिए सिस्टम तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को शासन की ओर से सम्मानित करने की कार्ययोजना भी बनाई जा रही है। बैठक में उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के आवेदनों को मिशन मोड में गंभीरता से पूर्ण कराएं। 30 नवम्बर तक स्कॉलरशिप के शत प्रतिशत आवेदनों को पूरा कर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सचिव श्री प्रसन्ना ने 20 से भी ज्यादा विभिन्न एजेंडा पर कॉलेजों की प्रगति की जानकारी प्राचार्यों से ली, जिसमें छात्र छात्राओं की उपस्थिति, कोर्स की पूर्णता, मूल्यांकन, स्कॉलरशिप, कॉलेजों में मूलभूत सुविधाएं, ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन, नैक मान्यता, रिसर्च पेपर का प्रकाशन, अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति, बजट, लाइब्रेरी, सर्वसुविधायुक्त लैब, सेवानिवृत्त अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण के शीघ्र निराकरण जैसे विषय शामिल रहे।
परिवार की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद
शुक्रवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का होगा पारण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 नवंबर। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर्व अंबिकापुर में बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार को अम्बिकापुर नगर के शंकर घाट स्थित बांक नदी तट पर, घुनघुट्टा नदी में उदयपुर ढाब के उत्तर वाहिनी घुनघुट्टा नदी के तट, पैलेस घाट सहित शहर के विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में छठ व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की।
शंकर घाट में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा पड़ा, इसके साथ ही शहर के पैलेस घाट,जेल तालाब सहित अन्य तालाबों में लोगों का सैलाब उमड़ा पड़ा। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देकर छठ व्रतियां पारण करेंगी।
शहर के साथ जिले में आस्था के साथ छठ का महापर्व मनाया जा रहा है। पूरे शहर का वातावरण छठमय हो गया है। गुरुवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु अघ्र्य देने के लिए दोपहर 2 बजे के बाद घाट पर पहुंचने लगे। छठव्रतियों ने घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य देकर परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की।
अंबिकापुर में भी छठ व्रत करने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है। छठ व्रतियों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए लगभग हर मोहल्लों में छठ घाट बनाए गए हैं। शहर के प्रमुख शंकर घाट स्थित छठ घाट पर प्रतिवर्ष काफी संख्या में श्रद्धालु सूर्य को अघ्र्य देने पहुंचते हैं। यहां महामाया छठ पूजा सेवा समिति द्वारा पूरी तैयारी की गई थी।
समिति द्वारा व्रतियों की सुविधा को देखते हुए टेंट पंडाल सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की गई थी। इसी तरह शहर से लगे घुनघुट्टा नदी तट पर श्याम घुनघुट्टा छठ सेवा समिति, द्वारा व्यापक तैयारी की गई थी।
यहां शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। व्रतियों को यहां स्नान करने के लिए शुद्ध जल व पर्याप्त जगह काफी पसंद आई। इसी तरह शहर के शंकरघाट के अलावा, मैरीन ड्राइव तालाब, जेल तालाब, खैरबार नहरपारा, गोधनपुर तालाब,खर्रा स्थित घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
नंगे पैर, सिर पर दउरा और छठी मैया के गूंजते रहे गीत
अघ्र्य के लिए दोपहर करीब तीन बजे से ही सडक़ों एवं गलियों में व्रतियों की भीड़ दिखने लगी। महिलाएं छठी मइया का गीत गाते व पुरुष सिर पर सूपा व दउरा रख नंगे पैर घाट की ओर रवाना हुए। जैसे-जैसे शाम होती गई, व्रतियों की भीड़ बढ़ती गई। व्रतियों की सुविधा के लिए सडक़ों से लेकर घाटों तक विशेष व्यवस्था की गई थी।
व्रतियों को परेशानियों से बचाने के लिए सडक़ों की साफ-सफाई हुई थी। छठ घाटों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने डूबते भगवान सूर्यदेव को अघ्र्य दिया।
दंडवत देते हुए
पहुंचे छठ घाट
छठ व्रत अटूट आस्था का पर्व है। मान्यता है कि छठ व्रत करने पर उनकी सारी मन्नतें पूर्ण होती है,ऐसे में कई श्रद्धालु अपने घर से ही दंडवत देते हुए छठ घाटों तक पहुंचे।
सुबह उगते सूर्य को देंगे अघ्र्य
शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देकर व 36 घंटे के कठिन उपवास का भी समापन होगा। शाम को अघ्र्य देने के बाद कई छठ व्रतियां परिवार संग पूरी रात घाट पर ही रुके। जबकि कई लोग अपने- अपने घर वापस चले गए थे।
शंकर घाट छठ सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सोनी, घुनघुट्टा सेवा समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता एवं श्री रामघाट छठ पूजा सेवा समिति के संरक्षक विश्व विजय सिंह तोमर, अध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि छठ घाटों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच हजारों छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अघ्र्य दिया एवं अपने परिवार की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 नवंबर। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बयानबाजी और मारपीट को लेकर गांधीनगर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध नामजद और अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।
पुलिस ने राष्ट्रीय प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा के विलास खरात, क्रिश्चियन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रभारी सुनील डोंगरदिवे, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के प्रदेश प्रभारी अरविंद कछप, रंजीत बड़ा, ब्लासियुस तिग्गा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया है। इसके अलावा अन्य लोगों के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
एफआईआर के मुताबिक गांधीनगर पुलिस ने रजवार समाज के अध्यक्ष बालेश्वर राजवाड़े की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोप है कि 6 नवंबर की दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय क्रिश्चयन मोर्चा छ.ग. के कार्यकर्ताओं द्वारा रजवार भवन अम्बिकापुर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बयानबाजी कर हमारे साथ हाथापाई व मारपीट करते एवं आपराधिक आशय से अनाधिकृत रूप से पुलिस वाले बन कर धमकी दी गई।
बालेश्वर राजवाड़े के आरोप के मुताबिक बुधवार को सुबह रजवार भवन में निवास कर अध्ययन कर रहे छात्रों के मोबाईल नंबर से किसी व्यक्ति के द्वारा फोन कर रजवार भवन नमनाकला अम्बिकापुर में समूह का कार्यक्रम करना है कहने पर मेरे द्वारा पूछने पर कहा गया कि कार्यक्रम में 10 से 15 लोग रहेंगे कह कर रजवार भवन प्रागंण में मिटिंग करने हेतु मौखिक अनुमति मांगी गई थी, जिस पर मेरे द्वारा अनुमति दी गई थी परन्तु करीब 01 बजे रजवार भवन में निवास कर अध्ययन करने वाले छात्रों द्वारा फोन कर अवगत कराया गया कि रजवार प्रांगण में हजारों लोग एकत्रित हो रहे हंै और राष्ट्रीय क्रिश्चयन मोर्चा छ.ग. का बैनर लगा कर राष्ट्रीय क्रिश्चयन मोर्चा छ.ग. के वक्ताओं द्वारा धर्मान्तरण जैसे शब्दों का प्रयोग कर भडक़ाउ भाषण दे रहे हैं, हिन्दू धर्म कोई धर्म नहीं होता है ऐसा भी वक्ताओं द्वारा भाषण दिया जा रहा है।
सूचना पर मैं व संचालक प्रवक्ता मनोज राजवाड़े तथा क्षेत्रीय प्रवक्ता रामप्रसाद राजवाड़े मौके पर पहुंच कर देखा तो 1500 से 2000 की संख्या में लोग एकत्रित हुये थे जो माईक द्वारा विलास खरात, सुनील डोगरदिवे, अरविन्द कच्छप, रंजीत बड़ा व ब्लासियुस तिग्गा व अन्य लोगों द्वारा मंच के माध्यम से हिन्दू धर्म व ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द उच्चारित कर वहां पर अन्य लोगों के धार्मिक भवनाओं को ठेस व अपमान पहुंचा रहे थे,जिसका हमारे द्वारा विरोध कर समझाईश दी गई। कहा कि धार्मिक सम्मेलन न करें तथा तत्काल रजवार भवन प्रांगण को खाली करें।
इस पर वहां पर उपस्थित विलास खरात, सुनील डोंगरदिवे, अरविन्द कच्छप, रंजीत बड़ा व ब्लासियुस तिग्गा व अन्य लोगों तथा राष्ट्रीय क्रिश्चयन मोर्चा छ.ग. के कार्यकर्ता व कुछ लोग जो कि यातायात पुलिस की वर्दी में थे, जो हाथपाई कर धमकी देने लगे कि यह जल, जंगल, जमीन हमारा है। रजवार भवन के रजिस्ट्री को भी निरस्त करवाने तथा केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इस प्रकार राष्ट्रीय क्रिश्चयन मोर्चा छ.ग. के कार्यकर्ताओं द्वारा रजवार भवन में आपराधिक आशय से अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बयानबाजी कर हमारे साथ हाथापाई व मारपीट करते एवं अनाधिकृत रूप से पुलिस वाले बन कर धमकी दिये।
रिपोर्ट पर पुलिस ने उक्त पांचों व अन्य के विरुद्ध 329(3),299,115,351,319,191,190,49 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को
लेकर थाने पहुंचे कई मंच के लोग
ब्राह्मण समाज एवं आरएसएस पर की गई टिप्पणी को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद,धर्म जागरण मंच के पदाधिकारी गुरुवार को गांधीनगर थाना पहुंचे और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने एवं आपत्तिजनक बयानबाजी पर उक्त लोगों के ऊपर धारा 152 के तहत कार्रवाई करने की मांग की।
इस दौरान अभिषेक शर्मा, रविंद्र तिवारी,कैलाश मिश्रा,सिद्धार्थ मिश्रा,उनमेश तिवारी,शैलेंद्र वर्मा,शैलेंद्र चौबे,के डी दुबे,निरंजन तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रासुका लगाया जाए-आलोक दुबे
उक्त मामले को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज के संयोजक एवं भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने कहा कि ऐसे मामलों में आरोपियों के ऊपर रासुका लगना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि कलेक्टर सरगुजा और एसपी को स्वत: मामले की गंभीरता को देखते हुए रासुका लगाना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 नवंबर। अंबिकापुर नगर के बौरीपारा मोहल्ले में रहने वाले एएसआई अजीत मिश्रा के बेटे कृतश मिश्रा ने एनडीए परीक्षा क्वालीफाई कर ली है। वे पायलट बनेंगे ।
कृतश मिश्रा ने सैनिक स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एनडीए की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में वे ऑल इंडिया में 126 वां रैंक लाकर एनडीए क्वालीफाई कर लिया। कृतश की इस सफलता से पूरा अंबिकापुर नगर गौरवान्वित हुआ है, वहीं उनके परिजनों में खुशी की लहर है।
कृतश ने बताया कि एनडीए क्वालीफाई करने के बाद मेडिकल में 900 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें वजन कम करने 40 दिन का समय दिया गया था, इस बीच वह अपना वजन घटाकर मेडिकल भी निकाल लिए। कृतश ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, मामा-मामी, गुरुजन व अपने दोस्तों को दिया।
कृतश ने बताया कि स्कूल की पढ़ाई एवं सेल्फ स्टडी से वह इस एग्जाम को क्वालीफाई किए है, वह किसी भी प्रकार का कोचिंग बाहर से नहीं किए है।
चयनित होने के बाद 3 साल एनडीए में प्रशिक्षण होगा एवं 1 साल एयरपोर्ट अकादमी में, इसके बाद एयर फोर्स में वह पायलट बनेंगे।
प्रतापपुर, 7 नवंबर। प्रतापपुर जनपद के ग्राम पंचायत बरबसपुर के सरपंच छोटेलाल तिर्की ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर समाज की गरीब महिलाओं के लिए एक अहम पहल की। आज आयोजित इस कार्यक्रम में और 10 अक्टूबर को होने वाले कर्मा त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, पण्डो और कोडक़ू समाज की 100 गरीब महिलाओं को साडिय़ों का वितरण किया गया।
इस मौके पर सरपंच तिर्की ने कहा कि हमारे समाज की गरीब महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें सम्मान देने के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है। कर्मा त्यौहार हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण पर्व है, और इस दिन को यादगार बनाने के लिए हम इन महिलाओं को सम्मानित करना चाहते हैं। यह एक तरीका है जिसके माध्यम से हम उनके जीवन में खुशियां और उत्साह ला सकते हैं।वितरण के दौरान सरपंच तिर्की ने कहा कि समाज की महिलाएं, विशेषकर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके लिए ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने महिलाओं के सामाजिक सशक्तिकरण और उनके उत्थान की दिशा में और प्रयास करने का वादा किया।
समाज की विभिन्न वर्गों से आई महिलाओं ने सरपंच की इस पहल को सराहा और आभार व्यक्त किया। एक ओर जहां इस वितरण से महिलाओं को खुशी और सम्मान मिला, वहीं दूसरी ओर यह समाज में सहयोग, एकजुटता और सामूहिक भावना को भी प्रोत्साहित करने का काम किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सरपंच के इस सामाजिक कार्य की सराहना की और भविष्य में ऐसे प्रयासों को और बढ़ाने का समर्थन किया।
उदयपुर, 7 नवंबर। पीईकेबी फुटबॉल ट्रॉफी का चैंपियन वृंदावन बना है। सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में आयोजित पीईकेबी फुटबॉल ट्रॉफी का फाइनल मैच मंगलवार को वृंदावन और शिवनगर के मध्य खेला गया। वृंदावन ने फाइनल मुकाबला 2 - 1 से जीत कर पीईकेबी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
ग्राम परसा के शहीद वीर नारायण खेल मैदान में राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सौजन्य से गांवों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के उद्देश्य से विगत 14 दिनों से ओपन चैलेंज पीईकेबी ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम परसा में किया जा रहा था। फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान सूरजपुर जिले की 24 टीमों के 360 खिलाडिय़ों द्वारा लीग, क्वार्टर और सेमी फाइनल के कुल 22 मैच खेले गए।वृंदावन और शिवनगर के बीच फुटबाल फाइनल मैच देखने के लिए दोपहर 1 बजे से ही दर्शकों में उत्साह देखा गया और लगभग 3000 से ज्यादा दर्शकों की भीड़ मैदान के चारों ओर जुटी रही। कुल 80 मिनट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बड़े ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया और खेल के प्रथम 40 मिनट तक दोनों टीमों ने 1-1 से मुकाबला बराबर रखा। लेकिन द्वितीय 40 मिनिट में वृंदावन के पीयूष तिवारी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 1 और गोल दागकर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। वृंदावन की ओर से दोनों गोल पीयूष तिवारी ने दागे जिसके जवाब में शिवनगर की टीम को उसके खिलाड़ी तुषार यादव द्वारा दागे गए 1 गोल से ही संतोष करना पड़ा।
हालांकि शिवनगर की टीम खेल के अंतिम क्षणों तक गोल करने के लिए जूझती रही किंतु वृंदावन की शानदार मैदान नीति के आगे शिवनगर की एक न चली और वृंदावन ने फाइनल मुकाबला 2 - 1 से जीत कर पीईकेबी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री और विधायक अम्बिकापुर टी एस सिंहदेव के प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं उभारने में इस तरह के खेल टूर्नामेंट एक बड़ा मंच प्रदान करता है। जिससे क्षेत्र के ये खिलाड़ी फुटबॉल में न सिर्फ जिले अपितु राज्य का भी नाम रोशन करेंगे। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मैं खदान प्रबंधन को बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहेंगे।
मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंहदेव ने सर्वप्रथम पीईकेबी फुटबॉल ट्रॉफी की उप विजेता रही शिवनगर के कप्तान, पूरी टीम और कोच भूपेन्द्र सिंह को सिल्वर मेडल, पीईकेबी ट्रॉफी तथा रुपए 31000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। अंत में वृंदावन टीम से कप्तान सुरेश कुमार और कोच अंगद ठाकुर ने अपनी टीम के साथ गोल्ड मेडल, पीईकेबी ट्रॉफी तथा रुपए 51000 का नगद पुरस्कार ग्रहण किया। दोनों नगद पुरस्कार अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से आदर्श टाइगर यूथ क्लब समिति के द्वारा प्रदान किया गया।
कहा - बहकावे में आकर की शिकायत, नहीं हुआ लेन देन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 नवंबर। मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे अम्बिकापुर के मोमिनपुरा निवासी आवेदक मुस्तकिम के द्वारा कलेक्टर सरगुजा के समक्ष हल्का पटवारी द्वारा नक्शा काटने के एवज में 10 हजार रूपए रिश्वत मांगने पर आवश्यक कार्यवाही करने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था। जिस पर अगले ही दिन बुधवार को उक्त आवेदक द्वारा पुन: कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर आरोप को निराधार बताया है। बुधवार को प्रस्तुत आवेदन में आवेदक ने कहा है कि कानून की जानकारी ना होने और बहकावे में आकर शिकायत की गई थी।
बुधवार को आवेदक मुस्तकिम के द्वारा कलेक्टर को शिकायत वापस लेकर शिकायत को खारिज कर नस्तीबद्ध करने आवेदन प्रस्तुत किया गया है, जिसमें आवेदक ने कहा है कि शिकायत के पश्चात उन्हें जानकारी हुई कि हल्का पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन न्यायालय तहसीलदार अम्बिकापुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है। वर्तमान में आवेदित भूमि पर धान की खड़ी फसल लगी हुई है, इसलिये लाल स्याही से नक्शा का बटांकन किया जाना सम्भव नहीं था।
आवेदक ने शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहने एवं फसल कटने के पश्चात सार्वजनिक रास्ता हेतु त्यजन के लिए विधिवत आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जाने की बात कही है। आवेदक ने यह भी बताया है कि कानून की जानकारी नहीं होने तथा दूसरे के बहकावे में आकर शिकायत प्रस्तुत की गई, उनके द्वारा इस मामले में किसी तरह की राशि का लेन-देन नहीं किया गया है और आरोप को निराधार बताते हुए उक्त शिकायत को खारिज कर नस्तीबद्ध करने का आवेदन दिया है।
अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने आज उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 नवंबर। छठ पूजा के दूसरे दिन बुधवार को बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने दरिमा रोड स्थित घुनघुट्टा नदी के किनारों पर घाट बंधान कर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया।
घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने आज दिन भर मेहनत कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इस दौरान छठ घाट और तैयारियों का अवलोकन करने के लिए सरगुजा कलेक्टर और एसपी भी पूजा स्थल पर आये। श्याम घुनघुट्टा सेवा समिति की ओर से संरक्षक राकेश गुप्ता ने उन्हें तैयारियों की जानकारी दी, जिस पर उन्होंने संतुष्टि जताई एवं प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया।
गुरुवार को अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट पर हजारों की तादाद में छठव्रतियों के आने की संभावना के मद्देनजर समिति ने 2100 घाटों का निर्माण किया है। गुरुवार को जबलपुर की सावन बैंड घुनघुट्टा घाट पर अपनी प्रस्तुति देगी।
शुक्रवार को उदयमान सूर्य के अर्घ्य के दौरान गंगा आरती होगी। पूरे घाट क्षेत्र को आकर्षक झंडियों और विद्युत लडिय़ों से सजाया गया है। पार्किंग के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता ने कहा है कि समिति की ओर से घाट पर सुविधाओं को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा है कि छठ पूजा के दौरान समिति और उसके सदस्य छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सेवा हेतु तत्पर एवं तैयार रहेंगे।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता के साथ ही समिति के स्वयंसेवक संजीव कश्यप, नारद गुप्ता, उत्तम राजवाड़े, गीता प्रसाद , प्रकाश सोनी, निलेश कश्यप, नीरज गुप्ता, पंकज, तेजराज, आशुमल, आदर्श, राकेश, शुभम, मुकेश, अभय,आशीष आदि पूजा की तैयारियों के लिए सक्रिय रहे।
जिला स्तरीय राज्योत्सव में दिखी लोक संस्कृति की झलक, कलाकारों की शानदार प्रस्तुति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 नवंबर। राज्योत्सव 2024 के जिला स्तरीय समारोह का रंगारंग आयोजन अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
श्री नेताम ने राज्योत्सव के गरिमामय आयोजन में शामिल होकर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी के प्रयास से यह छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया है। नक्सल आतंक को पछाड़ कर आज छत्तीसगढ़ विकास के मॉडल के रूप में उभरा है। परिवर्तन के दौर में हमें अवसर मिला है और हमने विकास के मॉडल को पूरा किया है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वयं का आवास, महतारी वंदन योजना के तहत माताओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। मोदी की गारंटी पूरी हुई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं के तहत लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। आज सरगुजा में दरिमा एयरपोर्ट शुरू हो गया है, उड़ान सेवा भी जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर सरगुजा जिले को विकसित जिला बनाएंगे। विकसित छत्तीसगढ़ में सरगुजा सम्भाग का अधिक योगदान हो, यही हमारा प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने भी राज्य स्थापना और राज्योत्सव कार्यक्रम की जिलेवासियों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण
राज्योत्सव में मुख्य अतिथि श्री नेताम ने समस्त स्टालों का अवलोकन किया और हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक सामग्रियां प्रदान की। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग द्वारा 2-2 हितग्राहियों को जाल एवं आइस बॉक्स, कृषि विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को विद्युत पम्प 10 हितग्राहियों को मसूर वितरण, 35 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया, उद्यान विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को पॉवर स्प्रेयर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत कार्ड, पशुधन विकास विभाग द्वारा राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजनान्तर्गत 02 हितग्राहियों को चेक वितरण किया गया। इसके साथ ही श्रम विभाग की ओर से 139 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
राज्योत्सव पर हमर पारा तुंहर पारा फेम छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील मानिकपुरी द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति दी जा रही है। वहीं गायिका हिमांगी त्रिपाठी, गायक राहुल मण्डल, प्रियांशु मिश्रा, गायिका शताक्षी वर्मा भी अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इसके साथ ही नीरा यादव एवं सृष्टि भदौरिया द्वारा शास्त्रीय नृत्य, रामदल द्वारा शैला नृत्य, रिदम बैण्ड द्वारा प्रस्तुति, गौरव एण्ड टीम द्वारा आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति भी दी जा रही है। राज्योत्सव में लोकगीतों, लोकनृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियों में लोक संस्कृति की झलक देखने मिली। विद्यालय-महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं की थीम आधारित प्रस्तुतियों ने खूब तालियां बटोरीं। इसके साथ ही स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से राज्योत्सव की शाम गुलजार रही।
विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल, जीवंत मॉडल रहे आकर्षण का केंद्र
राज्योत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। यहां लोगों को विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं शासकीय योजनाओं पर जीवंत मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। इस दौरान जिला पंचायत के स्टॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉडल प्रस्तुत किया गया, साथ ही बिहान की दीदियों द्वारा बनाई गई वस्तुएं प्रदर्शित की गई। उद्यानिकी विभाग द्वारा धान की बालियों से निर्मित आकर्षक छत्तीसगढ़ का नक्शा बनाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्टॉल में जल जीवन मिशन योजना की जीवंत प्रदर्शनी लगाई गई। जिला जेल के स्टॉल में बंदी कलाकारों द्वारा निर्मित विविध सामग्रियों की खूब बिक्री हुई।
इस अवसर पर सरगुजा संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर विलास भोसकर,पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।