सरगुजा

सरगुजा एसपी ने सूरजपुर एसपी से की बात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 6 जून। गुरुवार की रात अंबिकापुर नगर में महाराणा प्रताप चौक के पास भाजपा पार्षद आलोक दुबे की सक्रियता के कारण प्रतिबंधित मार्ग से कोयला परिवहन कर रहे 9 वाहनों को पकड़वाया गया है। बताया जा रहा है कि यह वाहन खडग़ंवा चौकी से अंबिकापुर महाराणा प्रताप चौक की ओर आया था, जो कि पूर्णत: प्रतिबंधित मार्ग है।
प्रतिबंधित मार्ग से कोयला परिवहन को लेकर यातायात विभाग के प्रभारी द्वारा ट्राला चालकों से पूछताछ की गई तो बात सामने आई कि खडग़ंवा पुलिस चौकी प्रत्येक वाहनों से 300 रुपए लेकर उन्हें अंबिकापुर मार्ग से कोयला परिवहन करने का शह देती है, जिसके कारण रोज लगभग 100 वाहन इस मार्ग से गुजर रहे हैं।
मामले को लेकर भाजपा पार्षद आलोक दुबे ने बताया कि अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग से कई दिनों से रात के समय में कोल परिवहन होने की उन्हें जानकारी मिल रही थी, गुरुवार की रात 9 वाहन महाराणा प्रताप चौक के पास पहुंचे तो उन्होंने वाहनों को रुकवा कर पूछताछ की एवं इसकी जानकारी सरगुजा एडिशनल एसपी को दी।
एडिशनल एसपी ने तत्काल मौके पर यातायात पुलिस को भेज कर वाहनों को जब्त कर लिया और पुलिस लाइन ग्राउंड में खड़ा करवा दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त सभी नौ वाहनों में ओवरलोड कोयला भी होना पाया गया। यातायात विभाग ने उक्त सभी नौ वाहनों पर भारी भरकम चालानी कार्रवाई करने के पश्चात छोड़ दिया।
पार्षद आलोक दुबे ने इस मामले को लेकर सरगुजा एसपी राजेश अग्रवाल से शुक्रवार को मुलाकात की। उन्होंने बताया कि श्री अग्रवाल ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए प्रतिबंधित मार्ग पर कोयला परिवहन न हो, इसके लिए सूरजपुर के एसपी से भी दूरभाष पर चर्चा की है।
बताया जा रहा है कि ट्राला चालक जगन्नाथपुर से कोयला लोड कर खडग़ंवा चौकी होते अंबिकापुर की ओर से बंगाल, झारखंड, बिहार, बिलासपुर रायपुर जाते हैं। इनका कोयला परिवहन का मार्ग खडग़ंवा चौक से बंशीपुर सरगंवा होते जाने को है, लेकिन कम दूरी के कारण यह पुलिस से सेटिंग कर के अंबिकापुर की ओर से कई महिनों से कोयला परिवहन कर रहे हैं।
प्रतिबंधित मार्ग से परिवहन रोकने सूरजपुर एसपी से हुई है बात-राजेश अग्रवाल
प्रतिबंधित मार्ग से कोयला परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि उक्त 9 वाहनों के ऊपर ढाई-ढाई हजार रुपए की चलानी कार्रवाई की गई है, इसके अलावा प्रतिबंधित मार्ग से कोयला का परिवहन न हो, इसके लिए सूरजपुर पुलिस अधीक्षक से फोन पर चर्चा की गई है।