सरगुजा

जनप्रतिनिधि-अफसरों सहित आमजनों ने लगाए पौधे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम2.0’ अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अम्बिकापुर के ख़लीबा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया,अम्बिकापुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सतीश यादव, जनपद पंचायत सभापति विजय व्यापारी, कलेक्टर विलास भोसकर, डीएफओ अभिषेक जोगावत,जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,अधिकारी- कर्मचारियों सहित आमजनों ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर आम, अमरूद, काजू, कटहल जैसे छायादार फलदार पौधों का रोपण किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले के सभी अमृत सरोवरों में भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने एक पेड़ मां के नाम पौधे लगाए, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने भी अपने-अपने घरों में पौधे लगाए।