सरगुजा

विधायक ने पौधारोपण कर की ‘एक पेड़ मां के नाम’ की शुरुआत
05-Jun-2025 8:54 PM
 विधायक ने पौधारोपण कर की ‘एक पेड़ मां के नाम’ की शुरुआत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर भाजपा मंडल लखनपुर में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने फलदार पौधा का रोपण करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है। साथ ही विधायक राजेश अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आग्रह करते हुए कहा कि पौधा लगाना जितना जरूरी है, उसका संरक्षण उतना ही महत्वपूर्ण है।

 पौधारोपण के दौरान मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी पार्षद दिनेश साहू, राजेंद्र जायसवाल,  सुरेंद्र साहू, शिवराज सिंह, नरेंद्र पांडे, यतेन्द्र पांडे, राकेश साहू, सन्नी बंसल, सचिन अग्रवाल, अमित बारी, सौरभ अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पवन भुइंया, गोपाल भुइंया, बिनेश राम सहित कई ग्रामीणजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लखनपुर मंडल में पौधारोपण किया जाएगा और पर्यावरण के संवर्धन को लेकर संकल्प लिया जाएगा।

प्रभारी सौरभ अग्रवाल ने हर बूथ में पौधारोपण और जनजागरूकता फैलाने की अपील की।

ज्ञात हो कि इस बार समय से पहले मानसून आने के कारण पौधारोपण की शुरुआत जल्दी की गई और लोगों में उत्साह व पर्यावरण के प्रति जागरूकता देखने को मिली।


अन्य पोस्ट