सरगुजा
बारात से लौटने के दौरान हादसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 6 जून। सरगुजा जिला के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित जजगा मोड़ पर देर रात अज्ञात डीजे पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई तो दूसरे युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय सिंह अपने मित्र रविन्द्र सिंह, राजू सिंह बरग़वा थाना दरिमा निवासी तीनों युवक मोटरसाइकिल से गांव के ही कवि सिंह की बारात उमेश्वरपुर जिला सूरजपुर गए थे। वापस गृह ग्राम लौटने के दौरान रात करीब 3.30 बजे जजगा मोड़ प्राथमिक शाला पास अज्ञात डीजे लोड पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को ठोकर मार दी।
हादसे में अजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राजू सिंह और रविन्द्र सिंह के सर पैर हाथ चेहरा में गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस,डायल 112 आरक्षक रामकुमार यादव, चालक राकेश बड़ा, भाजपा नेता व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह , चालक महमूद खान मौके पर पहुंचे।
लखनपुर अस्पताल के शव वाहन में मृतक के शव को अस्पताल लाया गया और मच्र्युरी में शव रखा गया है। घायल राजू सिंह, रविन्द्र सिंह दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है। उपचार के दौरान रविंद्र सिंह की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई है। वहीं तीसरा घायल युवक राजू सिंह को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने अजय सिंह और रविन्द्र सिंह के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया है। घटना के बाद गांव में शादी की खुशी मातम में तब्दील हो गई।
बाबूलाल सिंह बरगवां थाना दारिमा निवासी के रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए दुर्घटना स्थल से दो साउंड बॉक्स जब्त करते हुए दुर्घटना कारित वाहन की तलाश शुरू की है।


