सरगुजा

अवैध रेत खुदाई, दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर जब्त
06-Jun-2025 10:24 PM
 अवैध रेत खुदाई, दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 6 जून। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत केवरा व पलढा के मध्य बहने वाली बाकी नदी में अवैध रूप से हो रहे बालू खनन पर वन विभाग ने दो दिन में सख्त कार्रवाई करते हुए दो टिप्पर बालू से लदे वाहन और एक अवैध रूप से वन भूमि पर जुताई कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग को बीते सप्ताह सूचना मिली थी कि बाकी नदी से नियमविरुद्ध रूप से रेत का खनन कर भारी वाहनों के माध्यम से बाहर बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रतापपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई, जिसने दो दिन तक क्षेत्र में निगरानी रखी और योजनाबद्ध ढंग से छापा मार कार्रवाई की।

जैसे ही विभागीय टीम घटनास्थल पर पहुंची, वहां मौजूद वाहन चालकों ने गाडिय़ां छोडक़र भागने की कोशिश की। इस कारण वन विभाग की टीम को गाडिय़ों को जब्त कर रेंज कार्यालय तक लाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। विभाग के कर्मियों ने गाडिय़ों को किसी तरह स्टार्ट कर सुरक्षित रूप से प्रतापपुर रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा किया।


अन्य पोस्ट