सरगुजा

थाना मणिपुर के भवन के लिए सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन
06-Jun-2025 10:19 PM
थाना मणिपुर के भवन के लिए सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 जून। पुलिस मुख्यालय रायपुर से स्वीकृति मिलने के पश्चात मणिपुर थाना के लिए नए भवन का निर्माण किया जाएगा। उक्त भवन के निर्माण कार्य के लिए आज मुख्य अतिथि चिंतामणि महाराज सांसद सरगुजा, विशिष्ठ अतिथि राजेश अग्रवाल विधायक अंबिकापुर, निरुपा सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत सरगुजा,  मंजूषा भगत महापौर अंबिकापुर, कलेक्टर जिला सरगुजा विलास भोस्कर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा  राजेश कुमार अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम डी. एन. कश्यप की उपस्थिति में भूमिपूजन कर निर्माण की नींव रखी गई।

जिले के शहरी क्षेत्र में स्थित मणिपुर थाना अस्थाई भवन में संचालित हो रहा था। जिसमें वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप से जगह कम था, तत्सम्बन्ध में नया थाना भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव पर स्वीकृति एवं जमीन आबंटन पश्चात मठपारा में थाना भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियो एवं पुलिस स्टाफ की मौजूदगी में विधि विधान से पूजा करते हुए नए थाना भवन का भूमिपूजन किया गया। मणिपुर थाना भवन उच्च स्तरीय एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप होगा।

आपराधिक गतिविधियों पर होगी पैनी नजर

थाना मणिपुर एक बड़ा थाना क्षेत्र है, जिसको अपना नया थाना भवन प्राप्त होने से जनसुविधाओं का विस्तार किया जा सकेगा, नए थाना भवन के बन जाने से अपराधियों पर पैनी नजर रखकर अपराध में कमी लाई जा सकेगी।


अन्य पोस्ट