सरगुजा

शराब नहीं पिलाने पर छोटे भाई का गला रेता
06-Jun-2025 10:27 PM
शराब नहीं पिलाने पर छोटे भाई का गला रेता

एसपी ऑफिस से 200 मीटर दूर वारदात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 जून। नगर में शराब नहीं पिलाने पर बड़े भाई ने छोटे भाई का चाकू से गला रेत दिया। कलाकेंद्र मैदान में गुरुवार रात दोनों भाईयों के बीच शराब पिलाने की बात पर उस समय झगड़ा हो गया, जब एक तरफ़ मीना बाजार का शोरगुल चल रहा था। गुस्से में आकर बड़े ने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंबिकापुर का है। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मृतक की पत्नी और बेटी सामान लेने दुकान गए थे, वापस आकर देखे तो नान लकड़ा (28 साल) खून से लथपथ पड़ा था। दोनों शव के पास बिलखते रहे। अपनी मां को रोता देख उसकी दो साल की मासूम बेटी ने कहा कि पापा सो रहे हैं। घटना से पत्नी सदमे में है। वहीं घटना स्थल से 200 मीटर दूरी पर ही एसपी ऑफिस है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों भाई का परिवार झोपड़ी में रहता था। दोनों भाई मजदूरी करते थे। पत्नी ने बताया कि पति का बड़ा भाई रोज लड़ाई करता था। शराब के लिए पैसे मांगता, नहीं देने पर चाकू दिखाता था।

पत्नी संतोषी लकड़ा ने बताया कि जब वे काम से लौटे तो शिव लकड़ा, नान लकड़ा से शराब पिलाने की बात कह रहा था। मेरे पति नान लकड़ा ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। इससे वह भडक़ गया और मारने के लिए दौड़ाया।

हम लोग चुपचाप कलाकेंद्र मैदान में आए तो वह भी पीछे से आ गया और फिर शराब पिलाने की जिद करने लगा। इस बीच वह सामान लेने चली गई। जब वह लौटी तो नान लकड़ा का खून से लथपथ शव पड़ा था।

 घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पुलिस ने पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से आरोपी भाग गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट