सरगुजा

पर्यावरण दिवस पर सडक़ बनाने काटे सैकड़ों पेड़
05-Jun-2025 8:56 PM
पर्यावरण दिवस पर सडक़ बनाने काटे सैकड़ों पेड़

टीम गठित कर जांच के लिए भेजी जाएगी-डीएफओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम पंचायतों में पौधारोपण कर पेड़ पौधों के संरक्षण हेतु संकल्प भी लिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सडक़ बनाने की आड़ में सैकड़ों हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया। पूरा मामला सरगुजा जिले के लखनपुर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत रेहमला का है।

गुरुवार को जब स्थानीय मीडिया खबर बनाने पहुंचे थे तो देखा कि आधा दर्जन ग्रामीण सडक़ बनाए जाने की आड़ में सैकड़ों हरे-भरे पेड़ पौधों को काट दिया। मीडिया ने पेड़ काटने से मना किया, इसके बाद ग्रामीण वहां से चले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक जनमन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ से लेकर भुरकुड़ुवा पहाड़ी कोरवा बस्ती तक डामरीकरण सडक़ बनाया जा रहा है, वहीं सडक़ बनाई जाने की आड़ में गुरुवार की सुबह लगभग 8.30 बजे आधा दर्जन ग्रामीणों के द्वारा टांगी से सैकड़ो पेड़ों को काटकर धराशाई कर दिया गया।

उक्त मामले को लेकर सरगुजा डीएफओ अभिषेक जोगावत ने कहा कि आपके माध्यम से उक्त मामला संज्ञान में आया है, मैं तत्काल चेक करवाता हूं और टीम गठित कर जांच हेतु भेजता हूं।

बीट गार्ड के लिए बनाया गया आवास, जिम्मेदार रहते हैं नदारद

बताया जाता है कि जंगलों की सुरक्षा के लिए शासन की ओर से बीट गार्ड के लिए लाखों रुपए खर्च कर आवास का निर्माण किया जाता है, ताकि सर्किल प्रभारी, वन कर्मचारी आवास में रहकर जंगलों की सुरक्षा कर सके। परंतु वे अपने घरों में रहकर ड्यूटी करते हैं, यही नहीं लाखों रुपए का आवास अब खंडहर में तब्दील होते जा रहा है और दूसरी ओर जंगल भी कटते जा रहे हैं।


अन्य पोस्ट