सरगुजा

नशा मुक्ति केंद्र में फलदार पौधों का रोपण
07-Jun-2025 9:49 PM
नशा मुक्ति केंद्र में फलदार पौधों का रोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 जून। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा के तत्वावधान में नशा मुक्ति केंद्र अंबिकापुर शाखा द्वारा केदारपुर में फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव सुरेंद्र साहू के द्वारा किया गया।

छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्था के द्वारा पर्यावरण दिवस पर फलदार पौधों का रोपण किया गया। अरनव ने बताया कि हर साल 5 जून का दिन विश्व भर में पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मकसद है लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक और सचेत करना। प्रकृति बिना मानव जीवन संभव नहीं। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम पेड़ पौधों जंगलों नदियों भूमि पहाड़ सबका महत्व समझे।  छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर जिला सरगुजा छग द्वारा छत्तीसगढ़ के  जिला सूरजपुर के वृद्धाश्रम सिलसिला , मुंगेली के रामपुर में, जशपुर कोरबा जिलों में वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में अरनव, आशीष, राजेश सराठे,अंचल सिंन्हा, देवन्ती साहू,भारती साहू,पायल गुप्ता,अमृता राजवाड़े,कमल यादव,मोहित राजवाड़े,रामलाल यादव ,आकाश साहू, ओमप्रकाश, हरकेश गुप्ता,राहुल खलखो अमित ,विनोद ,महेंद्र का सराहनीय योगदान रहा । साथ ही सभी रोपण किये गये पेड़ों को तार से फेंसिंग भी किया गया।


अन्य पोस्ट