सरगुजा

बरसात से पहले जाम नालियों की हो रही सफाई
05-Jun-2025 8:54 PM
बरसात से पहले जाम नालियों की हो रही सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 जून। नगर पालिक निगम अम्बिकापुर शहीद भगत सिंह वार्ड - 28 के प्रथम बार बने युवा पार्षद दीपक यादव द्वारा बरसात से पहले वार्ड की विभिन्न नालियों की सफाई कराई जा रही है।

शहीद भगत सिंग वार्ड के पार्षद ने कहा कि वार्डवासियों को बरसात में राहत मिले और किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। बरसात में नाली जाम होने की वजह से बरसात का पानी रोड में बहने लगता है और घरों में प्रवेश करता है, जिससे असुविधा होती है। जल भराव न हो, यह कोशिश की जा रही है, जिसमें वार्ड की जनता का भी सहयोग मिल रहा है। सफाई करने में भी कुछ दिन असुविधा होती है, पर वार्डवासियों के सहयोग से यह संभव हो पा रहा है।

पार्षद ने बताया कि बरसात से पहले वार्ड की सभी नालियों की सफाई कार्य हो जाए, यही कोशिश है। इस कार्य में नगर पालिक निगम अम्बिकापुर का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

  शहीद भगत सिंह वार्ड के युवा पार्षद दीपक यादव ने कहा- वार्डवासियों के लिए मैं सदैव खड़ा हूँ। शहीद भगत सिंह वार्ड की जनता ने बड़ा जनादेश और आशीर्वाद दिया है।


अन्य पोस्ट