‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 दिसंबर। ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल का 34वाँ वार्षिकोत्सव-अभिभावक समारोह ओपीएस सेलेस्टिया-2025 रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत बच्चों के द्वारा स्कूल बैण्ड एवं राउत नाचा के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंजूषा भगत मेयर-नगर निगम अम्बिकापुर तथा विशिष्ट अतिथि उपेन्द्र सिंह पैंकरा-स्टेट प्रेसीडेंट, सेकरेटरी यूनियन तथा श्री संजय अम्बस्ट वरिष्ठ अधिवक्ता व स्थानीय पार्षद बाबर इदरीसी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्कूल हेड बॉय यर्थाथ पाण्डेय द्वारा वेलकम एडरेस तथा अनुष्का श्रीवास्तव एवं गु्रप द्वारा प्रस्तुत वेलकम डान्स के साथ कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुति ने समा बांधा।
समारोह में प्री प्रायमरी के बच्चों की बम्बल बीस, ओपीएस मिनीयन्स, ग्रूव ओलम्पिक्स, ज़ुम्बा डेज़लर्स, फास्ट फीट स्टेडी स्टेप्स एवं भारतीय सद्भाव उत्सव डान्स की प्रस्तुति मनमोहक थी। सीनियर विन्ग के विद्यार्थियों द्वारा पंचतत्व कार्यक्रम की प्रस्तुति शानदार रही। इसी क्रम में प्रायमरी विन्ग के विद्यार्थियों ने हमर जुन्हा सरगुजा, रिदम ऑफ फेदर्स, रसांजलि एवं हयूमन स्केर क्रो कार्यक्रम की प्रस्तुति रचनात्मक भरे अंदाज में की। सीनियर विन्ग के विद्यार्थियों द्वारा इंगलिश स्किट-डॉक्टर फाउसटस बाई क्रिसटोफर मारलो एवं हिन्दी स्किट-कहानी घर-घर की जिसमें परिवार में बड़ों की सेवा एवं आदर तथा इंटरनेट के बिना घर के वातावरण पर आधारित कार्यक्रम को सामाजिक संदेश के रूप में क्रियात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। मेरे ओरिएण्टल में क्या नहीं (कवाली) की प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। चित्रहार, मरमरिंग डान्स एवं मार्शल आर्ट कार्यक्रम की प्रस्तुति आकर्षक रही। सीनियर विन्ग के विद्यार्थियों द्वारा भारत की अनेकता में एकता थीम पर आधारित विभिन्न राज्यों के संस्कृति पर डान्स-भारत की यात्रा प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंग भर दिया।
इसी क्रम में अभिभावकों द्वारा ग्रैण्ड पेरेन्टस स्टुडेंट्स ड्यूट डान्स एक अनोखी पहल थी। इसमें उर्वी सिंह एवं दादी श्रीमती रिवा सिंह ने प्रथम स्थान, अंजनय सोनी एवं दादी कौशल्या सोनी और दादा परशुराम सोनी ने द्वितीय स्थान तथा यज्ञेश सरकार एवं नानी श्रीमती रीना मुखर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉलीवुड मैशप, भारत की यात्रा एवं आरक्रेस्टा परफॉरमेन्स की आकर्षक प्रस्तुति के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा आयोजित साइंस एवं आर्ट गैलरी प्रदर्शनी का अभिभावकों ने भरपुर आनंद लिया। प्रदर्शनी की व्यवस्था वरिष्ठ शिक्षक संदीप प्रसाद एवं ज्योति अम्बस्ट द्वारा की गई।
वर्ष 2024-25 में कक्षा 10वीं सी.बी.एस.इ. बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलंकृता शर्मा, धु्रव पुरी को तथा कक्षा-12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप परफॉरमेन्स के लिए आदर्श गुप्ता, ऋषि दास, शायान मसूद, राज गुप्ता को पुरस्कृत किया गया। वर्ष-2024-25 में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में आन्वी जायसवाल, अनिशा गुप्ता, रूहान खान, देवांश सिंह, मोहम्मद वारिश अखतर, उदभव पैंकरा, हाना सिद्धिकी, सामित कुजुर, शैलजा जायसवाल, रिद्धिमा यादव, अदिति सिंह, गौरव गायकवाड़ एवं मर्सी कच्चप को पुरस्कृत किया गया। ओरिएण्टलाईट ऑफ द इयर (बेस्ट स्टूडेंट) अवार्ड यर्थाथ पाण्डेय को दिया गया। वहीं आस्था कुशवाहा को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हर्षित अम्बस्ट स्पोट्र्स ऑनरेरी अवार्ड विशिष्ट अतिथि संजय अम्बस्ट के हाथों पुस्स्कृत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती मंजषा भगत ने अपने सम्बोधन में स्कूल की सफलता का पूरा श्रेय इसके संस्थापक प्राचार्य डॉ. आई. ए. खान सूरी एवं प्रिसिपल मेम को दिया साथ ही उन्होने अपने वक्तव्य में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए स्कूली बच्चों को प्रेरित करने का आहवान किया।
मेयर ने बताया कि ओ.पी.एस. का शान्त महौल, व्यवस्थित परिसर, शिक्षकों का प्यार भरा व्यवहार और बच्चों के प्रति सच्ची चिन्ता विद्यार्थियों को विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में उन्हें नई दिशा देती है। पिछले सत्र विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में जिले का नाम रौशन करते हुए जितना अच्छा परसेन्टेज प्राप्त किया है उतना अच्छे-अच्छे इन्स्टीट्यूट में पढक़र विद्यार्थी अर्जित नहीं कर पाते। मेयर महोदया ने अपने उद्बोधन में साझा किया की वह स्वंय पिछले समय इस विद्यालय की अभिभावक रही हैं और उनकी सुपुत्री सुश्री नेहा भगत यहां की पूर्व विद्यार्थी हैं जो आज एक एम.बी.बी.एस. डॉक्टर बन चुकी हैं। अपने सम्बोधन की समाप्ति में मंजूषा भगत ने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा की शुभकामनाएं दी एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और ईमानदारी से किये गये कार्य फल जरूरत मिलता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों तथा अतिथियों को आभार प्रकट सीनियर शिक्षिका सेलिन लकड़ा के द्वारा किया गया। सम्पूपर्ण कार्यक्रम का संचालन व मास्टर ऑफ सेरेमनी सीनियर शिक्षिका अमृता मुखर्जी तथा मुकेश जॉन के द्वारा किया गया।