‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जून। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने रायपुर आ रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के देय तिथि से केन्द्र के समान डीए डीआर एरियर सहित भुगतान के आदेश जारी कराने की मांग की है।
कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संगठन मंत्री टी पी सिंह, संभागीय अध्यक्ष क्रमश: बी के वर्मा दुर्ग,आर एन टाटी जगदलपुर, प्रवीण त्रिवेदी रायपुर, राजेन्द्र कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह सरगुजा तथा जिला अध्यक्ष क्रमश: आर जी बोहरे रायपुर,खोड़सराम कश्यप बलौदाबाजार,लखनलाल साहू गरियाबंद, रिखीराम साहू महासमुंद,आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव,राकेश जैन बिलासपुर,परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर,रमेश नंदे जशपुर,अभय शंकर गौराहा रायगढ़,देवनारायण साहू सारंगढ़,एम एल यादव कोरबा ओ पी भट्ट कांकेर,आर डी झाड़ी बीजापुर ,संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा, भैया लाल परिहार मुंगेली , यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा , डी के पाठक धमतरी, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती ,गोपाल यादव मोहला, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी को अनदेखा कर रही है और डीए डीआर देने में कोताही बरत रही है।
एरियर की राशि हजम कर कांग्रेस सरकार की अनुशरण कर रही है। अत: पार्टी के प्रमुख लीडर के हैसियत से छत्तीसगढ़ राज्य में विष्णु देव साय सरकार को नसीहत देकर राज्य में कर्मचारियों और पेंशनरों को डीए डीआर का भुगतान करने जरूरी निर्देश पनप रही असंतोष पर ध्यान देने का आग्रह किया है।