छत्तीसगढ़ » कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 नवंबर। जिले के फऱसगांव में विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलम्पिक प्रतियोगिता का शुभारंभ केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के मुख्य आतिथ्य एवं गणेश दुग्गा की अध्यक्षता में आदर्श विद्यालय फरसगांव के खेल मैदान में हुआ। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस दौरान विधायक श्री टेकाम और कलेक्टर कुणाल दुदावत ने मैदान में पहुंचकर खो खो खेल के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और अच्छे प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।
14 से 17 आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने खो खो एवं रस्सा कसी प्रतियोगिता में कुल 328 प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। निर्धारित स्थल में कल बॉलीबॉल और कबड्डी खेल का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत कोंडागांव, एस डी एम फरसगांव और सीईओ जनपद फरसगांव उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 10 नवंबर। शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव में 8 नवंबर को जनजाति गौरव माह अंतर्गत ‘जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत- ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान’ के विषय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लता उसेंडी विधायक विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में खेमचंद नेताम जिला पंचायत सदस्य जिला-कोंडागांव, मुख्य वक्ता के रूप में रामनाथ कश्यप सामाजिक कार्यकर्ता रायपुर तथा बलिराम नेताम जिला कार्यक्रम संयोजक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य तिलक चंद्र देवांगन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व भगवान बिरसा मुंडा जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक देवनारायण सिंह नेताम द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तावना बताया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशिष्ट अतिथि खेमचंद नेताम द्वारा जनजाति के विषय में उनके जीवन शैली, रीति रिवाज, पूर्वजों से जुड़े परंपराओं पर बात किया गया। तत्पश्चात बलिराम नेताम द्वारा जनजाति जननायकों के बारे में महत्वपूर्ण बातों को हमारे समक्ष रखा गया।
मुख्य वक्ता रामनाथ कश्यप द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य व वह महत्व को विस्तार से चर्चा किया गया और बताया गया की स्वतंत्रता संग्राम में हमारे जनजाति जननायकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
वीर गुंडाधुर, रानी दुर्गावती, तिलका मांझी शहीद गेंद सिंह एवं वीर नारायण सिंह जी के शौर्य व पराक्रम को याद किया गया। जनजाति समाज के ऐतिहासिक गौरव सामाजिक व्यवस्था को अपने वक्तव्य के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया।
मुख्य अतिथि लता उसेंडी द्वारा जनजाति समाज के जननायकों को याद किया और बताया कि आज की युवा पीढ़ी इन सबसे अनभिज्ञ है आज की पीढ़ी को जरूरत है कि जनजाति जननायकों के शौर्य व पराक्रम को स्मरण करें, अध्ययन करें और गौरव की अनुभूति करें। अंत में कार्यक्रम के सह संयोजक शारदा मरकाम द्वारा आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम हेतु मंच संचालन सदानंद सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट आतिथ्य के रूप में श्री दीपेश अरोड़ा जी भाजपा जिलाध्यक्ष जिला-कोंडागांव, अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल जी, श्री धनीराम सोरी जी जिलाध्यक्ष मुरिया समाज, श्री मंगऊ राम कावड़े जी सामाजिक कार्यकर्ता तथा श्रीमती ननकी वैष्णव जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ में निधि जैन, सरिता तारम, उमेश नेताम, अनिक्षा अंचल, महेंदर सिंह, योगेश समरथ, गायत्री वर्मा, अंकिता वर्मा, कोमल साहू एवं समस्त छात्राओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 नवंबर। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत कोपाबेड़ा के कोकोनट नर्सरी के पास शुक्रवार रात एक सडक़ हादसा हुआ, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि एक किसान युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कोपाबेड़ा निवासी रिंकू मरकाम पिता सुकराम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, रिंकू मरकाम अपने छोटे भाई बंटी मरकाम के साथ कुम्हारपारा से धान लेकर बाइक से कोपाबेड़ा लौट रहा था। इसी दौरान कोपाबेड़ा से खडक़ घाट की ओर जा रहे कृष्णा नेताम पिता चंदन निवासी भीरागांव की बाइक से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई।
इस टक्कर में रिंकू मरकाम, कृष्णा नेताम, और कृष्णा के साथ बाइक पर सवार विश्वनाथ सोरी और पिंटू राम सोरी निवासी कोपाबेड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। रिंकू का भाई बंटी मरकाम को मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल कोण्डागांव जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान रिंकू मरकाम की मौत हो गई, जबकि कृष्णा, विश्वनाथ, और पिंटू की हालत गंभीर बनी हुई है।
कोंडागांव, 9 नवंबर। पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात कोण्डागांव पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) रूपेश कुमार और डीएसपी के मरकाम के नेतृत्व में सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में व्यापक कांबिंग पेट्रोलिंग और जांच अभियान किया।
सिटी कोतवाली टीआई सौरभ उपाध्याय के साथ पुलिस टीम ने जय स्तंभ चौक, रायपुर नाका और बस स्टैंड समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए ब्रिथ एनालिसिस तकनीक का उपयोग करते हुए जांच अभियान चलाया गया।
इसके अतिरिक्त रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर चलने वाले वाहनों की सघन जांच की गई, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों को रोका जा सके। अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधियों पर लगाम लगाने की दिशा में कई कदम उठाए गए।
सैकड़ों ने पिया आयुष काढ़ा, जाना जड़ी बूटियों को
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 नवंबर। जिला मुख्यालय कोंडागाँव विकास नगर स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारी के साथ ही आयुष विभाग कोंडागाँव द्वारा भी विभागीय योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी। सैकड़ों लोगों ने आयुष काढ़ा पिया और आयुर्वेद के प्रति जागरूक हुए।
स्टाल में विभागीय सेट अप की जानकारी, विभागीय योजनाओं अंतर्गत आयुष राष्ट्रीय कार्यक्रम आयुर्विद्या, एनीमिया, सुप्रजा,आयुष ग्राम योजना तथा प्रत्येक गुरूवार को आयोजित सियान जतन कार्यक्रम के साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं को प्रदर्शित करते हुए सूचना, शिक्षा,संचार सामग्री के साथ ही वनौषधियों की पहचान, स्थानीय एवं वानस्पतिक नाम सहित आयुर्वेदीय गुणधर्म की जानकारी के साथ औषधीय पौधों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहा । प्रदर्शनी में रखे गये वनौषधियों के संबंध में अधिकांश नागरिकों तथा विद्यार्थियों द्वारा जानकारी ली गई और आयुर्वेद के प्रति जागरूक हुए ।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम तथा कलेक्टर कोंडागांव कुनाल दुदावत सहित अन्य गणमान्य द्वारा स्टाल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया तथा विभागीय योजना की प्रदर्शित जानकारी की सराहना की गई।
इस दौरान विभाग द्वारा बदलते मौसम में मौसमी रोगों से बचाव तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने गिलोय,त्रिकटू, तुलसी मुलेठी आदि का स्वास्थ्य वर्धक आयुष काढ़ा का भी नि:शुल्क वितरण किया। राज्योत्सव में शाम की गुलाबी ठंड में सैकड़ों लोगों ने गरम आयुष काढ़ा का सेवन कर लाभान्वित हुए।
इस दौरान नोडल अधिकारी आयुष कोंडागाँव डॉ चंद्रभान वर्मा,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश विश्वकर्मा ,डॉ राजेश नाग,डॉ मधुसूदन भारती,डॉ पीएल बनपेला, डॉ बलराम दास, फार्मासिस्ट सुनील गायकवाड, उज्जवल मिंज, राहुल देहारी, धनेश, डमरूधर, प्रकाश बागड़े आदि सहित आयुष विभाग का अमला मौजूद रहा ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 नवंबर। पांच साल की सत्ता भी सही तरीके से न संभाल पाने वाले कांग्रेसी भाजपा की कार्यप्रणाली से बौखला गए हैं, और जनता को गुमराह करने के लिए गलत जानकारी पार्टी के पदाधिकारी देने में कोई संकोच भी नहीं कर रहे हैं। उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के उस बयान को लेकर कहा है। जिसमें उन्होंने भाजपा विधायक को सुर्खियां बटोरने के लिए भूमिपूजन करने की बात कही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा ने इस बात का खंडन करते हुए कहा है कि, पूर्व कांग्रेसी विधायक मोहन मरकाम इलाके में सैकड़ों भूमिपूजन किये और उनके पत्थर तितर-बितर बिखरे हुए हैं, पर इन निर्माण कार्यों का कोई अता-पता नहीं है, और न ही उसकी कोई ड्राइंग-डिजाइन व कार्य की स्वीकृति राशि मिली है। भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य नहीं होने को लेकर इलाके के लोग विधायक लता उसेंडी के पास पहुंच रहे हैं तो अब कांग्रेसियों को यह बात बुरी लग रही है कि, इन सब निर्माण कार्यों की स्वीकृति भाजपा विधायक करवाते हुए निर्माण कार्य को गति प्रदान करवा रही है।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस शासन-काल में केवल पैसे देकर पट्टा का वितरण किया गया है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों को पट्टा- घर सब कुछ निशुल्क प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेसी कहते हैं कि अस्पताल में भोजन के टेंडर पर गड़बड़ी की गई है, जबकि हकीकत तो यह है कि, टेंडर महिला समूह को दिया गया है भारतीय जनता पार्टी किसी का हक नहीं मारती बल्कि कांग्रेस समूह की महिलाओं का ही हक छिनने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्हें काम से बाहर का रास्ता दिखा दिया। लेकिन भाजपा सरकार महिलाओं को बढ़ावा दे रही है और समूहों को काम देने का काम कर रही है तो कांग्रेसी परेशान होने लगे हैं। साल भर के भीतर ही विधायक लता उसेंडी ने जो कार्य जनता के सामने कर दिखाया है उसे कांग्रेसियों की बेचैनी बढ़ गई है और वह अनर्गल बातें करने लगे हैं।
इस दौरान बालकुंवर प्रधान, दीपेन्द्र नाग.संजू ग्वाल, रूपचंद सोरी जनपद सदस्य, दिनेश नेताम जनपद सदस्य, लश्मिनाथ शोरी, चंदन साहू, मोहन मरकाम,पंचिया राम चौहान,भानु ठाकुर,सुरेंद्र नाग,अनन्त जैन,धरम मरकाम,रामु मरकाम आदि उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 9 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव एम ए प्रथम वर्ष के छात्रा उमेश्वरी शार्दुल का चयन भारत शासन उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आयोजित अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में हुआ है। वे शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता पूर्व दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बस्तर विश्वविद्यालय में किया जाएगा, प्रशिक्षण उपरांत प्रतियोगिता का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में 11 से 12 नवंबर तक आयोजित है। उक्त खेल प्रतियोगिता में पूर्वी जोन के समस्त विश्वविद्यालय भाग लेंगे।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी एच आर यदु ने बताया कि महाविद्यालय में प्रतिदिन विभिन्न खेलों फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट एथलेटिक्स, बास्केटबॉल इत्यादि खेलों का अभ्यास होता है जिसका परिणाम है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का नाम खेलों में आगे जा रहा है। खिलाडिय़ों का लक्ष्य राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी आर पटेल, समस्त प्राध्यापकगण और कर्मचारियो ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव में उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार एवं प्राचार्य डॉ चेतन राम पटेल के निर्देशन में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण, रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्यअतिथि के रूप में कोंडागांव विधानसभा की विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी जी उपस्थित रहीं। इस कार्यशाला में जनजातीय समाज के विभिन्न नायकों के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर गहन विमर्श श्रोताओं के समक्ष रखा गया। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में संस्था के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. किरण नूरूटी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं उद्देश्य के बारे में बताया।
लता उसेंडी ने अपने वक्तव्य में आज के समय में अपने समाज को अच्छे से समझने, अपने इतिहास को समझने और इतिहास के विभिन्न नायकों के योगदान को पढऩे और उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के स्रोत वक्ता के रूप में रायपुर से सामाजिक कार्यकर्ता रामनाथ कश्यप उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आदिवासी समाज के कुछ ही नायकों को हम सब जानते हैं वो भी सिर्फ उन्हें जिन्होंने कोई क्रांतिकारी कार्य किया है। उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान पे चर्चा की ।
कार्यक्रम के एक अन्य विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम संयोजक एवं युवा प्रकोष्ठ कोंडागांव से बलिराम नेताम ने आदिवासी समाज की विभिन्न प्रथाओं जैसे गोटूल, टोटम, पेन इत्यादि को बताते हुए अन्य भूले बिसरे नायकों को याद किया।
अन्य अतिथियों के रूप में मुरिया समाज कोंडागांव के जिलाध्यक्ष धनीराम सोरी, नारायणपुर से सामाजिक कार्यकर्ता मंगऊ राम कावड़े, जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पार्षद ननकी वैष्णव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नसीर अहमद एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पुरोहित कुमार सोरी ने किया।
इस अवसर पर भाषण, रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय जनजातीय समाज का ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान रहा। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विभिन्न जनजातीय नायक तथा नायिकाओं शहीद वीर नारायण सिंह, चेंदरू मंडावी, वीर गुण्डाधुर, वीरांगना रमौतीन माडिय़ा, कांकेर के कंडरा राजा धरमन (धर्मदेव), तिलका मांझी इत्यादि के ऐतिहासिक सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान के के साथ ही गोटूल के बारे में विस्तार से व्याख्या की। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूपेंद्र धुर्वा, द्वितीय स्थान रुद्र प्रकाश पोयाम एवं तृतीय स्थान सत्यवती वड्डे ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अंजू बोस, कशिश, भूमिका एवं गुपेश्वरी बघेल ने प्रथम स्थान, चंदा देवांगन, आफरीन जहां एवं काजल ने द्वितीय स्थान तथा यामिनी नेताम, सुनीता कोर्राम एवं भूमिका नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में भूपेंद्र धुर्वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगर कोंडागांव के गणमान्य नागरिक सुरजन आचार्य, पोषक शाला के प्राचार्य नरेंद्र नायक, वरिष्ठ पत्रकार बृजेश तिवारी, मधुलिका तिवारी, महेंद्र सागर, अनूप विश्वास, महाविद्यालय के प्राध्यापक शोभाराम यादव, शशिभूषण कन्नौजे, रूपा सोरी, डॉ. अलका शुक्ला, डॉ. देवाशीष हालदार, नेहा बंजारे, आकाश वासनीकर, अर्जुन सिंह नेताम, समलेश पोटाई, लोचन सिंह वर्मा, सभी अतिथि व्याख्याता, प्रयोगशाला तकनीशियन, अन्य स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवंबर। गायत्री साय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के नेतृत्व में 5 से 7 नवम्बर तक तीन दिवसीय विकास नगर स्टेडियम कोण्डागांव में आयोजित राज्योत्सव में स्टॉल लगाकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के रिटेनर अधिवक्ता एवं अधिकार मित्र के द्वारा आमजनों को नालसा एवं सालसा के योजनाओं के संबंध में विधिक जागरूक किया गया।
प्रोजेक्टर लगाकर नालसा के योजनाओं से संबधित शार्ट फिल्म दिखाया गया तथा आगामी नेशनल लोक अदालत 14 दिसंबर के संबंध में एवं विभिन्न योजनाओं के संबंध में पॉम्पलेट वितरण किया गया। जिसमें महिलाओं के अधिकार, बाल अधिकार, सम्पत्ति विवाद, नि:शुल्क कानूनी सहायता नागरिकों को उनकी कानूनी अधिकार, टोन्ही प्रताडऩा अधिनियम 2005 के संबंध में तथा विधिक सहायता एवं सलाह कैसे एवं किन-किन रूपों में प्राप्त की जा सकती है तथा नि:शुल्क विधिक सहायता आवेदन भरने की प्रक्रिया तथा नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, कार्यालय स्टॉफ एवं अधिकार मित्र रविन्द्र सिंह बघेल, पारेश्वर देवागंन, विवेक कश्यप, हसीना खान तथा जरीना बानों उपस्थित थेे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवंबर। जिला कोंडागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम में 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में युवोदय कोंडानार चैंप्स द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम और कलेक्टर कुणाल दुदावत ने स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने युवोदय कोंडानार चैंप्स द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
स्टॉल में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न प्रकार के ढ्ढश्वष्ट (सूचना, शिक्षा, संचार) सामग्री और खेल गतिविधियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के सुझाव दिए गए। इनमें सबसे आकर्षक गतिविधि ‘फॉर्च्यून टेलर’ रही, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। स्टॉल पर आने वाले लोगों ने उत्सुकता से इन गतिविधियों में भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
इस आयोजन में युवोदय के जिला समन्वयक देवश्री वर्मा, विकासखंड समन्वयक बलीराम मरकाम, लतांगी नेताम और स्वयंसेवक बलीराम, खेमेश्वरी, बालमती, सिकंदर खान तथा भोलू सोरी शामिल रहे। सभी ने मिलकर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के इस प्रयास को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवोदय कोंडानार चैंप्स ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया।
स्टॉल में उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसे सकारात्मक रूप में बनाए रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। इस दौरान अतिथियों ने मानसिक स्वास्थ्य के इस प्रयास की सराहना की और समाज में इसे और बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 8 नवंबर। केंद्रीय विद्यालय, कोंडागांव के छात्रों और शिक्षकों द्वारा भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्थापना दिवस का उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षक मनोज कुमार ध्रुवे, हिंदी शिक्षक आदित्य सिद्धार्थ और प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती अन्नु ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय परिसर से बंधा तालाब, कोंडागाँव तक छात्रों का समूह रैली करते हुए पहुँचा।
यात्रा के दौरान, बच्चे स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत के प्रति जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से नारे लगाते हुए एक सकारात्मक जुनून के साथ आगे बढ़ रहे थे। तालाब के निकट पार्क में पहुँचने के बाद, सभी छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर सफ़ाई अभियान में भाग लिया और पार्क व उसके आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाया।
सफ़ाई अभियान के बाद, सभी ने सामूहिक ध्यान सत्र में भाग लेकर, मानसिक शांति प्राप्त की और तरो-ताज़ा अनुभव किया। इसके पश्चात् छात्रों को स्वल्पाहार भी प्रदान किया गया।
अंत में, सभी बच्चों ने अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने और राष्ट्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का संकल्प लेकर, पुन: विद्यालय परिसर की ओर विदा ली । इस प्रकार, भारत स्काउट्स और गाइड्स स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 नवंबर। बस्तर ओलंपिक की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेण्डी की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ हुआ। स्थानीय विकासनगर स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैच में पहुंचकर मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेण्डी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम में विधायक सुश्री उसेण्डी ने सभी प्रतिभागियों को बस्तर ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ऐसा माध्यम जो हमारे तन-मन को स्वस्थ रखता है और स्वस्थ रहेंगे तभी हम आगे बढऩे के सभी अवसरों का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ कर जिले के खिलाडिय़ों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता का यह पहला पड़ाव है। उन्होंने खुशी है कि जिले के कई युवा पुलिस, फारेस्ट और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इन सबकी तैयारियों के साथ युवाओं को मजबूत बनाने का माध्यम खेल है। उन्होंने कहा कि जिले के कई युवा खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के खेल प्रतिभा के कारण कोण्डागांव को नई पहचान मिलेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप जिले के युवा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें। श्री दीपेश अरोरा ने कहा कि खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि सभी अपने खेल प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से मुख्यधारा से जोडऩे के प्रयास के अंतर्गत बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरण में संपन्न होगा और आज प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाडिय़ों से कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेलते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेण्डी एवं अन्य अतिथियों द्वारा खिलाडिय़ों को जर्सी प्रदाय किया गया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष्य जसकेतु उसेण्डी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर तथा गणमान्य नगरिक उपस्थित थे।
कोण्डागांव, 7 नवंबर। जिला स्तरीय राज्योत्सव-2024 कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के द्वारा लखपति दीदी पहल के तहत् आजीविका गतिविधि का संचालन एवं उत्पादन कार्य को स्टॉल में प्रदर्शित की गई। समारोह के मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा स्व सहायता समूह सदस्यों द्वारा लखपति दीदी पहल के तहत् लखपति दीदी बनने प्रेरित करने के लिए ‘आओ संगी लखपति बनबो’ गीत का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर कलेक्टर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, दीपेश अरोरा, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेे। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के विनय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक-एफ.एम., एफ.आई. एवं स्टॉफ उपस्थित थे।
कोण्डागांव, 7 नवंबर। कल दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालक की मौत हो गई।
सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत शामपुर- माकड़ी पहुंच मार्ग पर पल्ली गांव के पास की घटना है। बुधवार को दो बाइक की आपस में जबरदस्त टक्कर से दोनों बाइक चालक की मौत हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 नवंबर। अलग-अलग चोरी के दो आरोपी को फरसगांव पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2 मोटर सोलर पंप कीमती 30 हजार रुपये को बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 5 नवंबर को प्रार्थी अयतुराम कचलाम निवासी नयानार बीचपारा के घर में रखे सोलर पंप एवं प्रार्थी हिरासिंह मण्डावी निवासी हरवाकोडो थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव के घर में रखे एक टुल्लू पंप को 4 नवंबर की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले जाने के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में धारा 331(4)), 305 (1) बीएनएस तथा धारा 331 (4)), 305 (1) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
फरसगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अनित नेताम हरवाकोडो के द्वारा अपने घर में छुपा कर रखे एक सोलर पंप कीमती 15000 रूपये तथा अन्य दूसरे अपराध के आरोपी अन्तुराम मण्डावी निवासी हरवाकोडो द्वारा अपने घर में छुपा करे रखे टुल्लू पंप कीमती लगभग 15000 रूपये कुल कीमती 30000 रूपये को आरोपियों के कब्जे से जब्त कर करते हुए 5 नवंबर को गिरफ्तार कर 6 नवंबर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 नवंबर। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि युवा संसद प्रतियोगिता में पीएमश्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कोंडागांव के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विशेष उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जनप्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली एवं संसद को निकट से जानने-समझने का अवसर प्रदान करती है। आज के छात्र-छात्राएं ही भविष्य में जन प्रतिनिधि बनेंगे। इसके लिए आप सभी को लोकसभा और राज्यसभा के सत्र के प्रसारण को अवश्य देखें, तभी आप संसद के कार्य प्रणाली को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। कलेक्टर ने इस दौरान संसद की विभिन्न गतिविधियों, संसद एवं विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के जिम्मेदारियों और कार्य प्रणाली, प्रश्नकाल के दौरान चर्चा सहित विभिन्न विषयों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर ने इस अवसर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे ही प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में भाग लें।
उल्लेखनीय है कि जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 में कोंडागांव जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर संभाग में अपना परचम लहराया है। संसद प्रतियोगिता में समसामयिक मुद्दों और क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी ढंग से संसद के पटल पर रखने के कारण कोंडागांव के छात्रों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। कोंडागांव जिले के छात्रों ने कड़े मुकाबले में बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर की टीमों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में अभिभावकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। छात्र-छात्राओं को संसद की प्रक्रिया से अवगत करा के संसदीय कार्य प्रणाली की जानकारी दी गई और उसकी लगातार अभ्यास कराया गया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिवलाल शर्मा प्राचार्य सेजस जामकोटपारा कोंडागांव, नरेंद्र नायक प्राचार्य शा बा उ मा वि कोंडागांव, दिनेश शुक्ला प्राचार्य पीएम श्री सेजेस एम जी वार्ड कोंडागांव, नोडल अधिकारी अखिलेश गायधने, तौसीफ आलम, सीमा नंदेश्वर, रूबी भट्टाचार्य, हिमांशु शर्मा, राखी सिंह उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 7 नवम्बर। कोण्डागांव जिला के एक छोटे से गांव बरकई में रहने वाला एक गरीब किसान का बेटा अमृत नेताम आज अपने संघर्ष और मेहनत के बल पर पुलिस में प्लाटून कमांडर बन गया है। यह कहानी न केवल उसकी सफलता की है, बल्कि यह उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा भी है, जो कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।
अमृत का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ। उसके पिता देवनाथ नेताम एक छोटे किसान हैं, जो अपने सीमित संसाधनों से परिवार का पालन-पोषण करते थे। उसकी मां बुधनी बाई नेताम ने हमेशा उसे शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित किया, यह कहते हुए कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है।
अमृत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। वह सुबह खेतों में अपने पिता की मदद करने के बाद स्कूल जाता और रात में पढ़ाई करता। लेकिन अमृत ने हर परिस्थिति का सामना किया।
आगे की पढ़ाई और तैयारी
हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद अमृत ने तय किया कि उसे पुलिस सेवा में जाना है। उसने यह सपना देखा था कि वह अपने गांव और समाज की सुरक्षा में योगदान दे सके। इसके लिए उसने सीजीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। उसके पास सीमित साधन थे, लेकिन उसकी लगन और मेहनत ने उसे आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। वह हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करता रहा। उसके इस समर्पण ने उसे कई बार कठिनाइयों का सामना करने में मदद की।
अमृत की मेहनत रंग लाई जब उसने सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जब उसका नाम चयनित उम्मीदवारों की सूची में आया, तो उसके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसकी मां की आंखों में आंसू थे, लेकिन यह खुशी के आंसू थे। गांव के लोगों ने भी उसकी इस सफलता पर गर्व महसूस किया। गांव के युवाओं ने भी उसकी इस सफलता पर उसे प्रोत्साहित करने के लिए उससे मिलने उसके घर गए। सभी ने उसे बधाई दिया और उसके इस सफलता के बारे में जाना।
अमृत की कहानी यह दर्शाती है कि यदि इरादा मजबूत हो और मेहनत की जाए, तो कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। एक गरीब किसान का बेटा सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सफल होकर प्लाटून कमांडर बनकर आज न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने पूरे गांव का नाम रोशन कर रहा है। उसकी सफलता उन सभी के लिए प्रेरणा है जो अपने संघर्ष के बावजूद आगे बढऩे का हौंसला रखते हैं। अमृत का जीवन हमें यह सिखाता है कि असंभव को संभव बनाने की ताकत हमारे हाथ में होती है। उसकी कहानी निश्चित रूप से एक मिसाल बनेगी, जो युवाओं को संघर्ष और समर्पण का पाठ पढ़ाती है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवंबर। प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीम इंद्रधनुष कोंडागांव के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मड़ानार विद्यालय के प्रांगण में राज्योत्सव का आयोजन किया गया।
ग्रामवासियों ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी देते हुए अपने अपने हाथों में दीप लेकर मानव श्रृंखला निर्मित कर विद्यालय परिसर को दीए की रोशनी से रोशन किया गया। साथ ही सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर बच्चों द्वारा तैयार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से उपस्थित ग्रामवासियों का मनोरंजन किया गया।
कार्यक्रम हेतु ग्राम के युवा साथियों द्वारा उच्चस्तर का साउंड सिस्टम और स्टेज तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान रात्रि 12 बजे 5 नवंबर लगते ही क्षेत्र के विधायक और वन मंत्री केदार कश्यप का जन्म दिन के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाता समूह और ग्रामीण युवक युवतियों ने नृत्य करते हुए आतिशबाजी और केक काटकर कलाकार बच्चों का मुंह मीठाकर अपने स्थानीय विधायक को जन्मदिन का जश्न के साथ बधाई संदेश दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 नवंबर। महिला की हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार 4 नवंबर को प्रार्थी कृृष्ण कुमार जांगड़े निवासी सलना राईस मिलपारा ने एक लिखित आवेदन थाना विश्रामपुरी में लाकर पेश किया कि आरोपी शंकर बांधे का अपनी पत्नी लक्ष्मी को अन्य व्यक्तियों से बात करने एवं अवैध संबंध होने की शंका पर हमेशा वाद विवाद होता था। 3-4 नवंबर की दरम्यानी रात में इसी बात से नाराज होकर आरोपी के द्वारा घर में रखे मुर्गा/बकरा काटने के औजार से सिर एवं शरीर के अन्य भागों में दो-तीन बार हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर फरार हो गया।
महिला को घायल अवस्था में विश्रामपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेें लाकर भर्ती किया गया। प्राथी के लिखित आवेदन पर थाना विश्रामपुरी में धारा 118(1),109 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरार आरोपी का लगातार उसके रहने एवं रूकने के संभावित स्थानों में औचक दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी को विश्रामपुरी के काजूप्लाट के आस-पास घूमते पाये जाने की सूचना पर हमराह स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी शंकर बांधे ने लक्ष्मी जांगड़े को धारदार हथियार में हत्या करने की नीयत से मारना स्वीकार किया। उक्त आरोपी को 5 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल हेतु भेजा गया है।
कोण्डागांव, 5 नवंबर। शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव की बीसीए प्रथम वर्ष की छात्र गौरव मौर्य का चयन भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
गौरव मौर्य शहीद महेंद्र कर्मा बस्तर विश्वविद्यालय बैडमिंटन टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। यह प्रतियोगिता इम्फाल विश्वविद्यालय मणिपुर में 6 से 8 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी एच.आर. यदु ने बताया कि महाविद्यालय में नियमित रूप से बैडमिंटन, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, और बास्केटबॉल जैसे खेलों का अभ्यास होता है, जिसके परिणामस्वरूप छात्र-छात्राएं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। खिलाडिय़ों का लक्ष्य राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करना है।
गौरव मौर्य के चयन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.आर. पटेल और समस्त प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारियों ने शुभकामनाएं और बधाई दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 5 नवंबर। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कोंडागांव में संगठन महापर्व के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला के अंतर्गत आने वाले दसों मंडलों के पदाधिकारी व सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत नियुक्त किए गए पदाधिकारी एवं संगठन द्वारा निर्धारित अपेक्षित श्रेणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन चुनाव प्रभारी डॉ. सुभाऊ कश्यप, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी , केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम , जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा , पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण बदेशा ने कार्यशाला के दौरान सभी को सदस्यता अभियान की महत्ता स्पष्ट करते हुए आगामी आने वाले दिनों में होने वाले संगठन चुनाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए एवं सभी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने हेतु गया।
इसके साथ ही संगठन चुनाव में सुचारू रूप से चुनाव को संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया, जिसके अंतर्गत संगठनात्मक ढांचे द्वारा निर्धारित सभी नियमों को अनुशासित रूप से पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु सदस्य जनों से कहा गया।
इसके साथ ही आगामी आने वाले दिनों में होने वाले मंडल संगठन चुनाव हेतु चुनाव प्रभारी एवं पदाधिकारियों नामों की घोषणा भी की गई।
कार्यशाला में प्रमुख पदाधिकारीगणों के साथ जसकेतु उसेंडी, दयाराम पटेल, तरुण साना, आकाश मेहता, संतोष पात्रे, कुलवंत चहल, संजू ग्वाल, दिपेन्द्र नाग, मीनू कोर्राम,जैनेन्द्र सिंह ठाकुर,कृष्णा पोयाम, प्रशांत पात्र, मंगतू नेताम, प्रेम सिंह नाग,चन्दन साहू, अनिल अग्रवाल, झाड़ीराम सलाम,जसवंत श्रीवास्तव, अनिता नेताम, सोनमणि पोयाम व अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 नवंबर। बस स्टैंड के मोबाइल दुकान में हुई चोरी करने वाले दोनों आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये समस्त मोबाइल और नकदी बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव निवासी प्रार्थी जितेंद्र गांधी ने 2 नवंबर की सुबह केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक व दो नवंबर की मध्यरात्रि को प्रार्थी के मोबाइल दुकान में मोबाइल एवं काउंटर में रखे नगदी करीब 20,000 रुपए की चोरी हो गई है। थाना स्टाफ मौका मुआयना कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी पटेल के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरों की पतासाजी के लिए थाना प्रभारी निरी. विकास बघेल के साथ जिला सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए पतासाजी शुरू की गई।
केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी संसाधनों की मदद से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पता तलाश शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज एवं चोरी किए गए मोबाइल की आईएमईआई नम्बर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव जो 3 वर्षों से केशकाल में ही किराए के मकान में निवासरत है उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी सोनू यादव से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर घटना दिनांक की मध्यरात्रि को गांधी मोबाइल में शटर को उठाकर अंदर घुसकर अलग अलग कंपनी के मोबाइल एवं काउंटर में रखे चिल्हर नगद रुपए को चोरी करना स्वीकार किए। संदेही आरोपी सोनू यादव उर्फ गोपाल से 3 मोबाइल तथा नगद 6708 बरामद किया गया तथा आरोपी संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 3 मोबाइल व नगदी 10860 रुपए कुल जुमला 1,60,728 रू. बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने के परिणास्वरूप आरोपियों को 3 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 नवंबर। कोण्डगाँव जिले के प्राथमिक शाला एवम् उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावण्ड में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज एवम् पूरक पोषण आहार के अंतर्गत संस्था में पदस्थ शिक्षक रूपेन्द्र कुमार साहू ने अपने स्वर्गीय पिता प्रभुलाल साहू की प्रथम पुण्यतिथि पर संस्था में अध्ययनरत 57 बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त न्योता भोज में खीर पुरी खिलाया।
संस्था प्रमुख सावित्री कोर्राम एवम् गमला पुजारी और शिक्षक हीरालाल चुरेंद्र, नीरज ठाकुर, कुमुद पांडेय, प्रियंका पटेल, योगिता नाग, भृत्य यशोदा ठाकुर ने आयोजन के उपलक्ष्य में शिक्षक रूपेन्द्र कुमार साहू को ह्रदय से आभार प्रकट करते हुए साहू परिवार को धन्यवाद प्रेषित किया।
मध्यान्ह भोजन एवं पूरक पोषण आहार तैयार करने में संस्था में नियुक्त रसोइया जगदेव मारकम, सोनाधार नेताम, अनीता, और हेमबती सभी का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 5 नवम्बर को शाम 6 बजे से विकास नगर स्टेडियम कोण्डागांव में होगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल होंगे। राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं शासन की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जिला स्तरीय एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम में चिरैया लोकमंच (लालजी कोर्राम), छत्तीसगढ़ी लोकरंग (सिद्धार्थ महाजन) एवं चक्रधर समारोह से सम्मानित रायपुर के कलाकार सुनील तिवारी (रंग झांझर) के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृति और कला का प्रदर्शन भी होगा।
स्वच्छ दिवाली सार्थक दिवाली का दिया संदेश
कोंडागांव, 3 नवंबर। जोन्दरापदर विद्यालय में सांस्कृतिक नृत्यों, गीतों के साथ राज्य स्थापना दिवस व दीपोत्सव मनाया। बच्चों ने फूलों की रंगोली बनाई। कार्यक्रम में स्वच्छ दिवाली सार्थक दिवाली का संदेश दिया।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस व रोशनी के त्यौहार दीपावली के अवसर पर प्राथमिक शाला जोन्दरा पदर में परम्परागत भरतीय संस्कृति से बच्चों को परिचित कराने परम्परागत हाथ से बने मिट्टी के दियों से विद्यालय को रोशन करने के साथ साथ प्रधान पाठक मधु तिवारी के मार्गदर्शन में फूलों की रंगोली बनाई। साथ ही भगवान श्रीराम, कृष्ण की परम्परागत वेशभूषा धारण कर आकर्षण जनजातीय सांस्कृतिक लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने सबको प्रभावित किया। राज्य स्थापना दिवस के साथ स्वच्छ दिवाली सार्थक दिवाली का संदेश देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों को कपड़े, व कागज के थैली का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी से बच्चे प्रेरित परिचित हुए। बच्चों ने आकर्षक लोक नृत्यों ,गीतों ,का गायन कर राज्योत्सव व दीप पर्व की खुशियां मनाई।