राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 11 जून। बुधवार 11 जून को झीरम कांड में शहीद विद्याचरण शुक्ल की पुण्यतिथि मनाई गई। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में स्कूल शिक्षक युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर बजरंगबली से आशीर्वाद लेते हुए कांग्रेस भवन से रैली निकालकर बस स्टैंड होते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घेराव को निकले, जहां पर प्रशासन द्वारा लगाया गया बैरिकेडिंग को तोडक़र प्रदर्शन किया गया, साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा -प्रदेश सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण के नाम से 10463 स्कूलो को डायस कोड को सीधे बंद करने का निर्णय ले चुकी है इस तरह बस्तर संभाग मे 1163 एवं कोंडागांव जिले मे 397 स्कूल बंद कर रही है जबकि भाजपा सरकार चुनाव के दौरान, 35000 शिक्षको के पद भरने का वादा कर सत्ता मे आयी थी, युक्तियुक्तकरण रोजगार विरोधी नीति से जिससे 45000 शिक्षको का पद समाप्त हो जायेंगे,भाजपा सरकार डबल इंजन सरकार का सपना दिखाने का वादा कर बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर सत्ता मे आयी स्थानीय भर्ती को चुनावी स्टंट बनाकर सरकार में आई और युक्तियुक्तकरण के नाम से रोजगार समाप्त करने का घिनौनी खेल खेल रही है इससे स्कूलों मे प्यून, हजारों रसोइया, स्वीपर, मध्यान भोजन बनाने वाली महिला, स्वसहायता समूह बनाने वाली बहने के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो जायेगा।
युक्तियुक्तकरण से शिक्षा मे गुणवक्ता कभी नहीं आएगी, इससे शिक्षकों को इधर उधर करके परेशान करने का काम ही भाजपा सरकार और जंहा अच्छे शिक्षक है वंहा के बच्चे भी अपने अच्छे शिक्षक से दूर होंगे और पढ़ाई से वंचित हो जायेंगे।
इस साल बोर्ड परीक्षा मे भी रिजल्ट अच्छा नहीं आया था, सरकार शिक्षको की भर्ती करना छोड़ पद समाप्त करने मे लगी है यहा प्रदेश के बेरोजगारो के लिए इससे बड़ा क्या दुर्भागय होगा। जिले के 397 स्कूल बंद करना सीधा सीधा आदिवासियों और जिले मे गरीब मध्यम वर्ग निवासी बच्चों पर असर होगा।
कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करती है आज हमारे प्रदर्शन की शुरुआत है और आपके नाम ज्ञापन सौंप रहें हैं बहुत जल्द सम्पूर्ण प्रदेश के बीईओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा शिक्षा न्याय यात्रा निकालकर जिला मुख्यालयों मे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिन स्कूलों को सरकार ने बंद किया है उन स्कूलों के सामने पालकों एवं स्थानीय जनों के साथ प्रदर्शन किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कार्यक्रम प्रभारी झूमूकलाल दीवान, जिला महामंत्री द्वय गीतेश गाँधी, रितेश पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भारत देवांगन,शहर अध्यक्ष तरुण गोलछा,शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती हेमा देवांगन, प्रदेश सचिव सकुर खान,पूर्व नपा अध्यक्ष वर्षा यादव,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल,मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, संजय करन,नंदू दीवान,ब्रिज सोढ़ी, लखमू कोर्राम, निमेंद्र दीवान, देवेंद्र कोर्राम,जनपद सदस्य अनिल कोर्राम, रामनाथ नाग, जयराम मरकाम, गंगा राम नेताम, लक्ष्मण पांडे,कार्तिक पोयाम, सहदेव पोयाम,सालिक बघेल,घुडऩ पोयाम, जितेंद्र दुबे, सेवक दीवान, धनसू नेताम,गनु पोयाम,रुपेश गोस्वामी, हीरा दीवान,सुनील रैकवार, गुणमती नायक,किशोर ध्रुव, नियाज खान,सुनील निर्मलकर, नीलू देवांगन, प्रीति भदौरिया,अंजू जोशी,धनाजी नेताम, बालसू नेताम, घसिया पोयाम, गीतेश बघेल सहित भारी संख्या मे कांग्रेसजन एवं छात्र पालक मौजूद रहे।