कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को कोण्डागांव जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला अस्पताल आरएनटी के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने गुरुवार को जानकारी दी कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( सीएमएचओ) कार्यालय की ओर से जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि रक्तदाता दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इससे शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता, बल्कि इससे शरीर में नया रक्त बनता है। रक्त लेने से पहले रक्तदाता की पूरी चिकित्सकीय जांच की जाती है, और केवल स्वस्थ पाए जाने पर ही रक्त लिया जाता है।
सिविल सर्जन ने जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, प्रबुद्ध नागरिकों, विद्यार्थियों और आम जनता से विशेष अपील की है कि वे रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक रक्त हर समय हर अस्पताल में उपलब्ध नहीं होता, इसलिए जनसहभागिता बेहद ज़रूरी है। इस अवसर पर नियमित रूप से रक्तदान करने वाले दाताओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में रक्तदान के प्रति सकारात्मक संदेश जाए। जिला अस्पताल और ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविरों की योजना बनाई गई है, जिसमें आम लोगों से सहभागिता की अपेक्षा की जा रही है।