कोण्डागांव

कोंडागांव, 12 जून। भीषण गर्मी के इस दौर में जहां आम नागरिक बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं कोंडागांव नगर पालिका परिसर में सोमवार दोपहर एक गंभीर लापरवाही सामने आई। नगर पालिका द्वारा पेयजल टैंकर में बोरवेल के माध्यम से शुद्ध पानी भरा जा रहा था, लेकिन मौके पर कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे सैकड़ों लीटर ताजा पेयजल व्यर्थ बहता रहा।
घटना सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी ओवरफ्लो होकर लगातार बह रहा है, पर किसी कर्मचारी की निगरानी नहीं है।
स्थानीय पत्रकार की सजगता से इस लापरवाही पर समय रहते रोक लगाई गई। जैसे ही सूचना नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दी गई, तुरंत एक्शन लेते हुए बोर को बंद करवाया गया और पानी की और अधिक बर्बादी को रोका गया। नगरवासी अब इस मामले में जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो।