कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 13 जून। जिला फुटबॉल संघ कोण्डागांव की अनुमति से फें्रड ऑर्गेनाइजर के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय 5-वन साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार से किया गया।
प्रतियोगिता की शुरुआत एक रोमांचक मैच से हुई, जिसमें यूएफसी गल्र्स टीम का मुकाबला यूएफसी सब-जूनियर बॉयज टीम से हुआ। इसके पश्चात प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मैच एम्पायर फुटबॉल क्लब और नागेश फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, अमोल बासुराय, सुरजन आचार्य, अशिम साहा, बी. जोन एवं अभिनव गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
अतिथियों ने आयोजकों को इस प्रकार की खेल गतिविधियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है। प्रतियोगिता में जिले की कई प्रमुख फुटबॉल क्लबों की टीमें हिस्सा ले रही हैं और आगामी दिनों में कई संघर्षपूर्ण मुकाबले खेले जाएंगे। आयोजकों ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।