छत्तीसगढ़ » गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 अक्टूबर। ग्राम मजरकट्टा कुछ लोगों द्वारा ग्राम के नागरिकों के विरुद्ध झूठी शिकायत कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वालों पर उचित कार्रवाई को लेकर कलेक्टर एसपी को सौंपे ज्ञापन।
ग्राम पंचायत मजरकट्टा के ग्राम पटेल, सरपंच सहित ग्रामवासियों एक जुटता से बीते एक साल से अवैध शराब निर्माण और बिकी के विरुद्ध गांव में जागरूकत मुहिम चलाई जा रही है। समाज सुधार के इस पहल में गांव के कई परिवार द्वारा शराब बिकी रोकने का संकल्प लेते हुए शराब निर्माण बंद कर दिया है। परंतु गांव के ही कुछ शरारती तत्वों द्वारा लगातार अवैध शराब का निर्माण और बिकी की जा रही है। जिससे गांव का वातावरण दूषित हो रहा है। कई बार मनाही की गई, लेकिन नहीं माने, उल्टा गांव के लोगों के विरुद्ध ही बहिष्कार करने की झूठी शिकायत की गई है।
जिससे ग्रामवासियों को मानसिक रूप से परेशान होने व अनावश्यक गांव की छवि धुमिल किया जा रहा, वहीं अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण गांव के लोग सहमत है। जिसके चलते अवैध शराब निर्माण और बिकी में संलग्न लोगों का कारोबार चौपट हो रहा है। इसे बचाने उनके द्वारा गांव से बहिष्कार करने की झूठी शिकायत की जा रही है। जबकि हमारे गांव में सभी लोग वर्षों से एकजुटता और भाईचारे से रहते आए है। गांव में जांच के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी तथा हल्का पटवारी की उपस्थिति में ग्राम समिति की बैठक रखा गया, जिसमें उक्त शिकायत झूठी पायी गई।
इसी आशंका के चलते ग्रामवासियों द्वारा उक्त लोगों द्वारा भविष्य में कभी भी हमारे गांव के व्यक्ति के विरुद्ध झूठी शिकायत, आरोप एवं विविध प्रकार के लांछन लगाकर षडयंत्रपूर्वक फंसाया जा सकता है।
गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे, वहीं झूठी शिकायत करने एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वालों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, ताकि गांव में शांति व्यवस्था बना रहें व अवैध शराब निर्माण एवं बिकी की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई करने कलेक्टर एसपी सहित सिटी कोतवाली में सौंपे ज्ञापन।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर। नवापारा ब्राह्मण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू का भव्य आतिशी स्वागत करते हुए फुल मालाओं से लाद दिया। मंच में पहुंचते ही सांसद श्री अग्रवाल ने भगवान परशुराम के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूजा के दौरान पंडित कन्हैया तिवारी, दिनेश तिवारी, संतोष मिश्रा, पदुम पांडे, देवेंद्र मिश्रा, विजय शर्मा की अगुवाई में ब्रम्हचर्य आश्रम के 73 बाल ब्रम्हचारी बच्चों ने स्वस्तिवाचन कर माहोल को धर्ममय बना दिया।
धीरे-धीरे खत्म हो रहे संस्कार - अग्रवाल
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ब्राह्मण समाज की जमकर तारीफ किया। कहा कि धर्म का बहुत तेजी से ह्रास हो रहा है। अतएव अन्य समाज को भी सुधारने, संस्कारित करने ब्राह्मण समाज अगुवाई करें। चूंकि संस्कार धीरे-धीरे खत्म होते चला जा रहा है लिहाजा उसकी रक्षा करना और संस्कारित करने का काम जरूरी हो गया है। बाकी समाज को भी धर्म के रास्ते पर ले जाए। उन्होंने कहा कि आज उच्च शिक्षा के लिए कम से कम 12वीं तक की पढ़ाई स्थानीय स्तर पर हो, बच्चों को बाहर न भेजे वर्ना अपने दादा-दादी को भी वे नही जान पाएंगे और यदि वे इसी के साथ बाहर कॉलेज चले गए तो माता-पिता को भी भुल जाएंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि छोटे-छोटे मासूम बच्चो को शिक्षा के साथ ही संस्कार और धार्मिक बातें भी अभी से बताएं।
ब्राह्मण समाज में नेतृत्व करने का बेहतर गुण और क्षमता - इंद्रकुमार
कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक इंद्रकुमार साहू ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिए बड़े गर्व की बात है कि ब्राह्मण समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में हम सभी को एक साथ बैठने का अवसर मिला है और निश्चित रूप से यह शरद पूर्णिमा का पर्व भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का दिन है। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे और हम सबमें भाईचारा की भावना जागृत हो तथा सामाजिक समरसता बनी रहे तभी हम सभी आगे बढ़ेंगे। उन्होने ब्राह्मण समाज की मांग के अनुरूप विधायक श्री साहू ने 10 लाख रुपए विकास कार्य हेतु प्रदान किया।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर उन्होने सांसद श्री अग्रवाल एवं विधायक इंद्रकुमार साहू की जमकर तारीफ किया और आभार व्यक्त किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्यामकिशोर शर्मा ने अभिनंदन पत्र भेंट करते हुए नवापारा ब्राह्मण समाज द्वारा किए गए विशेष कार्यो का उल्लेख किया। नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा ने संचालन किया।
उन्होने कहा कि ब्राह्मण समाज सर्वसमाज को लेकर चलने वाला समाज है। हर समाज के प्रति सदभावना और प्रेम का वातावरण रखते है। कुछ बाहरी लोग धर्म और जाति के आधार पर राजीनति करते हुए समाज में कड़वाहट घोलने और फुट डालने की कोशिश करते है जिसे नाकाम करना हम सभी की जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है। यहां हम सब समरसता के वातावरण में भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े होते है यही हम छत्तीसगढ़वासियो की खासियत है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ आर बी शर्मा, डॉ एके शर्मा, रमाकांत शर्मा, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, कैलाश शुक्ला, नगर पालिका के पूर्व सभापति रमेश तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, कोर कमेटी-आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामकिशोर शर्मा, ज्ञानेश शर्मा, अनंत पुराणिक, अजय तिवारी, मनहरण शर्मा, गुड्डू मिश्र, कैलाश तिवारी, शिव तिवारी, अंकित शर्मा, युवराज पांडे, आशीष दीवान, हिमांशु दुबे, प्रवीण कल्ला, मुन्ना मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, पियुष शर्मा, राजिम ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विकास तिवारी, सुनील तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, आलोक शर्मा, अशोक मिश्रा, रामनारायण मिश्रा, विवेक शर्मा, सबेरा शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, सागर शर्मा, नीरज शर्मा, यथार्थ शर्मा, एनके शर्मा, महितोष शर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी, अजय शुक्ला, तुषार तिवारी, आशीष अवस्थी, असीम दुबे, जवाहर शर्मा, गौतम शर्मा, अभनपुर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सनत शर्मा, समाज की महिला अध्यक्ष सुभाषिनी शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष रेखा तिवारी, सुअंजना उपाध्याय, अनामिका तिवारी, तनु मिश्रा, रश्मि तिवारी, किरण तिवारी, डॉ श्वेता पांडे, सोमा शर्मा, पदमा दुबे, मनीषा शर्मा, संध्या शर्मा, प्रीति पांडे, कौमुदी शर्मा, कुमुदनी शर्मा, योगिता दुबे सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व मे जिले में शिक्षक (पंचायत) संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला पंचायत के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। जिला पंचायत सीईओ के दौरा में होने पर लेखाधिकारी सुष्मिता भारतीय कश्यप से शिक्षक पंचायत संवर्ग के विगत 10 माह से लंबित वेतन भुगतान व शिक्षा विभाग मे संविलियन करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि राज्य शासन से अभी वेतन भुगतान हेतु केवल 1.5 लाख रुपए ही आबंटन के रूप में प्राप्त हुआ है जिसे जिले के सभी ब्लॉकों में वितरण की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।
जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश कर शीघ्र शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह राशि केवल 2-3 माह के लिए होगी। चूंकि दीपावली त्यौहार को देखते हुए बाकी 7 माह का वेतन राज्य शासन के पंचायत विभाग से एलाटमेंट मांग कर शीघ्र जनपद कार्यालयों को आबंटित किया जाए व शिक्षा विभाग मे संविलियन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई। जिसपर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उच्च कार्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए राज्य शासन से वेतन के आबंटन आते ही शीघ्र आबंटन जारी करने हेतु आश्वस्त किया गया।
प्रतिनिधिमंडल मे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महासचिव आयुष पिल्ले, प्रदेश मंत्री जीतेन्द्र मिश्रा, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, तिल्दा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा, अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल, धरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सॉन्ग सुरतान, जिला महामंत्री मनोज मुछावड, जिला संगठन सचिव मदन वर्मा, जिला प्रचार सचिव कृष्ण कुमार जांगड़े, आरंग कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी, जिला संगठन मंत्री संतोष सोनवानी, जितेंद्र निषाद, इंद्रकुमार देवांगन, वर्षा दुबे सहित जिला और ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अक्टूबर। नवापारा में बुधवार को अवैध रेत परिवहन करते दर्जनों गाडिय़ों को नगरवासियों ने रोक दिया था। इस दौरान चालकों से रेत संबंधित पीटपास एवं अन्य दस्तावेज मांगे, तो चालक ने पीटपास नहीं होने की बात कही। इसके बाद नगरवासियों ने पुलिस और तहसीलदार को मामले की जानकारी दी। जिसमें 3 गाडिय़ां थाने पहुंची बाकि गाडिय़ां मार्ग बदलकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए। गाडिय़ां थाने पहुंचने के बाद एक व्यक्ति अपने आप को वाहन मालिक बताते हुए नशे में धुत थाना पहुंचा और मीडियाकर्मी होने का धौंस दिखाकर नगरवासियों और स्थानीय पत्रकारों से बहसबाजी कर धमकाने लगा। वाहन मालिक ने खुद को मीडियाकर्मी होना बताया और राजनीतिक संरक्षण का धौंस दिखाकर लोगों को धमकाने लगा। हालांकि पुलिस ने वाहन पर कार्रवाई की बात कहकर वाहन मालिक को भी वापस भेज दिया। थाने में इस बात को लेकर काफी देर तक बहस बाजी होती रही। इस मामले में पुलिस ने फर्जी मीडियाकर्मी होने का धौंस दिखाने वाले अश्वनी साहू पिता सुखराम साहू (36 वर्ष) को गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अक्टूबर। जिले के 67 सहकारी समिति प्रबंधकों द्वारा लंबित प्रमुख 3 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध हड़ताल के तहत शुक्रवार को कार्यालय में काली पट्टी लगा काम किया।
जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि छत्तिसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी महा संघ के आव्हान पर प्रदेश सहित गरियाबंद जिले के 67 समिति प्रबंधकों ने अपनी लंबित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के विरोध स्वरूप प्रथम चरण में आज से तीन दिवस काली पट्टी लगा कार्य करेंगे, द्वितीय चरण में 21 से 22 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर मुख्य्मंत्री व खाद्य, सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे, वहीं तीसरे चरण में 23 अक्टूबर भोजन अवकाश के बाद शासन के विरोध में नारे बाजी, उसके बाद भी सरकार द्वारा कोई पहल नही करने पर 4 नवंबर से रायपुर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शामिल होगें।
क्या इनकी प्रमुख मांगें
1. मध्य प्रदेश सरकार के दर्ज कर छ.ग. सरकार द्वारा भी प्रदेश के 2052 सहकारी समितिया को कर्मचारियों के वेतनमा अन्य सुविधाएं लाम देने हेतु प्रति वर्ष प्रत्येक समितियों को 3-3 लाख रूपये प्रबंधकीय अनुदान राशि देने शीघ्र आदेशित किया जावे, 2. सेवा नियम 2018 की आशिक सशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू की जाये , 3. समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष 2023-24 में धान परिदान पश्चात हुई सपूर्ण सुखत मान्य करते हुए आगामी वर्षों के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.8 में सुखत मान्य का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुका में परिवर्तन करते हुए प्रासंगिक व सुरक्षा व्यय ए7 कमीशन, खाद, बीज, उपभोक्ता, फसल बीमा, आदि को 4 गुणा बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500 किलो अत्ति पूर्ति /5000 रूपये दी जाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अक्टूबर। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने जहां राज्य और केन्द्र सरकार की कई योजनाएं संचालित है। पिछले दो साल से देवभोग में मत्स्य निरीक्षक का पद खाली है। इससे जानकारी का अभाव के कारण मछुवारा सहकारी समितियों को ना योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ना तो किसी योजना का सब्सिडी मिल रहा है। पिछले दो साल से जिले के मछुवारे विभागीय छलावा के शिकार हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छग प्रदेश के गरियाबंद मत्स्य विभाग में योजनाएं कागजों पर चल रहा है वहीं देवभोग युवा मछुवारा सहकारी समिति के अध्यक्ष शिवलाल निषाद ने विभाग पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा योजनाएं प्रत्येक वर्ष संचालित है पर पिछले दो साल से योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आरोप सूचना के अधिकार के तहत जानकारी चाहने वाले कार्यकर्ता लतीफ मोहम्मद को प्राप्त जानकारी से प्रमाणित भी हो गया।
मत्स्य पालन को बढ़ावा देने सरकारें पालक कृषक को मछली बीज,आईस पेटी, जाल,बीज टानिक,मछली दाना सहित दर्जनों सरकारी योजनाएं चलाती है पर पिछले दो साल से मत्स्य निरीक्षक का पद खाली है जिसके कारण युवा मछुवारा,मुंडागांव,ढोर्रा सहित देवभोग क्षेत्र के पंजीकृत तीन सहकारी समितियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। दो वर्ष पहले इसका लाभ बराबर मिल रहा था पर अब नहीं मिल रहा है इस बात को लेकर मछुवारा समिति नाराज हैं। इतना ही नहीं मछुवारा सहकारी समितियों को सेविंग कम रिलीफ फंड अर्थात अल्प बचत सह राहत योजना का लाभ भी हर वर्ष मिलता था पर पिछले दो साल से ये योजना का लाभ मछुवारे को नहीं मिल रहा है।
वित्तीय वर्ष में जिले के आदिवासी गैर आदिवासी 168 मछली पालकों 50 प्रतिशत 10 लाख दस हजार करीब मछली के बीज उपलब्ध कराने का विभाग ने दावा किया है जबकि मछुवारा सहकारी समिति और मछली पालक कृषकों का कहना है इस प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला है ये सब मछली बीज नगद में खरीदने की बात कह रहे रहे हैं।
इधर, विभाग द्वारा मछली दाना और बीज टानिक नहीं उपलब्ध करायें जाने से मछली पालकों को लीज अदायगी के लायक का मुनाफा भी नहीं मिल सका।
इधर, मामले पर मत्स्य पालकों के सारे आरोप को खारिज करते हुये विभाग के उप संचालक आलोक वशिष्ट ने कहा जिनका भी रिकार्ड में नाम था उन सभी को सब्सिडी मिला है। सभी को बीज उपलब्ध कराया गया है। नेट और बाक्स शिविर या विशेष आयोजनों में दिया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 18 अक्टूबर। अवैध धान की तस्करी और डंपिंग को रोकने प्रशासन के सक्त निर्देश के बाद हरकत में दिखे देवभोग एसडीएम, देवभोग ब्लॉक के ग्राम कदलीमुंडा एसडीएम तहसीलदार 218 बोरी धान जब्त कर सरपंच को सुपुर्दगी किया।
छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा क्षेत्रों में सहकारी समितियों में धान खरीदी समय आते ही अवैध धान तस्कर अधिक मुनाफा कमाने सक्रिय होते है ऐसा ही मामला बीते दिनों देवभोग ब्लॉक के ग्राम कदलीमुड़ा आया जहां एसडीएम व तहसीलदार गांव में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 218 बोरी धान जब्त किया, जिसमें परीक्षित बीसी के घर से 158 और लालधर निधि के घर से 60 बोरी धान को जब्त कर सरपंच को सुपूर्द कर दिया गया।
ज्ञात हो कि देवभोग और मैनपुर ब्लॉक ओडिशा सीमा से घीरे होने के कारण, इन दोनों ओडिशा से धान का अवैध तस्करी कर धान कोच्चिया अपने-अपने घरों व गोदाम में धान को डंपिंग करके, छत्तीसगढ़ के धान मंडियों में खपाने का काम बरसों से करते चले आ रहे हैं।
एसडीएम तुलसीदास मरकाम कहा कि धान का अवैध कारोबार करने वाले, जितना भी बड़े रसूखदार आदमी क्यों ना हो, उसके ऊपर जरूर कार्रवाई किया जाएगा व धान का तस्करी रोकने जल्द से जल्द ओडिशा सीमा से गुजरने वाले हर रास्ते पर नाका बनाया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 18 अक्टूबर। अन्तरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के अवसर पर कला एवं मानविकी विभाग, आईएसबीएम विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जो ‘भारत में गरीबी : कारण एवं निवारण’ विषय पर केंद्रित रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद महलवार थे तथा विशिष्ट वक्ता के रूप में शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. एन कुमार स्वामी तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शुभाशीष विश्वास थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद महलवार ने कहा कि स्किल की कमी गरीबी का मुख्य कारण है। आज के समय में शासन के स्तर पर तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है जिससे लोग गरीबी में कमी आई है। शासन की नीतियों के कारण कई लोग आज गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं। लेकिन हमें शासन की नीतियों से आलसी नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी मेहनत से देश को और भी मजबूत बनाने में योगदान देना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ. एन कुमार स्वामी ने कहा कि गरीबी का मुख्य कारण शिक्षा की कमी और स्वास्थ्य सुविधाओं का न होना है। अगर समय के माँग के हिसाब से हम अपने स्किल को विकसित नहीं करेंगे तो गरीबी के अभिशाप से मुक्त नहीं हो पाएंगे। आज के समय की ज़रूरत है अच्छी शिक्षा और समूची स्वास्थ्य व्यवस्था।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शुभाशीष विस्वास ने कहा कि गरीबी एक मानसिक बीमारी है। जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों में कमी होती जा रही है। हमें अपने आय को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में वाद-विवाद प्रतियोगिता भारत में गरीबी: संसाधनों की कमी या नीतिगत कमज़ोरी पर केंद्रित रहा। इस कार्यक्रम में तेजराम साहू, कुणाल साहू, विकास दुबे, तेजराम साहू, नीरज कुमार, चिन्मया, मिथिलेश, तनुजा और रूपेश ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका सुश्री छायांगी महामला, डॉ. अश्वनी कुमार साहू ने निभाया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिवाकर तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार ने दिया। इस मौके पर विभाग के शिक्षक अशोक कुमार, रमेश कुमार नायक, हरीश कुमार, ममता साहू, आदि मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अक्टूबर। किसान नेता चंद्रिका साहू ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से उनके जन्म दिवस पर मुलाकात कर उन्हें बधाई दी तथा क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा भी हुई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार आज जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन कर दिया गया है। सूची का प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम कार्यालय गरियाबंद, छुरा एवं राजिम तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय गरियाबंद, छुरा, राजिम, फिंगेश्वर एवं नगरीय निकाय कार्यालय गरियाबंद, छुरा, फिंगेश्वर, राजिम एवं कोपरा में किया गया है।
आमजन मतदाता सूची में अपना नाम का अवलोकन कर सकते है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने इस संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची प्रकाशन के पश्चात अब मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने, संशोधन का अभियान चलेगा। मतदाता सूची में मतदाता अपने नाम की जांच कर सकेंगे। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में नहीं है या उसमें किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वे सुधरवा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए एक विशेष प्रक्रिया निर्धारित की है, जिसके तहत मतदाता सुधार, नाम जुड़वाने या हटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर को किया जाएगा। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि जिले के पांचों नगरीय निकायों में प्रत्येक में 15 वार्ड है। इस प्रकार जिले के कुल 75 नगरीय निकाय वार्डो में 75 मतदान केंद्र बनाए गए है। 1 जनवरी 2024 अर्हता तिथि के संदर्भ में प्रारम्भिक प्रकाशन के अनुसार पांचों नगरीय निकायों में कुल 35 हजार 788 मतदाता पंजीकृत है। इनमें 17 हजार 190 पुरुष एवं 18 हजार 595 महिला मतदाता शामिल है। मतदाता सूची अनुसार नगर पालिका परिषद गरियाबंद में 8 हजार 14, नगर पंचायत राजिम में 10 हजार 875, नगर पंचायत फिंगेश्वर में 6 हजार 947, नगर पंचायत छुरा में 5 हजार 64 एवं नगर पंचायत कोपरा में 4 हजार 888 मतदाता पंजीकृत है।
इस दौरान प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा, जनसंपर्क अधिकारी हेमनाथ सिदार, बी.के रात्रे सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
कलेक्टर अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में कहा कि 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने जिलेवासियों से इस अभियान में जागरूक होकर भाग लेने की अपील की।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जाएगा। साथ ही 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक दावा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। दावा आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 4 नवंबर निर्धारित की गई है। इसके पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 नवंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जाबो अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्य किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तथा सहायक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। जिनके द्वारा जाबो के तहत मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 अक्टूबर। ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम सिंह चौहान वायएसएम की अगुआई में लेफ्टिनेंट कमांडर पी अनिरूध, कमान अधिकारी 1 सीजी नेवल युनिट एनसीसी रायपुर के नेतृत्व में पाल नौकायान शिविर कोडार जलाशय महासमुन्द में शुरू किया गया है।
इस पाल नौकायान अभ्यास सैलिंग एक्स्पीडिसन शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे रूपकुमारी चौधरी सांसद महासमुन्द शामिल हुई, सांसद ने शिविर का शुभारंभ करते हुए पाल नौकायान सैलिंग एक्स्पीडिसन शिविर को हरी झंडी दिखाकर शिविर में आये एनसीसी छात्र सैनिको का उत्साहवर्धन किया एवं उनके भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी तथा नौकायान का आनंद लिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से छात्र सैनिकों में नेतृत्व एवं साहसिक गुणों का विकास होता है, जिससे आगे चलकर भविष्य में एक अच्छे और देशभक्त नागरिक बनते है व्यक्तित्व विकास के लिए एनसीसी विभाग बधाई के पात्र हैं।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश से आये हुए कुल 60 छात्र सैनिकों जिनमें सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग दोनों शामिल है ने मिलकर लगभग 30 किमी पाल नौकायान से दूरी तय किया। दस दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन निर्धारित है।
नवापारा राजिम, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन ग्रामोउद्योग विभाग हाथकरघा विभाग के सौजन्य से राजिम के सांस्कृतिक मंगल भवन बस स्टैंड के पास कोसा एवं कॉटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आयोजन 15 से 21 अक्टूबर तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा- राजू सोनकर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक देसी वस्तुओं के उपयोग हेतु प्रेरित किया।जिससे स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो। प्रदर्शनी में राजनंदगांव, रायगढ़, रायपुर, जांजगीर, चांपा, गरियाबंद जिलों के बुनकरों द्वारा तैयार की गई वस्त्र कोसा साड़ी,शूटिंग सर्टिंग सलवार सूट, कॉटन सटिंग, चादर,गमछा आदि वस्त्रों का प्रदर्शन विक्रय किया जा रहा है।
ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उपरोक्त वस्तुओं की बिक्री पर 20 फीसदी छूट दी जा रही है।चांपा,जांजगीर,रायगढ़, राजनांदगांव, के कोसा एवं कॉटन वस्त्रो को ग्राहकों द्वारा अच्छा प्रतिशाद मिल रहा है।उक्त जानकारी सहायक संचालक हाथकरघा विभाग गरियाबंद के राजू लाल नगरे ने दी।
स्वयं की देखभाल और पढ़ाई में होगी सहुलियत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाताो
गरियाबंद,16 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक अग्रवाल की संवेदनशीलता से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बालक गोपाल यादव को जनदर्शन में ही स्पांसरशिप योजना का लाभ से गोपाल को प्रतिमाह 4 हजार रूपये मिलेंगे। कक्षा 9वीं में पढऩे वाले 15 वर्षीय गोपाल को यह राशि उनके 18 वर्ष की आयु होने तक मिलेगी। यह राशि गोपाल के पढ़ाई-लिखाई और उनकी दादी के देखरेख में काम आयेगी।
मंगलवार को जनदर्शन में विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं मांगों से संबंधित 82 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश जनदर्शन में मौजूद विभागीय अधिकारियों को दिये।
दरअसल जिला मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम सढ़ौली में बालक गोपाल यादव अपनी दादी के साथ रहता है। उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। गरीबी हालत में अपनी दादी के साथ गुजर-बसर कर रहा है। उन्होंने आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कलेक्टर दीपक अग्रवाल के समक्ष आर्थिक मदद के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही अनाथ होने के बारे में बताते हुए आवश्यक सहयोग करने की मांग की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बालक गोपाल की बातों को तन्मयता के साथ सुनकर उनका आवश्यक सहयोग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्होंने जनदर्शन में मौजूद महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को स्पांसरशिप योजना के तहत बालक को लाभान्वित करनेे के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देश पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित मिशन वात्सल्य योजना के तहत उनको स्पांसरशिप योजना का लाभ दिया गया।
इस योजना के तहत गोपाल को अब 4 हजार रूपये की राशि प्रतिमाह मिलेगी। गोपाल ने उनकी गंभीर आर्थिक समस्या के त्वरित निराकरण करने पर खुशी जताते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 अक्टूबर। बिंद्रानवागढ़ विधायक मंगलवार को नदी-नालों को पैदल पार करते हुए हाथी प्रभावित ग्रामों में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने विधायक से रूबरू हो हाथी से जान के बचाव की गुहार लगाई एवं हाथी के उत्पात से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद होना बताया।
ज्ञात हो कि मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से ज्यादा ग्रामों के हजारों आदिवासी कमार जनजाति के ग्रामीण पिछले 15-20 दिनों से जंगली हाथियों के दल के आतंक से भारी भयभीत हैं और अपने जान बचाने दोपहर 3 बजे के बाद अपने घरों से नहीं निकल पा रहे है।
हाथियों का दल प्रभावित ग्रामों मे लगातार पहुंच कर सैकड़ो एकड़ धान, मक्का, दलहन, तिलहन एवं सब्जी की फसल को बूरी तरह से नुकसान पहुंचाया है इन ग्रामों के वरिष्ठजन मैनपुर पहुंचकर विधायक जनक ध्रुव को सोमवार को समस्याओं से अवगत कराया था और वहीं मंगलवार सुबह 10 बजे बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक मैनपुर क्षेत्र के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित के साथ ही हाथी प्रभावित ग्राम सिहार पहुंचे।
सिहार पहुंचने के लिए नदी मे पुल नही होने के कारण घुटने तक पैरी नदी को पारकर और 4 किमी मोटरसायकल चलाते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुुंचे अचानक अपने बीच विधायक जनक को पाकर ग्रामीण खुशी से गदगद हो गये और पीला चावल का तिलक लगाकर तथा आरती उतारकर आत्मीयता के साथ स्वागत किया।
ग्राम सिहार में मंगलवार तडक़े 5 बजे हाथियों के दल ने गांव के भीतर घुसकर 2-3 ग्रामीणों के मकानों को तोडफ़ोड़ किया है और घर के भीतर रखे राशन सामग्रियों को चट कर दिया है। विधायक के ग्राम सिहार पहुंचने की जानकारी लगते ही वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी छबिलाल ध्रुव और वन विभाग का अमला ग्राम सिहार पहुंचे तो ग्रामीणों ने विधायक के सामने वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई और कहा हाथियों के द्वारा पिछले 15 दिनों से सिहार व आसपास के दर्जनों ग्रामों मे सैकड़ो एकड़ धान, मक्के के फसल को बर्बाद कर दिया है। विधायक के गांव आने की खबर लगते ही वन विभाग के अधिकारी आये हंै। इसके पहले कई बार अधिकारियों को समस्याओं से अवगत करा चुके है, लेकिन एकबार भी वन विभाग के अफसर इस गांव में नहीं पहुंचे थे।
विधायक जनक ध्रुव सिहार के बाद ग्राम देहारगुड़ा, गिरहोला, रामपारा, लुठापारा, दबनई, फसरा, छिन्दौला पहुंचे और गांव मे पैदल घुम- घुमकर ग्रामीणों से हालाचाल जाना साथ ही पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर समस्या सुनी। इस दौरान इस क्षेत्र के ग्राम सिहार, छिन्दौला, लुठापारा, लेड़ीबहार, खोलापारा, धोबीपारा, कोयलीबेड़ा के ग्रामीणों ने विधायक को फरियाद लगाते हुए कहा विधायक साहब हमे हाथियों के आतंक से बचाव हाथियों के द्वारा सैकड़ों एकड़ फसल को बर्बाद कर दिया वन विभाग द्वारा अबतक एक रूपया मुआवजा राशि नहीं दिया गया है और हाथी प्रभावित ग्रामों मे वन विभाग के अधिकारी पहुंच भी नही रहे है सिर्फ सडक़ से फोटो खींचवाकर चले जा रहे है ग्रामीणों को उनके हाल मे जीने छोड़ दिया गया है।
मुआवजा के साथ टॉर्च, मशाल, सायरन देने की मांग
ग्राम छिन्दौला मे हाथी मित्र दल के सदस्यों ने विधायक जनक ध्रुव को अपना दर्द बताते हुए कहा कि उन्हे 09 माह से विभाग द्वारा मजदूरी राशि वेतन नही मिला है और वाहन की भी सुविधा नही है। सरपंच घनश्याम नागेश, दुलेश्वरी नागेश, डिगेश्वरी सांडे व ग्रामीणों ने बताया प्रतिदिन दोपहर 3 बजे के बाद हाथियों का दल कोई न कोई गांव में प्रवेश कर रहा है और हाथियों को गांव से बाहर खदेडने के लिए वन विभाग द्वारा अभी तक ग्रामीणों को टॉर्च, मशाल, मिटटी तेल, सायरन जैसे जरूरी संसाधन भी उपलब्ध नही कराया गया है जबकि इस क्षेत्र मे कई लोगो की मौत पूर्व मे हाथी के हमले से हो चुकी है।
वन मंत्री से मुलाकात कर वन अफसरो ंकी लापरवाही की शिकायत करूंगा - जनक ध्रुव
हाथी प्रभावित गांव में दौरा करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने वन विभाग के अफसरो पर लापरवाही का गंभीरा आरोप लगाते हुए कहा हाथी प्रभावित गांवों में ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा सुरक्षा की कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गई है।
सैकड़ों एकड़ धान और मक्का की फसल बर्बाद हो गई है।मंै स्वयं मोटरसायकल के माध्यम से आज कई गांवों में पहुंचकर जायजा लिया। मंगलवार सुबह हाथियों ने ग्राम सिहार में हमला कर ग्रामीणों के मकानों को तोड़ फोड़ किया है। ग्रामीणों में भारी दहशत है। ग्रामीण दोपहर के बाद घरो से बाहर नही निकल पा रहे है रात रात भर प्रधानमंत्री आवास के उपर खुले आसमान के नीचे अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर रात काटने मजबूर हो रहे है। गांव वालों को टॉर्च और मशाल तक की व्यवस्था वन विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है।
विधायक श्री ध्रुव ने कहा कि दो दिन के भीतर रायपुर पहुंचकर वनमंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराउंगा और वन विभाग के लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा किसानों को तत्काल फसल मुआवजा राशि उपलब्ध करायी जाये नहीं तो जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करूंगा।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, महामंत्री नेहाल नेताम, डोमार साहू, अशोक दुबे, रोशन राठौर, रामसिंह नागेश, पूरन मेश्राम, सरपंच घनश्याम नागेश, सरपंच दुलेश्वरी नागेश, डिगेश्वरी साण्डे, लोकेश साण्डे, कंवल सिंह, भानुशंकर पांड़े, दयाराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे और पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात थे।
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नवापारा नगर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु राज्य सरकार से अधो संरचना मद अंतर्गत 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें नगर के नगर के विभिन्न वार्डों के साथ मुख्य मार्ग सदर रोड हेतु 41.71 लाख, महावीर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक 10.77 लाख एवं काली मंदिर से लेकर गुरुद्वारे की ओर जाने वाली सडक़ का डामरीकरण हेतु 31.71 लाख शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने बताया कि केंद्र सरकार की 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा को प्राप्त राशि से रायपुर रोड नवापारा के प्रवेश द्वार से लेकर राजिम पुल तक किए गए रोड चौड़ीकरण में पीडब्ल्यूडी द्वारा लाइट का प्रोविजन नहीं किए जाने के कारण नगर पालिका ने अपने 15 में वित्त की राशि से लगभग एक करोड़ का डिवाइडर में पोल लगाकर सडक़ के दोनों और लाइट का प्रस्ताव दिया था जिसका टेंडर कंप्लीट हो चुका है आने वाले दो माह के अंतर्गत रायपुर राजिम रोड लाइट की रोशनी से जगमगा उठेगा। साथ ही वार्ड क्रमांक एक दो तीन एवं चार के लिए अलग से पेयजल की व्यवस्था हेतु 2 करोड़ 46 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को 15वें वित्त के अंतर्गत भेजा गया था जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। आने वाले समय में उक्त चारों वार्ड के वासियों को 1 साल के अंदर पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
नवापारा-राजिम, 16 अक्टूबर। नवापारा नगर के विभिन्न विकास कार्यों हेतु राज्य सरकार से अधो संरचना मद अंतर्गत 3 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसमें नगर के नगर के विभिन्न वार्डों के साथ मुख्य मार्ग सदर रोड हेतु 41.71 लाख, महावीर चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक 10.77 लाख एवं काली मंदिर से लेकर गुरुद्वारे की ओर जाने वाली सडक़ का डामरीकरण हेतु 31.71 लाख शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने बताया कि केंद्र सरकार की 15वें वित्त आयोग योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा को प्राप्त राशि से रायपुर रोड नवापारा के प्रवेश द्वार से लेकर राजिम पुल तक किए गए रोड चौड़ीकरण में पीडब्ल्यूडी द्वारा लाइट का प्रोविजन नहीं किए जाने के कारण नगर पालिका ने अपने 15 में वित्त की राशि से लगभग एक करोड़ का डिवाइडर में पोल लगाकर सडक़ के दोनों और लाइट का प्रस्ताव दिया था जिसका टेंडर कंप्लीट हो चुका है आने वाले दो माह के अंतर्गत रायपुर राजिम रोड लाइट की रोशनी से जगमगा उठेगा। साथ ही वार्ड क्रमांक एक दो तीन एवं चार के लिए अलग से पेयजल की व्यवस्था हेतु 2 करोड़ 46 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को 15वें वित्त के अंतर्गत भेजा गया था जिसकी स्वीकृति भी प्राप्त हो गई है। आने वाले समय में उक्त चारों वार्ड के वासियों को 1 साल के अंदर पेयजल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
महासमुंद,15 अक्टूबर। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 13 मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 52 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत ग्राम भीमखोज के मृतक प्रकाश नेताम, ग्राम मरार कसहीबाहरा के मृतक नारायण खडिय़ा, विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम भंवरपुर की मृतिका विशमोती निषाद, ग्राम आदर्श नगर बसना की मृतिका अंजली यादव तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम जलपुर की मृतिका सारधाबाई बरिहा, ग्राम पतेरापाली की मृतिका नर्मदा इजारदार उर्फ नर्मदा जायसवाल, ग्राम छिन्दपाली के मृतक कपिलास साहू एवं पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरमपुर के मृतक जनकराम के निकटतम वारिसानों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सांप के काटने से मृत्यु होने पर महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम तुमगांव की मृतिका सावित्री पटेल, बसना विकासखण्ड के ग्राम सरकंडा की मृतिका रुशिला गहिर, ग्राम रूपापाली के मृतक गजानंद बरिहा एवं पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम जामजुड़ा की मृतिका कविता साहू तथा आग में जलने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखंड के ग्राम माधोपाली की मृतिका आसमती उर्फ टीना उर्फ जशमोती के निकटतम वारिसानों के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम पंचायत पारागांव में मुक्तिधाम की मांग को लेकर ग्रामीणों और आप नेताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
पारागांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शासकीय भूमि खसरा नं. 1047 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। जिसे तहसीलदार द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया था। उक्त भूमि पर ग्रामवासियों द्वारा मुक्तिधाम बनाने के लिए आरक्षित कर शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग किया है तथा इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन चक्रधारी, पारागांव के पूर्व पंच संजय विश्वकर्मा, पारस निषाद, खोमेश सिन्हा, संतोष कहार आदि ग्रामवासी मौजूद थे।
ग्रामवासियों ने बताया कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसके बावजूद प्रदेश के कई गांवों की बदहाली से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे ही समस्या पारागांव का है, जहां विकास तो छोड़ों, श्मशान घाट ही नहीं है। यहां अंतिम यात्रा भी मजबूरियां भरी है। मुक्तिधाम में बिजली-पानी सहित अन्य की सुविधाओं की पूर्ति नहीं होने से ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अक्टूबर। नवापारा से लगे ग्राम पंचायत पारागांव में मुक्तिधाम की मांग को लेकर ग्रामीणों और आप नेताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
पारागांव के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शासकीय भूमि खसरा नं. 1047 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया था। जिसे तहसीलदार द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया था। उक्त भूमि पर ग्रामवासियों द्वारा मुक्तिधाम बनाने के लिए आरक्षित कर शासन को प्रस्ताव भेजने की मांग किया है तथा इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन चक्रधारी, पारागांव के पूर्व पंच संजय विश्वकर्मा, पारस निषाद, खोमेश सिन्हा, संतोष कहार आदि ग्रामवासी मौजूद थे।
ग्रामवासियों ने बताया कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसके बावजूद प्रदेश के कई गांवों की बदहाली से खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे ही समस्या पारागांव का है, जहां विकास तो छोड़ों, श्मशान घाट ही नहीं है। यहां अंतिम यात्रा भी मजबूरियां भरी है। मुक्तिधाम में बिजली-पानी सहित अन्य की सुविधाओं की पूर्ति नहीं होने से ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,15 अक्टूबर। नवापारा नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रह है।
पुलिस के अनुसार नगर के शीतलापारा निवासी कैलाश साहू पिता स्व. लक्ष्मण साहू (24 वर्ष) ने दुकान के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक का शव दुकान के बाहर लोहे के एंगल से लटका हुआ मिला। युवक का शव लटकते देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि घटना रात करीब 2 से 3 बजे के बीच की है। युवक ने जिस दुकान के बाहर फाँसी लगाई है। वहीं डीजे आपरेटर का काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवापारा चीरघर भिजवा दिया है।
नवापारा पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। परिजनों का बयान लिया जाएगा, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 अक्टूबर। नगर के शीतला पारा में नरसिंगनाथ शीतला यूथ दुर्गोत्सव समिति द्वारा नवरात्रि पर भव्य दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई थी। नवमी पर नरसिंगनाथ शीतला यूथ समिति द्वारा शीतला मंदिर में विसर्जन के लिए पहुंचे दुर्गा समितियों को स्मृति चिन्ह के रूप में दुर्गा माता की फोटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजा साहू, उपाध्यक्ष निखिल सोनी, सचिव शुभम कंवर, कोषाध्यक्ष प्रांशु साहू समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष राजा साहू ने बताया कि समिति द्वारा प्रथम वर्ष दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की गई है। यह पल को यादगार बनाने सभी समिति वाले को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया, वहीं इस कार्य की अन्य समिति वालों ने प्रशंसा की है।
घर-घर तक पहुंचा नल-जल कनेक्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 अक्टूबर। लोगों के घरों तक पीने के पानी पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत घर-घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे लोगों को सहुलियत हो रही है। साथ ही घर में ही पानी की सुविधा मिल रही है। जल जीवन मिशन के तहत गरियाबंद जिले में भी नल जल कनेक्शन देने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार मिशन के तहत कार्यो को तेजी से पूर्ण करते हुए लोगों को पानी की सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के तहत विकासखण्ड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत कोसमखुंटा में 380 घरों को शुद्ध पेयजल मिल रहा ग्राम की भौगोलिक स्थिति को देखते हुय जल जीवन मिशन के अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना अपनाया गया है। जिसमें एक पुरानी पानी की टंकी एवं एक नवीन पानी टंकी का निर्माण कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। जिससे सारे ग्रामवासियों को घर पर ही स्वच्छ एवं उपयोगी पेयजल प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासी जो पहले हैण्डपंप और सामुदायिक नल पर निर्भर हुआ करते थे अब अपने घरों में नल पाकर उत्साहित है। घर तक नल कनेक्शन देने के लिए ग्रामीणजन शासन का आभार भी जता रहे हैं। ग्रामवासी जल संरक्षण पर भी संवेदनशील हैं। गांव में घरों तक नल कनेक्शन पहुंचने की खुशी में ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ हर घर जल उत्सव उत्साह के साथ मनाया। इस दौरान ग्राम के जन प्रतिनिधि अनुसुईया ध्रुव, जाकिर भाई, सचिव कोमल साहू एवं ग्रामवासी सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से जिला समन्वयक भी मौजूद रहे।
गरियाबंद, 15 अक्टूबर। निखिल अशोक कुमार राखेचा (आईपीएस) द्वारा गरियाबंद पुलिस एसपी के रूप में लिया पदभार, थाना छुरा, फिंगेश्वर, राजिम का किया निरीक्षण, समस्त थाना प्रभारी को लंबित अपराधों के निकल पर विशेष दिए निर्देश।
पदभार के दौरान थाना छुरा स्थित नवनिर्मित पुलिस अफसर मेस का किया उद्घाटन साथ ही जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों का बैठक लेकर महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड, चिट फंड, शरीर संबंधी अपराध, अवैध गांजा, शराब, रखते इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र अधिकारी गरियाबंद निशा सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर बाजी लाल, लाइन डीएसपी गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 अक्टूबर। नवापारा में दुर्गा विसर्जन के दौरान शीतला तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को चीरघर में रखवा दिया है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार नगर के विभिन्न पंडालों में विराजित माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया। वहीं रविवार को कुछेक पंडालों के दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जारी रहा। इस दौरान शहर के गोड़ पारा निवासी पंकज साहू (23) भी विजर्सन के दौरान शीतला तालाब में मौजूद था। युवक प्रतिमा विसर्जन करने तालाब में उतर गया और अचानक डूब गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 अक्टूबर। ग्राम तर्रीघाट में नवरात्रि की विजया दशमी को नवाखाई एवं दुर्गा विसर्जन की तैयारी में समूचा ग्रामीण समाज लगे हुए थे, इसी बीच प्रात:10 से 11बजे के लगभग ग्राम के वर्मा परिवार से स्वर्गीय प्यारे लाल वर्मा की सबसे छोटी बेटी मनीषा वर्मा (26) जो बचपन से ही मानसिक और शारीरिक तौर से विकलांग थी का निधन हो गई। जिससे गाँव में शोक के साथ धार्मिक आयोजन पूजन आदि कार्यक्रम कुछ समय के लिए रूक गया।
उस समय सब की आंखे भर आई जब बड़ी बहनों ने कुमारी मनीषा का अर्थी अपनी कन्धो पर लेकर वर्मा समाज एवं ग्राम वासियों के साथ यात्रा के लिये रवाना हुए। बताया गया है कि जीवन में त्याग ,तपस्या के बल पर आध्यात्मिक जीवन को समर्पित समाज को दिशा निर्देशित करने वाली ब्रह्माकुमारी अंशु दीदी पिता के बाद अब बहन की अन्तिम क्रिया कर्म स्वयं कर ग्रामीण समाज में नारी अस्तित्व की महत्ता को रखी। अध्यात्म के साथ सामाजिक, सांसारिक एवं पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते बड़ी बेटी होने का पूर्ण दायित्व निभाती रही है। ग्राम तर्रीघाट वर्मा समाज के चिमन, ग्राम पटैल मुकेश वर्मा ने बताया कि प्यारे लाल वर्मा की सात बेटियाँ है। पिता की मृत्यु के बाद बड़ी बेटी परिवार को सम्भाल कर रखी है।