गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 20 जून। पुलिस ने मोटर सायकल गिरोह का भण्डाफोड़ किया। चोरी की 9 मोटर सायकल के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस मिली जानकारी अनुसार 20 अप्रैल की रात को प्रार्थी टोमल लाल साहू पण्डरीपानीडीह थाना छुरा जिला गरियाबंद जो अपने हीरो स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सीजी-23 एन 0665 को घर पर रखे थे। जिसकी कीमती 70,000 रू को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुरा में अपराध क्रमांक 49/2025 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान 17 मई को प्रार्थी घनश्याम साहू निवासी पीपरहट्टा अपने मो.सा. प्लेटिना क्रमाक 23 एच 4764 से साप्ताहिक बाजार छुरा आए था। जिसका किसी अज्ञात चोर द्वारा मो.सा. प्लेटिना क्रमाक 23 एच 4764 कीमती 16,000 रु को चोरी कर ले गया था।
संदेही आरोपी थनवार बंजारे आवासपारा छुरा के घर तलाशी के दौरान मोटर सायकल मिलने पर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान थनवार बंजारे ने बताया कि अपने साथ गजेन्द्र नेताम, टीकम आडिल, डिगेश बंजारे के साथ मिलकर छुरा, पाण्डुका, फिंगेश्वर, ओडिशा के लखना थाना क्षेत्र से 9 मोटर सायकल को चोरी करना बताया। जिस पर छुरा पुलिस टीम एवं स्पेशल टीम ने घटना स्थल से 5 आरोपियों टीकम आडिल, कृष्णा शर्मा, थनवार बंजारे, गजेन्द्र नेताम, डिगेश बंजारे सभी निवासी गरियाबंद को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 9 मोटर सायकल किमती 6 लाख रूपए, जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।