गरियाबंद

अज्ञात हाइवा ने बच्चों को कुचला, एक मौत, एक घायल
16-Jun-2025 12:14 PM
अज्ञात हाइवा ने बच्चों को कुचला, एक मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 16 जून।
नवापारा में बीती रात स्कूटी सवार दो बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा गंभीर हो गया। 

जानकारी के मुताबिक नवापारा के गौरव विधानी और चरण नारवानी रविवार को घूमने के लिए स्कूटी से नवागांव की ओर गए थे। इस बीच रात 10.25 बजे सोनकर लॉज के आगे अज्ञात हाइवा वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में गौरव विधानी की मौके पर ही मौत हो गई। चरण नारवानी घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। 

 

मार्ग पर चल रहे कुछ लोगों ने बच्चों को नवापारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार सुबह बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद नगर में शोक की लहर दौड़ गई। रात करीब 11 बजे आक्रोशित लोगों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। मामले में नवापारा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मर्ग डायरी संबंधित थाने को भेजेगी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। 


अन्य पोस्ट