गरियाबंद

वैश्विक मंच पर भारत के श्रमिक हितों को मजबूती से रखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 जून। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के 113वें श्रम सम्मेलन में भारत के त्रिपक्षीय प्रतिनिधिमंडल ने सक्रिय भूमिका निभाई। एनएफआईटीयू के महासचिव सह एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल के उप रजिस्ट्रार डॉ. विराट जायसवाल ने भारतीय श्रम प्रतिनिधि के रूप में असंगठित क्षेत्र, कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को मजबूती से रखा।
केंद्र की योजनाओं को वैश्विक मंच पर साझा किया
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मजूदर कांग्रेस इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि डॉ. विराट जायसवाल ने भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, ई-श्रम पोर्टल, आयुष्मान भारत, सामाजिक सुरक्षा संहिता, राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन, मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, अटल इनोवेशन मिशन, राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना, श्रम सुविधा पोर्टल और महिला शक्ति केंद्र योजना को वैश्विक मंच पर साझा किया।
2026 में ब्रिक्स ट्रेड यूनियन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत
डॉ. जायसवाल ने सीरिया, तुर्की, मिस्र, कुवैत, मॉरीशस, मालदीव के साथ ही इटली, फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक बातचीत के माध्यम से सांस्कृतिक और श्रम आधारित अनुभवों का आदान-प्रदान किया, जिससे भारत के नवाचारों और श्रम सुधारों की वैश्विक सराहना हुई। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन के नेतृत्व में जिनेवा में आयोजित ब्रिक्स ट्रेड यूनियन बैठक में एनएफआईटीयू के महासचिव डॉ. विराट जायसवाल ने बताया कि भारत वर्ष 2026 में ब्रिक्स ट्रेड यूनियन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस दौरान भारतीय लघु उद्योग परिषद (आईसीएसआई) का प्रतिनिधित्व कर रहे एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ. अनुपम चौकसे ने भारत के लघु उद्योगों में किए जा रहे नवाचार, रोजगार सृजन और श्रम कल्याण पहलों को वैश्विक मंच पर साझा किया।
भारत में बेरोजगारी दर घटी
केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने आईएलओ सम्मेलन के पूर्ण सत्र में कहा कि भारत ने रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। वर्ष 2017 में 6 प्रतिशत की बेरोजगारी दर घटकर वर्ष 2024 में मात्र 3.2 प्रतिशत रह गई है तथा 7.5 करोड़ से अधिक नए रोजगार सृजित हुए हैं। सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 तथा ई-श्रम पोर्टल की सहायता से सामाजिक सुरक्षा कवरेज अब 64 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है, जिससे 94 करोड़ से अधिक नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की सचिव श्रीमती वंदना गुरुनानी तथा संयुक्त सचिव अजय शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद थे।
देश लौटने पर डॉ. विराट का स्वागत
डॉ. विराट जायसवाल ने उत्कृष्ट आतिथ्य एवं समन्वय के लिए भारत के स्थायी मिशन के प्रमुख महामहिम अरिंदम बागची का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एनएफआईटीयू अब आईएलओ के ‘‘सामाजिक न्याय के लिए वैश्विक गठबंधन’’ का आधिकारिक सदस्य बन गया है, जो महानिदेशक गिल्बर्ट हुंगबो की एक प्रमुख पहल है। एनएफआईटीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक जायसवाल सहित सभी पदाधिकारी इसे संगठन के लिए गौरव का क्षण मानते हैं। डॉ. जायसवाल के देश लौटने पर एनएफआईटीयू दिल्ली राज्य कमेटी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया। छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेंद्र ठाकुर ने जायसवाल को ढेर सारी बधाई दी है।