गरियाबंद

भाजपा का हितग्राही जन चौपाल कार्यक्रम जारी
19-Jun-2025 4:19 PM
भाजपा का हितग्राही जन चौपाल कार्यक्रम जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 19 जून। समीपस्थ ग्राम पंचायत बुड़ेनी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 जून को बूथ क्रं 201 में हितग्राही जनचौपल भ्रमण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से जन सम्पर्क कर फीडबैक लिया गया।

 इस अवसर पर हितग्राही जनचौपाल प्रभारी ह्रदय राम साहू,सह प्रभारी शंकर साहू,सरपंच खेमु साहू, उपसरपंच बिंदा निषाद,बूथ अध्यक्ष रमेश देवागन,युवा मोर्चा अध्यक्ष दुर्गेश साहू,सनत जोशी,कमलेश निषाद,पंच संजय देवांगन,भुवन साहू,गोवर्धन यादव,नेहरु देवांगन,अंजू जोशी, भारती निषाद सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट