गरियाबंद

बढ़ रही अपराधिक घटनाएं, शहरवासियों ने एसडीएम व सीएसपी से की शिकायत
19-Jun-2025 6:27 PM
बढ़ रही अपराधिक घटनाएं, शहरवासियों ने एसडीएम व सीएसपी से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 जून। नगर में विभिन्न व्यापारिक संगठन, समाज प्रमुखों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, नवा रायपुर सीएसपी कर्ण कुमार उइके विशेष रूप से मौजूद थे।

बैठक में शहरवासियों ने शहर के अंदर रेत परिवहन पर रोक लगाने और कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने की मांग की। लोगों ने कहा कि शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके अलावा कन्या स्कूल के पास आसामाजिक तत्वों को डेरा, ट्रैफिक व्यवस्था, अवैध कब्जा, निराश्रित पशुओं की समस्या, पार्किंग व्यवस्था, अवैध शराब, नशीली टैबलेट की बिक्री, गांजा बिक्री, बाहरी व्यक्तियों की पहचान के साथ अनेक समस्याओं से अवगत कराया।

नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने कहा कि पुलिस के सामने कुछ बदमाशों ने उनके साथ बदसलूकी की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही कोई प्रतिक्रिया दी गई। पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने कहा कि आज शहर में पुलिस का डर खत्म हो गया है। आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। गुंडागर्दी और दबंगई खुलेआम देखने को मिल रही है। यातायात व्यवस्था बदहाल है।

नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की नाकामियों के कारण आज शहर में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। गुंडे-बदमाश पुलिस के सामने खुलेआम अपराध कर रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि पुलिस को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करनी चाहिए, ताकि अवैध गांजा और शराब तस्करों को पकड़ा जा सके। शहर में रेत के वाहनों पर प्रतिबंध को लेकर उन्होंने कहा कि शहर के सोमवारी बाजार के प्रवेश द्वार पर नागरिक बैरिकेड्स लगाने को तैयार हैं, जिसके लिए उन्होंने प्रशासन से अनुमति मांगी।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, राजा चावला ने अधिकारियों से कहा कि शहर में पुलिस व्यवस्था इस हद तक बिगड़ चुकी है कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो गया है।

शहर में सुबह से देर रात तक खुलेआम शराब बिक रही है। पुलिस की आंखों के सामने शराब, नशीली गोलियां, गांजा बिक रहा है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

सभी समस्याएं सुनने के बाद एसडीएम रवि सिंह और सीएसपी कर्ण उइके ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसडीएम रवि सिंह ने नगरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन अवश्य कार्यवाही करेगा। उन्होंने समस्याओं पर भी शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। सीएसपी कर्ण कुमार उइके ने कहा कि पुलिस को लेकर जो भी शिकायतें हैं, वे उच्च अधिकारियों अवगत कराएंगे। उन्होंने अवैध शराब बिक्री, गांजा, नशीली टेबलेट पर भी शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में व्यापारियों, समाज प्रमुखों, पत्रकारों आदि ने भी नगर की समस्याओं से अवगत कराया।


अन्य पोस्ट