गरियाबंद

नवापारा राजिम, 17 जून। गोबरा बस्ती में कबीर जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समेन्द्र साहेब, कृपा शरण,सुमन,अनिल,लखन,रमेश, मनी, अमन,सुंदर, सोनू,अमृत साध्वी, संपूर्णा,दीपेंद्र साहेब जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भजन कार्यक्रम सूरज टेलर के टीम के द्वारा रखा गया। सफल बनाने के लिए चंदन साहू, रितिक साहू,रूपेश साहू,किशन साहू कमलेश साहू,टिकेश्वर साहू,सोनू साहू, ठगेश्वर साहू की मुख्यभूमिका रही के अलावा ग्रामवासी एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही जिसमें मानिक राम साहू,मकसूदन राम साहू,डॉ सियाराम साहू,डॉ रमेश कुमार सोनसायटी,एस आर सोन,नरेंद्र साहू,पार्षद रवि साहू,गुरु शरण साहू,खियाराम साहू, सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।
संतों ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि सद्कर्म ही जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। सूरज साहू ने कहा कि अच्छे लोगों की संगती से स्वत: व्यवहार में परिवर्तन हो जाता है।
कार्यक्रम का संचालन समेन्द्र साहब ने किया एवं चंदन साहू ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।