गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 जून। नगर के त्रिमूर्ति भवन में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे समर कैंप का समापन गत दिवस नगर पालिका अध्यक्षा ओमकुमारी साहू की आतिथ्य में संपन्न हुआ।
ब्रह्माकुमारीज़ के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप में बच्चों को विभिन्न विषय और क्षेत्रों के बारे में अहमजानकारियां दी गईं। बुधवार को समापन अवसर पर वक्ताओं ने समर कैंप को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। इस दौरान 120 प्रशिक्षु विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नवापारा नगर पालिका अध्यक्षा ओमकुमारी साहू, ललिता अग्रवाल प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोंडा , सेवानिवृत प्राचार्य प्रफुल्ल दुबे, नीलकंठ साहू, एवं वार्ड पार्षद लोमेश्वरी साहू अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे। नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का न केवल सर्वांगीण विकास होता है बल्कि वे अपने परिवार, समाज एवं राष्ट्र के प्रति भी सजग एवं समर्पित रहना सीखते हैं।
ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की संचालिका राजयोगिनी पुष्पा दीदी ने शुभभावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को नैतिक मूल्यों के आधार पर अपने परिवार,समाज और देश को नई दिशा देनी है और उन्हें ऊंचाइयों तक ले जाना है। इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक एवं अध्यापक बीके बिसाहू भाई एवं सेवक राम भाई द्वारा बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के बारे में ज्ञान दिया गया। गणित, कला, नृत्य, शारीरिक व्यायाम के साथ ब्रह्माकुमारी दीदीयो ने अमूल्य शब्दों से बच्चों को अध्यात्म के साथ जोड़ते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी गई। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अपनी योग्यता को प्रस्तुत किया। समापन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ के सदस्यों ने भरपूर सहयोग देते हुए बच्चों को पुरस्कार देकर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा समर कैंप लगाकर संस्था ने एक नई मिसाल कायम की, जिसने बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी प्रिया दीदी, ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी ने समस्त अतिथियों का ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मानित किए।