गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 जून। नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात दो युवक अस्पताल पहुंचे और कर्मचारी के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ कुलदीपक चंद्राकर 13 जून की रात को नाइट ड्यूटी पर था। बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े दस बजे कुणाल गोस्वामी और उसका भाई करण गोस्वामी इलाज के लिए अस्पताल आए थे। शराब पीये थे। इस दौरान दोनों भाइयों ने वार्ड बॉय के साथ बदसलूकी की और गाली गलौज किया। फिर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे। वार्ड बॉय कुलदीपक के गले, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वार्ड बॉय ने अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. तेजेंद्र साहू को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने नवापारा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपी कुणाल और करण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
इस बीच, शनिवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ ने घटना के विरोध एवं पुलिस ड्यूटी की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि रात में अस्पताल में एक पुलिसकर्मी तैनात किया जाए। मामले की जानकारी मिलने पर जीवनदीप समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा,संजय साहू,नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी साहू,लीलाराम साहू,पार्षद प्रतिनिधि धीरज साहू,बाबी चावला, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसैय्या मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी तैनात करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।