गरियाबंद

रेत का अवैध उत्खनन रोकने व सोसायटी में खाद की कमी को दूर करने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
17-Jun-2025 4:13 PM
रेत का अवैध उत्खनन रोकने व सोसायटी में खाद की कमी को दूर करने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेसियों ने कहा- किसानों को नहीं मिल रही खाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 17 जून। नवापारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में दो गंभीर मुद्दों पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें पहली समस्या रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने की है और दूसरी समस्या सोसायटी में किसानों को हो रही खाद की कमी है, जिसके समाधान की मांग की गई है।

नवापारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा और नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने बताया कि क्षेत्र में खरीफ फसल की तैयारी जोर पकडऩे लगी है। किसान अब खेतों में पहुंचकर जुताई और धान की बुआई की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के किसानों को खाद के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर सहकारी समितियों में खाद की कमी है, वहीं दूसरी ओर खाद-बीज की दुकानों में किसानों को खाद देने की जगह कीटनाशक और अन्य अनावश्यक उत्पाद भी दबाव बनाकर बेचे जा रहे हैं।

 

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाएं

ब्लॉक कांग्रेस ने अपने दूसरे ज्ञापन में क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी-नालों से रेत उत्खनन एवं परिवहन पर रोक है। यह प्रतिबंध मानसून के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लगाया गया है। इसके बावजूद क्षेत्र में कई स्थानों पर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। यह पूरी तरह से प्रशासनिक लापरवाही है। प्रशासन अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर रोक नहीं लगा पा रहा है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सोनकर जी ने आश्वासन दिया कि इन दोनों मुद्दों पर तत्काल ध्यान देकर उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती संध्या राव, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, पार्षद राम रतन निषाद, अजय साहू, अर्जुन साहू, रामकुमार शर्मा, तरुण कंसारी, हेमंत साहनी, टिकेश्वर गिलहरे आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट