गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 19 जून। अभनपुर इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।
कल सुबह करीब 9 बजे ग्राम खोरपा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी चालक गिर गया और ट्रक के पहिए से कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और मृतक की पहचान मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी करण कुमार धीवर (70 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया। चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।