गरियाबंद

नपा.उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने किया पुराने इंटेकवेल का निरीक्षण
18-Jun-2025 3:01 PM
नपा.उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने किया पुराने इंटेकवेल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 18 जून। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने बगदेहिपारा वार्ड 19 स्थित पुराने इंटेकवेल का निरीक्षण कर उसे पुन: चालू कर पानी सप्लाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

ज्ञात हो कि राजिम कुंभ मेले के बाद से नदी में गंदगी होने के कारण लगभग 4 माह से पुराने इंटेकवेल से पानी सप्लाई बंद कर दिया गया था। जिसके कारण नवापारा के वार्ड 15 घटोरिया पारा सहित कुछ वार्डों में पानी सप्लाई सुचारू रूप से नही हो पा रहा था। नगर पालिका उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने लोगो की समस्या को ध्यान रखते हुए सभापति सहदेव कंसारी,जग्गू यादव,पार्षद नम्मू ध्रुव सहित कर्मचारियों के साथ पुराने इंटेकवेल का निरीक्षण किया और स्थल की आवश्यक सफाई कर पानी सप्लाई पुन: चालू करने को निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट