गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 16 जून। अभनपुर विकासखंड के ग्राम गोतियारडीह के सरपंच एवं ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश ढीढ़ी को सर्वसम्मति से रायपुर जिला सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया है। उनके अध्यक्ष बनने से न सिर्फ उनके समर्थकों और शुभचिंतकों में बल्कि सतनामी समाज में भी उत्साह का माहौल है। अध्यक्ष बनने के बाद मुकेश ढीढ़ी ने सभी सरपंचों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वे सरपंचों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए हमेशा उनके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
आपको बता दें कि मुकेश ढीढ़ी वर्तमान में रायपुर जिला खनिज न्यास समिति के सदस्य भी हैं। रविवार को सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति अन्नू तारक ने ढीढ़ी का अभनपुर रेस्ट हाउस में माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें रजिस्टर सौंपकर कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों की लंबी कतार लगी रही।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू, हेमकुमार मार्कण्डेय, भरत बैंस, खेमराज कोसले, महेंद्र खुटियारे (जनपद सदस्य), राजू बारले, हिमांशु खरे, कमल तारक, राजा राय, अंकेश बजाज, नेतराम साहू, तुलाराम साहू, मन्नू साहू, बुद्धेश्वर साहू, राजेंद्र अनेश्वरी, राजेश जोशी, आदि लोग शामिल थे। ढीढी के अध्यक्ष बनने से सरपंच संघ को मजबूत नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।