गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 जून। खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव शुक्रवार को नवापारा स्थित स्टेट वेयर हाउस के गोदाम पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चावल की गुणवत्ता और स्टॉक की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न चावल के बोरे से सैंपल एकत्र कर दिखाया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीवास्तव ने अव्यवस्था देखकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
बता दें कि सरकार ने प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारियों को माह जून से अगस्त तक तीन माह का एकमुश्त चावल दिया जा रहा है, लेकिन नवापारा नगर के कुछ राशन दुकानों में खराब और कीड़ा लगा चावल बांटा गया था। जिससे लोगों में आक्रोश फ़ैल गया था। लोगों ने इसकी शिकायत की थी। मामला प्रकाश में आते ही नवापारा नपा की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव अपने पार्षद साथियों के साथ राशन दुकानों का निरीक्षण करने पहुंचीं थी। इस दौरान दो राशन दुकानों में 1600 बोरी से अधिक खराब और कीड़ा लगा चावल मिला था।
‘छत्तीसगढ़’ ने इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशन के बाद हडक़ंप मच गया। उसी दिन राज्य गृह भंडार निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल जांच समिति का आदेश जारी किया जिसमें नोडल अधिकारी बीएल अग्रवाल, तकनीकी सहायक रचना वर्मा को जांच टीम बनाकर भेजा गया और उन्होंने स्वयं गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया। दूसरी ओर नॉन की डीएम हेलेन तिग्गा, गुणवत्ता निरीक्षक अमित चंद्राकर, राजू सोनी, सहायक खाद्य अधिकारी अभनपुर पवित्रा अहिरवार, खाद्य निरीक्षक श्रद्धा चौहान भी निरीक्षण के लिए राशन दुकानों पर पहुंची।
गोदाम में मिला खराब चावल
निरीक्षण के दौरान राशन दुकानों से सैंपत्र एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया। वहीं दोपहर बाद राज्य वेयरहाउस कार्पोरेशन के चेयरमैन चंदूलाल साहू ने गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम में काफी मात्रा में खराब चावल और बड़ी संख्या में कीड़े पाए जाने पर चेयरमैन श्री साहू ने जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार लगाई और उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने अधिकारियों से व्यवस्था दुरुस्त करने, खराब चावल वापस करने और साफ चावल देने तथा जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इधर शुक्रवार को नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव शुक्रवार को वेयर हाउस के गोदाम पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य अधिकारियों ने कई बोरियों के सैंपल भी अध्यक्ष को दिखाया गया। मजे की बात यह रही कि जिस स्टॉक में खराब चावल रखा गया था। उसका सैंपल नॉन अध्यक्ष को नहीं दिखाया गया। मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सैंपल दिखाने दबाव डाला, तो अधिकारियों ने चावल को फैब्रिकेशन के रखे जाने बात कहकर पल्ला झाड़ दिया गया।
निरीक्षण के दौरान नॉन अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने गोदाम के रखरखाव, रंग-रोगन और आसपास फैली गंदगी देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गोदाम की अच्छी तरह से रंग रोगन किया जाएगा। चावल के रख रखाव हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करें और आसपास फैले गंदगी को साफ करें। उन्होंने दोबार गोदाम पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कही।
नॉन अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चावल गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी। निरीक्षण के दौरान चावल के सैंपल लिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ चावल खराब पाई गई है। जिसकी जांच की जाएगी। जांच में रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि जांच में दुकान संचालक भी दोषी पाया जाता है, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। कहा कि उपभोक्ता को साफ चावल और गुणवत्ता युक्त चावल मिले यह सरकार की प्राथमिकता है।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, भाजपा नेता अशोक गंगवाल, नपा सभापति सचिन सचदेव, पार्षद रामरतन निषाद, सौरभ जैन, धीरज साहू, मुकुंद मेश्राम, नॉन की डीएम हेलेन तिग्गा, गुणवत्ता निरीक्षक अमित चंद्राकर, राजू सोन, खाद्य अधिकारी अभनपुर पवित्रा अहिरवार, खाद्य अधिकारी, गोदाम प्रभारी प्रवीण सिंह आदि मौजूद थे।