गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 जून। गरियाबंद में जनपद पंचायत के सभी कर्मचारी सोमवार को सीईओ अहमद जाफरी को हटाने की मांग को लेकर धरना मेें बैठे है।
जनपद पंचायत परिसर के सामने ही सभी कर्मचारिओं ने जाफरी हटाओ के नारे का मोर्चा खोल दिया है और जनपद पंचायत के कर्मचारियों का कहना है कि सीईओ अहमद जाफरी से हम लम्बे समय से परेशान है, उनके रवैये से यहां के सभी कर्मचारीगण त्रस्त हो चुके है, हमने इस मामले पर गरियाबदं कलेक्टर को शिकायत भी किया है पर किसी प्रकार की करवाई नहीं हुई और इस वजह से हम धरने पर बैठे है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान मौजूद गरियाबंद जनपद पंचायत के सचिव अनुज ठाकुर ने ‘छत्तीसगढ़’ बात करते हुए कहा कि सीईओ अहमद जाफरी लम्बे समय से छूटी में थे। अब उनकी छुट्टी खत्म होने वाली है और वो फिर से वापस ऑफिस आने वाले है, जो कि उनकी वापसी से कोई यहाँ के कर्मचारीगण खुश नहीं है और हम चाहते है कि सीईओ अहमद जाफरी को गरियाबंद जनपद पंचायत से हटाकर उनकी जगह किसी और को भेजा जाए।
इस मामले पर गरियाबंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष सोमन ध्रुव व उपाध्यक्ष लेखराम साहू ने बताया कि सीईओ अहमद जाफरी से यहां के सभी कर्मचारी परेशान है और उनके ऑफिस आने से सभी कर्मचारी न खुश दिखाई दे रहे है। हम चाहते है कि जल्द से जल्द गरियाबंद जनपद पंचायत के कर्मचारियों की मांग पूर्ण हो और वहीं जब मांग पूरी न हो तो धरने पर बैठे कर्मचारियों के आगे की हड़ताल की रणनीतियों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है।