‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 मई। मकानों में चोरी करने वाले गिरोह को बिलाईगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से लगभग 12 लाख के सोने-चांदी के जेवर एवं घटना में इस्तेमाल किये गये एक टोयेटा कार क्रमांक सीजी 04 क्यू एफ 4618 किमती 12 लाख रूपये कुल किमती 24 लाख रूपये को जब्त कि या गया ।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी शांति लाल साहू डुरूमगढ़ ने एक अप्रैल को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि- एक लाख 80 हजार रूपये बेटी के विवाह हेतु बैंक से निकाला था। जिसमें से 10 हजार रूपये को घर की मरम्मत में खर्च किया था। शेष बचत 1 लाख 70 हजार रूपये एवं सोने चांदी के आभूषणों को दो अलग-अलग पेटी में ताला लगाकर रखा था। 31 मार्च को 9 बजे सहपरिवार खाना खाकर सो गये थे सुबह 5 बजे उठकर देखा तो उक्त कमरा का दरवाजा खुला था। कमरा अंदर जाकर देखा तो कमरा अंदर पेटी नहीं था , पेटी में रखे 1 लाख 70 हजार रूपये तथा सोना चांदी के जेवरात कुल 2 लाख 40 हजार रू. को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल के नजदीक से दो अलग अलग खेत से चोरी के सामान को निकाल कर फेंके गये पेटी को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी, 25 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बिलाईगढ़ क्षेत्रांतर्गत चोरी करने वाला गिरोह टुण्डरी से सरहदी क्षेत्र गिधौरी तरफ किसी बड़ी चोरी को अंजाम देने के प्रयास में घूम रहा है।
सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के ग्राम गिधौरी के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर 7 लोग छिपने लगे , जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ में अपना नाम आनंद अहिरवार, सूरजभान पारधी , संजय कुमार पारधी, अमर सिंह पारधी, मन्नू लाल पारधी, हेमलाल पारधी, सोनू अहिरवार बताये हैं। जिनसे पूछताछ करने पर थाना बिलाईगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुरूमगढ़ एवं थाना भटगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम चुरेला में चोरी करना कबूल किया ।
चोरी का मशरूका खरीदने वाले आरोपी महावीर जैन को हार्ट पेशेंट होने से व माननीय न्यायालय अर्नेश कुमार के नियमों का पालन करते हुए नोटिस दे कर छोड़ा गया है एवं अन्य आरोपियों को 26 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।