सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़, 29 मई। नगर के माने हुए जनसंघी गोपाल जी मठ के पूर्व अध्यक्ष, पंडरीया धर्मशाला के संचालक अध्यक्ष, पूर्व पार्षद स्व. नकछेड़ प्रसाद केशरवानी के वार्षिक श्राद्ध पर अलका ज्वेलर्स और पूजा ज्वेलर्स के संचालक देवेंद्र केसरवानी के परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे शामिल होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने सभी के लिए मंगल कामना की और श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर पुण्य के भागी बने ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय के साथ में कैलाश नायक जिला पंचायत सभापति , डॉ. हरिहर जायसवाल जिला सभापति , अजेश अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ , विकास मोनू थवाईत , दुर्गेश केसरवानी, वेदराम जागड़े , मनीष नायक, तरुण अग्रवाल , पुनीत चौहान , देवेंद्र नाथ नंदे , दीपक तिवारी ,शर्मा जी ,जय बानी भागवत कथा का श्रवण करने पहुंचे।