सारंगढ़-बिलाईगढ़

शा.राशि जमा नहीं करने वाले ग्रापं सचिव को जेल
31-May-2025 7:42 PM
शा.राशि जमा नहीं करने वाले ग्रापं सचिव को जेल

सारंगढ़, 31 मई। एसडीएम ने शासकीय राशि को जमा नहीं करने वाले पंचायत सचिव को जेल भेज दिया। आरोप है कि  आलोक थवाईत जब भंवरपुर पंचायत के ग्रापं सचिव थे, तब निर्माण कार्य नहीं करवा कर राशि आहरण किया था । जिसके कारण से 16 अप्रैल 2024 को अंतिम आदेश पारितकर एसडीएम सारंगढ़ ने 11.95 लाख रुपए को जपं में जमा करने का आदेश प्रसारित किया था, किंतु आज तक ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद एसडीएम  प्रखर चंद्राकर ने आलोक थवाईत पंचायत सचिव को 1 माह के लिए जेल भेज दिया। आलोक थवाईत वर्तमान में बरभांठा अ में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है।


अन्य पोस्ट