सारंगढ़-बिलाईगढ़

चिरायु योजना, विशेष शिविर का आयोजन
27-May-2025 4:37 PM
चिरायु योजना, विशेष   शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 26 मई। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफआर निराला के मार्ग दर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना द्वारा शा. स्कूलों व आंगन वाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चे जो विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे, उनके लिए बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से सारंगढ़ में विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।  इस चिरायु योजना अंतर्गत शा. स्कूलों एवं आंगनवाड़ी में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाता है तथा विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रसित, कुपोषण युक्त बच्चे , विभिन्न विकृतियों व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीडि़त बच्चों को उच्च संस्थानों में जांच एवं उपचार हेतु रिफर कर उन्हें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाता है ।

 

जिले में कार्यरत 7 चिरायु टीम द्वारा अपने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विभिन्न गंभीर जन्मजात हृदय रोग, हड्डी संबंधी रोग, आंख संबंधी रोग,नाक कान गला संबंधी रोग,शिशु संबंधी रोग,एवं अन्य समस्याओं वाले बच्चों को चिन्हांकित किया गया था । इस शिविर में इन चिन्हांकित बच्चों को बुलाकर इनकी जांच की गई । जिनमें 41बच्चों में गंभीर जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि हुई । ये बच्चे  अत्यंत गरीब परिवारों से आते हैं जो उच्च संस्थान में जाकर अपना उपचार करा पाने में असमर्थ होते हैं । जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों में कमजोरी, थकान, विकास में देरी, पढाई में कमजोर होना आदि समस्याएं देखी जाती हैं। अत: इन्हें त्वरित इलाज की आवश्यकता होती है

अत: शिविर में इन बच्चों को बीमारी की गंभीरता से अवगत कराया गया एवं उपचार की सलाह दी गई। जल्द ही इन बच्चों को चिरायु योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा इस शिविर में हड्डी संबंधी समस्या के 9 बच्चे, आंख में समस्या के 2 बच्चे,नाक कान गला संबंधी समस्या के 6 बच्चे,दंत संबंधी समस्या के 20 बच्चे, शिशु रोग संबंधी 5 बच्चे, फिजियोथैरेपी की आवश्यकता वाले 3 बच्चे एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चे लाभान्वित हुए।


अन्य पोस्ट