सारंगढ़-बिलाईगढ़

महुआ- देशी शराब संग 2 आरोपी गिरप्तार
02-Jun-2025 2:44 PM
महुआ- देशी शराब संग 2 आरोपी गिरप्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जून। सारंगढ़ पुलिस ने 21 लीटर महुआ और देशी शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार 30 मई को मुखबिर से सूचना मिलाी कि ग्राम साराडीह में एक व्यक्ति घर आंगन में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने साराडीह जाकर घेराबंदी कर रेड कर रंजित टाण्डे साराडीह के कब्जे से महुआ शराब 9.550 लीटर, देशी प्लेन शराब 3.900 लीटर बियर कुल किमती 2360 रूपये को जब्त किया। आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

एक अन्य मामले में 30 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टिमरलगा तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध देशी प्लेन शराब ब्रिकी कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल टिमरलगा तालाब के पास जाकर घेराबंदी कर रेड कर युवराज पटेल गुडेली के कब्जे से शराब 7.200 लीटर कीमती- 3200 रु.  जब्त किया। आरोपी को   गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट